दोस्तों आज हम एक SBI(State Bank of India) की नया update के ऊपर बता करेंगे। अगर जानना चाहते हैं वह Latest update क्या है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए जिससे आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।
अगर आपका SBI बैंक में अकाउंट है तो यह जानकारी आपको जरूर जानना चाहिए क्योंकि अब से ATM से पैसा निकालने के लिए आपको Otp(One time password) की जरूरत पड़ेगी। इस पदखेप से कोई भी अनजान व्यक्ति आपके खाते से एक भी रुपया नहीं ले सकते हैं।
चलिए अभी बात करते हैं यह सर्विस एसबीआई कब शुरू कर रहा है इससे क्या फायदा मिलेगा उपभोक्ताओं को। यह अपडेट आप SBI की ट्विटर हैंडल पर जाकर सुनिश्चित कर सकते हैं। एसबीआई ने खुद बताई है कि 18 सितंबर से Otp based Cash Withdrawal प्रोसेस लागू होगा सभी एसबीआई ATM पर।
SBI की Latest update क्या है:-
Table of Contents
दोस्तों हम अभी जो अपडेट के बारे में बताने जा रहे हैं उसको ध्यान से पढ़िए। देखिए पहले होता क्या था एटीएम से Cash Withdrawal के लिए आपको जितना पैसा चाहिए वह amount डालना पड़ रहा था उसके बाद Atm पिन डाल कर पैसा निकल लेते थे।
लेकिन अभी अगर आप एटीएम से पैसा निकालने के लिए जाओगे तो सबसे पहले आपको अमाउंट डालना पड़ेगा उसके बाद एटीएम पिन दर्ज करना पड़ेगा उसके बाद भी आप कैश withdrawal के नहीं कर सकते हैं क्योंकि आपको आपकी रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा तभी के जाकर आप सफलतापूर्वक पैसा निकाल मतलब Cash Withdrawal कर सकते हैं।
अनऑथराइज्ड ट्रांजेक्शंस रोकने के लिए SBI ने Otp based cash withdrawal प्रक्रिया निकाला है। जो सबिधा हर समय उपलब्ध रहेगा उपभोक्ताओं के लिए मतलब 24×7।
Otp based Cash Withdrawal क्या है :-
कब से शुरू हो रहा है SBI की यह सर्विस:-
एसबीआई ने उसका ट्विटर पेज पर बताया है कि यह सुविधा 18 सितंबर 2020 से शुरू हो रहा है। और देश भर में जितने भी एसबीआई ATM (🏧) है सभी में ये सुविधा उपलब्ध करा दिया जाएगा। और एटीएम Fraud को सामने रख कर एसबीआई ने इस तरह पदखेप लिया है। जिससे हर किसी का पैसा सुरक्षित रह सकता है।
Transaction limit कितना रखा गया है:-
अभी बहत लोगों के दिमाग में यह सवाल जरूर आ रहा होगा की कितने ट्रसैक्शन पर आपको इसका फायदा देखने मिलेगा। जब आप 10000 रुपए या उससे ज्यादा अमाउंट की कैश विथड्रावल करना चाहते हो तब जाकर आप one time password के जरिए पैसा निकासी कर सकते हो। तो इसका सीधा मतलब है अगर 10000 से ज्यादा कैश विथड्रावल करोगे तो आपको ओटीपी जरूरत पड़ेगा।
24×7 ऑपरेशन :-
अब किसी के साथ नहीं होगी धोखाधड़ी:-
निष्कर्ष,
दिन भर दिन Cyber crime बढ़ने लगा है इसीलिए State Bank of India ने यह निर्णय लिया है। इसके मदद से आप आपकी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की ओटीपी के जरिए पैसा withdrawal कर सकत हो। जिसको हम Otp based Cash Withdrawal के नाम से जानते हैं।
लेकिन यह सारे बेनिफ्ट्स आपको सिर्फ एसबीआई की एटीएम पर देखने को मिलेगा ना की और किसी बैंक एटीएम पर। अगर आपके दिमाग में और कुछ सवाल है तो जरूर कमेंट के जरिए बताइए।