आजकल ज्यादा लोग फिजिकल बैंक की तुलना में पेमेंट बैंक के ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं क्यूंकि उससे उनको ज्यादा फ़ायदा मतलब बेनिफिट्स मिल रहा है। Payments bank की बात करे तो एयरटेल पेमेंट बैंक काफी ज्यादा पॉपुलर है क्यूंकि इसमें आपको ज्यादा बेनिफिट्स देखने को मिलता है।
लेकिन एयरटेल पेमेंट बैंक की इस्तेमाल करने से पहले आपको यह जानना बेहद जरुरी है एयरटेल पेमेंट बैंक में पैसे कैसे डाले। क्यूंकि किसी भी trasaction के लिए एयरटेल बैंक में आपको Add Money तो करना ही पड़ेगा।
अगर आपको नहीं पता है एयरटेल पेमेंट बैंक में पैसे कैसे डालते हैं तो आज का यह आर्टिकल को एक बार जरूर पढ़ें जिसमे हम आपको कुछ आसान तरीका के जरिये Airtel Payments Bank में Add Money करना सिखाएंगे।
Airtel Payment Bank Unblock/Unfreeze Kaise Kare
एयरटेल पेमेंट बैंक में पैसे कैसे डाले
आईये बात करते हैं एयरटेल पेमेंट बैंक में पैसा कैसे Add करें और सीखते हैं कुछ आसान तरीका जिससे हर कोई अपने एयरटेल पेमेंट बैंक में Add Money कर सकते हैं।
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Airtel App को डाउनलोड करें।
- उसके बाद आपका जिस मोबाइल नंबर में एयरटेल पेमेंट बैंक है उस नंबर से Airtel Thanks App में लॉगिन करें जिसके लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp आएगा।
- लॉगिन करने के बाद आप एयरटेल एप्लीकेशन के होम पेज पर आ जाएंगे।
- उसी होमपेज के निचे आपको Banking का ऑप्शन आएगा। उसके ऊपर क्लिक करें।
- बैंकिंग ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके आगे Add Money वाला ऑप्शन आएगा उसके ऊपर क्लिक करें।
- अब आप Airtel Payments Bank के बचत खाता(Saving account) में कितना रूपए Add करना चाहते हैं उसको भरें।
- उसके बाद आपके आगे Payment page आ जाएगा।
- आप Debit card, Credit card, Netbanking, या UPI के जरिये पेमेंट कर सकते हैं।
- और एक बात आपको जरूर जानना चाहिए आप जितना भी रूपए अपना Saving account में Add करेंगे उसके उपर आपको 6% का interest मिलेगा।
- पेमेंट होने के बाद आप जितना रूपए का Add Money किए थे उतना रूपए आपके Airtel Payment Bank खाते में ऐड हो जायेगा वह भी तुरंत।
Airtel Payment Bank में Add Money करने बक्त कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखें
एयरटेल पेमेंट बैंक में पैसे डालने बक्त कुछ जरुरी बातें का जरूर ध्यान रखें जिससे आपको Add Money करने समय किसी भी तरह का समस्याओं का सामना करना नहीं पड़ेगा। और आपका पैसा सफलता पुर्बक Airtel Bank में ऐड हो जायेगा।
- कभी भी अपना Airtel Payment Bank का MPIN किसी के साथ शेयर न करें।
- Add Money करने बक्त अपना internet का speed जरूर चेक करें अगर नहीं तो आपका trasaction failed या pending होने का संभाबना रहता है।
- जब भी कोई process चल रहा है तो कभी भी back button या refresh button का उपयोग न करें।
निष्कर्ष: एयरटेल पेमेंट बैंक में पैसे कैसे डाले
दोस्तों मुझे यकीन है आपको आज का आर्टिकल पसंद आया होगा जिसमें हम बात किए एयरटेल पेमेंट बैंक में पैसे कैसे डाले जिससे आप किसी भी तरीके का भुगतान में उसका इस्तेमाल कर सकते हैं और Airtel Payment Bank का फ़ायदा उठा सकते हैं।
अगर आपका और कोई सवाल है Airtel payment bank में add money को लेकर तो जरूर कमेंट के जरिये बताइए और अपने दोस्तों या परिबारों में से किसी के पास एयरटेल पेमेंट बैंक है और वह जानना कहते हैं एयरटेल पेमेंट बैंक में पैसा कैसे डाले तो उनके साथ यह आर्टिकल को जरूर शेयर करें। धन्यवाद।
पहले मेरे 2card add थे अब मेरा एक atm card gum ho gya मे मेरे उस atm se पैसे एयरटेल बैंक मे डालना चाहता हु पर मेरे phle add kard से मे बहुत बार पैसे डाल चुका हु लेकिन अब वो नही दिख रहे है
matlab