क्या आप अपने बिज़नेस को ग्रो करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद जरुरी होने वाला है क्यूंकि इसमें हम आपको New Business Tips in Hindi के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको हर कोई बिजनेसमैन जानना चाहिए।
दोस्तों यदि आप अपने बिज़नेस को स्केल करने के बारे में सोच रहे हैं तो Latest Business Tips in Hindi को एक बार जरूर पढ़ें इसमें हम पुरे 12 तरीके के उपर चर्चा करने वाले हैं और 5 नंबर काफी महत्वपूर्ण है एक नए बिज़नेस के लिए।
आजकल ढेरों ब्यबसाय चलने से पहले ही बंद हो जाता है क्यूंकि उनको बुसिनेस को ग्रो कैसे करे और बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करें उसके बारे में उसको सही जानकारी नहीं होता है जिससे उनको काफी नुकशान सहना पड़ता है।
किसी भी धंदे को बढ़ाने के लिए आपको यह 12 बिज़नेस टिप्स को जरूर पढ़ना चाहिए जिससे आपको काफी बिज़नेस के बारे में सिखने को मिल सकता है।
New Business Tips in Hindi : 12 नई बिज़नेस टिप्स इन हिंदी
Table of Contents
- बिज़नेस की Brand Awareness करें
- अपना Social Presence सही रखें
- बिज़नेस के लिए सही प्लानिंग करें
- बिज़नेस की वेबसाइट या एप्लीकेशन जरूर बनायें
- ऑनलाइन मार्केटिंग के उपर फोकस करें
- मार्किट रिसर्च करें
- अपने Competitor के उपर ध्यान रखें
- अपना USP पर फोकस करे
- ग्राहकों के साथ सही Relationship रखें
- Team को सही ट्रेनिंग दें
- हर तरीके का मार्केटिंग को अपनाएं
- फाइनेंस को ध्यान में रखें
छोटा या बड़ा कोई भी बिज़नेस हो उसको Scale करने के लिए एक बिजनेसमैन को नई बिज़नेस टिप्स के बारे में जानकारी रखना बहुत जरुरी है क्यूंकि उससे वह अपने बिज़नेस को शिखर तक ले जा सकता है। इसीलिए यह आर्टिकल हर Businessman के लिए बहुत फ़ायदेमदं है। इसमें ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन तक हर तरह का जानकारी आप ले सकते हो।
और किस तरीके से एक बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं इसको भी जान सकते यहीं इसलिए यह आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। और दूसरों को भी बताये New Business Tips in Hindi के बारे में।
#1. बिज़नेस की Brand Awareness करें
बहुत सारे बिज़नेस बंद होने का सबसे पहला बजह है Brand Awareness का कमी। जितने भी सारे बड़े बड़े बिज़नेस आप देख रहे हैं वह सब ब्रांड मार्केटिंग के ऊपर ज्यादा काम करते हैं जिससे उनके बिज़नेस को ज्यादा ज्यादा से लोग जानते हैं।
जिससे लोगों का एक Trust बढ़ता है और उससे उनका ब्यबसाय काफी बढ़ता है। आजकल जो दीखता है वही बिकता है। इसीलिए ब्यबसाय शुरू करने के बाद Brand Awareness के उपर ज्यादा फोकस करें।
आप अपना Brand Awareness किसी भी तरीके से कर सकते हैं जैसे की सोशल मीडिया मार्केटिंग से या कोई लोकल इवेंट्स के मदद से या बैनर और पोस्टर के जरिये से जिससे आप ज्यादा ज्यादा से लोगों तक आप पहुंच सकते हैं।
#2. अपना Social Presence सही रखें
अब सोशल मीडिया एक ऐसा तरीका बन गया है जिसके मदद से ब्यबसायी को काफी फायदा मिलता है और काफी कम समय में पॉपुलर भी बन सकते हैं। हमेशा सोशल मीडिया प्लेटफार्म के उपर बिज़नेस के बारे में नए नए अपडेट डालें।
सोशल मीडिया में ट्रेंड होने के लिए सही Hashtag का उपयोग करें जिससे आप ज्यादा Reach पा सकते हैं। फेसबुक और इंस्टग्राम में Short Video डालना न भूलें क्यूंकि आजकल शार्ट वीडियो को काफी लोग देखना पसंद कर रहे हैं।
ब्यबसाय के लिए सोशल प्रेसेंस बनाए रखने के लिए नियमित रूप से पोस्ट करें जिससे आपको Potential Customer मिलने का संभाबना बढ़ जाता है।
#3. बिज़नेस के लिए सही प्लानिंग करें
प्रॉपर प्लानिंग के बिना बिज़नेस करना मूर्खता है। जितने भी सारे बिज़नेस आजतक खड़े हैं वह सिर्फ और सिर्फ सही प्लानिंग के बजह से। बिना प्लानिंग से आप ब्यबसाय शुरू कर सकते हैं लेकिन उसको Scale नहीं कर सकते हैं।
सबसे पहले अपना एक Goal तय करें और उसको achieve करने के लिए आपको कितने फाइनेंस के जरुरत पड़ेगा उसका एक रिपोर्ट बनायें। सही प्लानिंग से किया गया बिज़नेस आजतक बंद नहीं हुआ है।
#4. बिज़नेस की वेबसाइट या एप्लीकेशन जरूर बनायें
डिजिटल ज़माने में हर कोई ऑनलाइन प्रोडक्ट या सर्विस को चेक करके खरीदना पसंद कर रहे हैं। इसीलिए आप जो कोई बिज़नेस करने के बारे में सोच रहे हैं उसको ऑनलाइन लाने की कोशिश करें क्यूंकि ऑनलाइन मार्किट का डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा हैं।
आप अपने बिज़नेस के लिए एक सही वेबसाइट या एप्लीकेशन बनायें जिससे आप ऑनलाइन भी लोगों तक पहुंच सकते है। यदि आप New Business Tips in Hindi के बारे में खोज कर रहे हैं तो अपने बिज़नेस को ऑनलाइन लाना एक सही तरीका है 2024 में।
अगर आप चाहे तो हमारे साथ भी बात कर सकते हैं हम आपको Affordable Price में बिज़नेस वेबसाइट बनाकर दे सकते हैं और एप्लीकेशन भी।
#5. ऑनलाइन मार्केटिंग के उपर फोकस करें
ऑनलाइन मार्केटिंग यानि डिजिटल मार्केटिंग के कई फायदे होते हैं जो बिज़नेस को बढ़ाने में मदद करता है और Potential Customer तक बिज़नेस को पहुंचता है। ऑनलाइन मार्केटिंग के मदद से आप लोकल मार्किट और इंटरनेशनल मार्किट को बड़ी आसानी से टारगेट कर सकते हैं।
अगर आप किसी भी बिज़नेस के बारे में सोच रहे हैं तो जरूर ऑनलाइन मार्केटिंग के उपर फोकस करें आप चाहे तो हमारा Digital Marketing Service भी ले सकते हैं वह affordable price के साथ।
ऑनलाइन मार्केटिंग को अपनाने से आपके Brand Develop में बहुत मदद मिलता है। और आप तेजी से ब्यबसाय को ग्रो कर सकते हैं।
#6. मार्किट रिसर्च करें
किसी भी ब्यबसाय करने से पहले मार्किट रिसर्च करना न भूलें क्यूंकि इससे आप उस ब्यबसाय के बारे में ढेर सारे ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं और किस तरीके से आपको बिज़नेस को Scale करना है उसका भी जानकारी मिल जायेगा।
मार्केट रिसर्च करना एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जो Business को उन्नति के रास्ते पर ले जाने में मदद करता है और इससे आप अपने मार्केटिंग स्ट्रैटेजी में सुधार ला सकते है और सही राह पर बिज़नेस को चला सकते हैं।
#7. अपने Competitor के उपर ध्यान रखें
हमेशा अपने Competitor के उपर नज़र रखें जिससे आप उनके काफी कुछ तकनीक को फॉलो कर सकते हैं। जब भी आप ब्यबसाय करने आते हैं सबसे पहले उस फील्ड में कौनसा बिजनेसमैन अच्छा नाम कमाया है उसका ब्यबसाय करने की तकनीक को अपनाएं।
Competitor को analyse करने से आप उसका हर एक मार्केटिंग रणनीति को देख सकते हैं और उससे कुछ बेहतर करने के बारे में सोच पाएंगे। आप उनके वेबसाइट से हर एक डाटा प्राप्त कर सकते हैं वह कौन कौनसे कीवर्ड में टॉप में दिखाई देते हैं और आप क्या Improve करने से उनको beat कर सकते हैं ऐसे बहुत कुछ जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
हमेशा अपने Competitor से कुछ बेहतर करने की कोशिश करें जिससे आप कम दिन में ग्रो कर सकते हैं।
#8. अपना USP पर फोकस करे
हर एक धंदे का कुछ न कुछ USP(Unique Selling Point) होता है जिससे उसका ब्रांड और पॉपुलर होता है ठीक उसी तरह आपको भी अपना कुछ USP के उपर ध्यान देना चाहिए जो की आपका Sale बढ़ा सकता है। और दूसरों से कुछ अलग करने की कोशिश करें।
जितना हो सके बिज़नेस के साथ अपना USP का प्रचार करें जिससे आप ज्यादा से ज्यादा कस्टमर बिज़नेस के साथ जुड़ सकते हैं। Unique Selling Point एक शुरुवाती बिज़नेस को बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा बिकल्प माना जाता है।
#9. ग्राहकों के साथ सही Relationship रखें
एक सफल ब्यबसायी हमेशा अपने ग्राहकों के साथ एक सही रिलेशनशिप रखता है जिससे वह Customer को Retain कर पाता है एक सफल व्यापार के लिए ग्राहकों के साथ सही संबंध रखना बहुत जरुरी है। अगर आपके पास कोई नए कस्टमर आ रहा है तो उनको कुछ Offer दें जिससे वह दुबारा आपसे खरीदारी करना पसंद करेंगे।
हर एक कस्टमर के समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करें और उनसे Feedback के जरिये उनसे Connect हो सकते हैं। जो भी आपसे प्रोडक्ट या सर्विस लेता है वह दूसरों की भी आपके बारे में बताएगा जिससे आपको बहुत बड़ा फायदा मिल सकता है।
#10. Team को सही ट्रेनिंग दें
आखिर में वही बिज़नेस को Success मिलता है जिसने अपने टीम को सही से ट्रेनिंग दिया है, बिना ट्रेनिंग के बिना एक Team build करना मुश्किल है आजकल हर एक ब्यबसायी टीम बनाने से पहले उनके स्किल के उपर उनको ट्रेनिंग provide करते हैं।
एक टीम में जो भी Lead करता है उसको सही ट्रेनिंग देने से वह बाकि लोगों को सही से गाइड कर पाता है जिससे सिर्फ टीम नहीं बल्कि बिज़नेस भी improve होता है और सेल्स को स्केल कर पाता है।
#11. हर तरीके का मार्केटिंग को अपनाएं
एक बिज़नेस को बढ़ाने के लिए नई बिज़नेस टिप्स को जानना बेहद जरुरी है आजकल एक छोटे ब्यबसायी भी अपना धंदा बढ़ाने के लिए वह हर तरह की मार्केटिंग को अपनाता है। आप अगर अपने बिज़नेस को बढ़ाने चाहते हैं तो आपको डिजिटल मार्केटिंग से लेकर ऑफलाइन बैनर मार्केटिंग तक हर एक मार्केटिंग को अपनाना पड़ेगा।
आपको जिस भी प्लेटफार्म में लग रहा है वहां से आपको Potential Customer मिल सकते हैं तो वहां पर अपना मार्केटिंग करना न भूलें। आप सोशल मीडिया मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, वीडियो मार्केटिंग आदि को अपना सकते हैं।
हर एक मार्केटिंग को अपनाएं और जिससे आपको लग रहा है अच्छा रिजल्ट मिल रहा है उसको जारी रखें।
#12. फाइनेंस को ध्यान में रखें
धंदा छोटा हो या बड़ा वह हमेशा अपना फाइनेंस के उपर नज़र रखता है। एक सफल ब्यबसाई हमेशा उसका Financial Planning बनाता है और उसको हर दिन जांच भी करता है। बिज़नेस शुरू करने से पहले अपना फाइनेंस को ध्यान में रखें।
ब्यबसाय के फाइनेंस को संभालने के लिए एक फाइनेंस मैनेजर रख सकते हैं जिससे आपको एक आईडिया हो जायेगा आपको कहां पर कितना इन्वेस्ट करना है और आपको कितने अमाउंट का प्रोडक्शन चाहिए।
निष्कष: New Business Tips in Hindi
दोस्तों मुझे यकीन है आपको यह वाला आर्टिकल पसंद आया होगा जिसमें हम New Business Tips in Hindi के बारे मं पुरे जानकारी के साथ बात किये और बताये गए 12 तरीके में से आपको कौनसा तरीका पसंद आया उसको कमेंट के जरिये जरूर बताएं।
यदि आपका और कोई सवाल है तो जरूर हमारे साथ शेयर करें और बिज़नेस के बारे में और क्या जानने में आपको पसंद है उसके बारे में जरूर बताएं। New Business Tips in Hindi इसमें हम पुरे 12 तरीके के टिप्स पर बात किये हैं जो की एक बिज़नेस को बढ़ाने के लिए काफी है।
आर्टिकल को अंत एक पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। दुसरा आर्टिकल आपको किसके उपर चाहिए उसको जरूर बातएं हमारा टीम आपको बिज़नेस, शेयर मार्किट और एजुकेशन के सम्बंधित नए नए जानकरी प्रदान करते रहेंगे। धन्यवाद।