दोस्तों क्या आपको पता है Paytm से Money Transfer कैसे करते हैं यदि नहीं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें जिसमें हम बात करने वाले हैं Paytm se Paise Kaise Transfer kare जिसको हर एक पेटीएम उपभोक्ता जानना बेहद जरुरी है।
पेटीएम से Money Transfer करना बहुत आसान है कोई भी व्यक्ति पेटीएम का इस्तेमाल करके पैसा लेनदेन कर सकते हैं लेकिन एक भी गलती से आपके पैसा किसी और के बैंक अकाउंट में जा सकता है।
आजकल सभी के पास पेटीएम के अकाउंट है जिसके मदद से आप देश की किसी भी जगह में पैसे भेज सकते हैं। आइये जानते हैं Paytm से आप किस तरह बड़ी आसानी से किसी और के खाते तक पैसा भेज सकते हैं।
Paytm Se Paise Kaise Transfer Kare / Paytm से Money Transfer कैसे करे
Table of Contents
चलिए एक एक करके जानते हैं किस तरह मनी ट्रांसफर कर पाएंगे। उससे पहले हम यह सुनिश्चित करते हैं की आपके पास Paytm Account और आप उसी का इस्तेमाल करके पैसा भेजना चाहते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Paytm अकाउंट को लॉगिन करें अपने नंबर या ईमेल और पासवर्ड डाल कर।
- अब आप paytm एप्लीकेशन की होमपेज में चले जायेंगे।
- पेटीएम में Money Transfer करने के लिए आपके सामने बहुत सारा ऑप्शन आ जायेगा।
- आप किसी एक ऑप्शन के मदद से सफलता पुर्बक पैसा भेज सकते हैं अभी हम वह सारे तरीके को एक एक करके बताएंगे।
- हम आपको जितने भी सारे Paytm से Money Transfer करने का तरीके बताएंगे उससे भुगतान से पहले आप भेजने वाले नाम को जरूर Verify करें उसके बाद पेमेंट करें।
1. Scan & Pay के जरिये पैसे कैसे भेजें
आप किस भी दुकान या शॉपिंग मॉल में देखे होंगे Paytm का मर्चेंट कोड लगा होता है जिसको आप स्कैन करके जितने अमाउंट का बिल है उसको भर सकते हैं। अगर आप किसी और व्यक्ति को Scan & Pay के जरिये पैसा भेजना चाहते हैं तो सबसे पहले आप उनको उनका QR Code भेजने के लिए बोले।
और जब वह आपको उनके Merchant Code भेज देते हैं, आप उसको पेटीएम के जरिये स्कैन करके उनको पैसा भेज सकते हैं। लेकिन सबसे पहले स्कैन करने के बाद उनका नाम verify करें उसके बाद पेमेंट करें।
2. Bank A/C Details की मदद से पैसा भेजें
बैंक अकाउंट की डिटेल्स जैसे की Account Holder Name, Account Number, IFSC Code, Branch Name आदि का इस्तेमाल करके किसी के भी बैंक अकाउंट में पैसा जमा कर सकते हैं।
सबसे पहले मनी ट्रांसफर में जाकर To Bank A/c की ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद आपको उनका कौनसा बैंक है उसको Select करें अब आप उनका सभी details को एक एक करके सही से भरें। उसके बाद आप उनको सफलते पुर्बक Money transfer कर सकते हैं।
3. UPI ID के जरिये मनी ट्रांसफर करें
सबसे जो आसान तरीका है पेटीएम से पैसा भेजने के लिए वह है UPI के जरिये। जिसको हर कोई आसानी से सिख सकता है। इसमें आपको सिर्फ उनका UPI ID की जरुरत पड़ता है जिसके बाद आप उनको पैसा भेज पते हैं।
सबसे पहले वही Money Transfer की सेक्शन में जाकर To UPI ID पर क्लिक करना है अब आप जिनको पैसा भेजना चाहते हैं उनका UPI ID डालें और verify के लिए उनका नाम(Banking name) भी सुनिश्चित करें। और उसके बाद भुगतान करें।
4. Mobile Number से पैसा भेजें
पेटीएम से मनी ट्रांसफर के लिए आप मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते है। जिसके जरिये आप सीधे उनके बैंक अकाउंट को पैसा भेज सकते हैं।
इसमें आपको वही मोबाइल नंबर इस्तेमाल करना जो Paytm upi के साथ जुड़ा हुआ है। अगर आप जानना चाहते हैं इस नंबर पर आपका कौनसा बैंक खाता लिंक है उसके लिए आप Paytm की मनी ट्रांसफर की सेक्शन पर जाकर To Mobile पर क्लिक करना है।
अब आप मोबाइल नंबर डालें अगर उस मोबाइल नंबर से कोई बैंक खाता लिंक है तो उनका नाम और कौनसा बैंक खाते के साथ वह नंबर लिंक है वह आ जायेगा। अब आप उसके जरिये भुगतान कर सकते हैं।
निष्कर्ष,
दोस्तों मुझे यकीन है आपको यह वाला आर्टिकल पसदं आया होगा जिससे आप बड़ी आसानी से किसी भी अकाउंट को Paytm के जरिये पैसा भेज सकते हैं। अगर आप किसी और तरीके से Money transfer करना चाहते हैं तो हमारे साथ जरूर शेयर करें।
अगर आपका और कोई सवाल है Paytm से Money Transfer कैसे करे इसको लेकर तो जरूर कमेंट के जरिये बताएं हम आपका जरूर मदद करेंगे। धन्यवाद।