दोस्तों क्या आप जानते हो हैशटैग(#) क्या है। अगर नहीं पता है तो आज का पोस्ट आपके लिए बेहद जरूरी है जिसमें हम आपको बताएंगे Hashtag meaning in hindi के बारेे में।
आजकल हैशटैग(#) Symbol एक तरह की ट्रेंड बन गया है क्योंकि हर कोई इसका सोशल मीडिया पर इस्तेमाल कर रहा है। जिससे उनका पोस्ट ज्यादा वायरल होने का संभावना रहता है। सबसे पहले चलिए हम बात करते हैं हैशटैग क्या होता है। और hashtag के Godfather कौन है। चलिए hashtag meaning in hindi के ऊपर बात करते हैं।
What is Hashtag in hindi/ हैशटैग क्या है :-
Table of Contents
हैशटैग दो शब्द का मिलन है एक हैश और एक टैग। आम तौर पर हैश(#) एक सिंबल होता है और टैग का मतलब एक कीवर्ड होता है। (#) इस चिन्ह को आप जरूर मोबाइल या कंप्यूटर कीवर्ड पर जरूर देखे होंगे।
अगर आप सोशल मीडिया इस्तेमाल करते हो तो हैशटैग का उपयोग करना आपके लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि जब आप वर्ड के पहले हैश का इस्तेमाल करते हो तब वह कीवर्ड लिंक में बदल जाता है।
सबसे पहले 2007 में Chris Messina एक tweet के जरिए हैशटैग का इस्तेमाल किए थे। और तब से हैशटैग इतना तेजी से बढ़ने लगा जिसको जून 2014 में ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में जोड़ा गया था। और Chris Messina को गॉडफादर की श्रेय दिया गया।
अभी आप सोच रहे होंगे हैशटैग इस्तेमाल करने से क्या फायदा होता है। चलिए जानते हैं कुछ फायदे के बारे में।
हैशटैग(#) इस्तेमाल करने के फायदे/Benifits of Hashtag
दोस्तों Hashtag Symbol का इस्तेमाल करने से आपका पोस्ट या वीडियो Worldwide हो जाता है। मतलब आप एक पोस्ट या वीडियो में (#) का इस्तेमाल किए हो अगर कोई व्यक्ति उसी के संबंधित हैशटैग लगाकर सर्च करता है तो आपका पोस्ट या वीडियो सर्च रिजल्ट पर उसको देखने को मिलेगा।
मान लीजिए आप यूट्यूब पर मोटीवेशन के ऊपर एक वीडियो बनाए हो। और उसी Video में #Motivation का इस्तेमाल किए हो यदि कोई व्यक्ति यूट्यूब पर #Motivation करके सर्च करेगा तो आपका वीडियो उसको सर्च रिजल्ट पर दिख जाएगा।
दोस्तों हर दिन कुछ ना कुछ सोशल मीडिया में वायरल होता है, कुछ दिन पहले आपको पता होगा शायद Vinod नाम इंटरनेट में कितना वायरल हुआ था। तब हर कोई यूट्यूब में इंस्टाग्राम पर #बिनोद करके पोस्ट डाल रहे थे।
हैशटैग (#) की इस्तेमाल कहां कहां पर होता है :-
अभी हम बात करेंगे आप कहां-कहां पर हैशटैग की इस्तेमाल कर सकते हो। इसका इस्तेमाल आप हर सोशल मीडिया हैंडल पर कर सकते हो। लेकिन ज्यादातर लोग (#) की इस्तेमाल Twitter, Instagram, YouTube और Pinterest पर करते हैं।
ज्यादा गलत इस्तेमाल(Misuse) की वजह से सिर्फ इंस्टाग्राम ने 30 हैशटैग की लिमिट लगा दिया है। आप केवल 30 बार ही hashtag की उपयोग कर सकते हो अपने पोस्ट में।
निष्कर्ष,
इस आर्टिकल के जरिए हमने Meaning of hashtag in hindi मतलब हैशटैग क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी के साथ चर्चा किए। अभी आप पूरी तरीके से समझ गए होंगे क्यों ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम या ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर Hashtag Symbol का इस्तेमाल करते हैं।
अगर फिर भी आपका और कोई सवाल है हैशटैग(#) को लेकर तो जरूर कॉमेंट करके बताइए। और आप किस तरह हैशटैग का इस्तेमाल कर रहे हैं जरूर बताएं।