Blogger vs wordpress in hindi
Table of Contents
आज हम बात करेंगे blogger vs wordpress को लेकर। सब कुछ डिटेल में बात करेंगे इस पोस्ट के अंदर। आपको एक specific knowledge मिल जाएगा आपको कौन सा platform पर काम करना चाहिए। कौनसा आपके लिए best रहेगा। तो चलिए बात करते हैं कुछ नया सीखते हैं।
Why to use blogger
आपको ब्लॉगर क्यों यूज़ करना चाहिए और क्या-क्या फीचर्स ब्लॉगर पर मिलता है। सभी लोग सुरूबात मैं ब्लॉगर यूज़ करते हैं क्योंकि blogger एक free प्लेटफार्म है जिसमें एक भी पैसा खर्चा करना नहीं पड़ता है। इसीलिए सभी लोग blogger use करना पसंद करते हैं। ब्लॉगर पर पोस्ट लिखना बहुत आसान होता है।
Advantages of blogger
अभी ब्लॉगर का क्या क्या बेनिफिट है हम एक-एक करके बात करेंगे। जिससे आपको समझने के लिए अच्छा होगा।चलिए सुरु करते है।
- Blogger platform एक फ्री प्लेटफार्म है। जिसमें आपको एक भी पैसा नहीं देना पड़ता है किसी को।
- ब्लॉगर का प्लेटफार्म पर आपको फ्री में SSL सर्टिफिकेट मिलता है।
- ब्लॉगर आपका अनलिमिटेड ट्रैफिक(traffic) संभाल ता है वह भी फ्री में।
- Blogger में आपको फ्री एसएसएल (SSL) सर्टिफिकेट मिलता है।
- इसमें आपको किसी भी तरीके का होस्टिंग खरीदना नहीं पड़ता है। ब्लॉगर पर आपको फ्री होस्ट मिलता है।
- ब्लागर एक गूगल का प्रोडक्ट है तो हम बोल सकते हैं यह प्लेटफार्म पूरी तरीके से सिक्योर है।
- बस एक जीमेल से एक ब्लॉगर अकाउंट फ्री में बना सकते हो।
- इस प्लेटफार्म में आपको फ्री में बहुत टेंपलेट मिल जाता है इसके लिए आपको एक भी रुपया देना नहीं पड़ता है।
- ब्लॉगर का इंटरफ़ेस बहुत सिंपल रहता है हर कोई आसामी से समझ जाता है।
Disadvantage of blogger
अभी हम बात करेंगे कुछ disadvantages ब्लॉगर का। मतलब क्या क्या प्रॉब्लम फेस करना पड़ता है blogger प्लेटफार्म में।
- अगर आपका कोडिंग का नॉलेज नहीं है। तो आपके लिए ब्लॉगर प्लेटफार्म सही नहीं है। क्योंकि इस प्लेटफार्म में आपको सब कुछ कोडिंग के ऊपर डिपेंड करता है ।
- इस प्लेटफार्म में आपको On Page SEO का पूरा इंफॉर्मेशन नहीं मिलता है। जिस तरह आप को WordPress में एसीओ का पूरा डिटेल्स मिल जाता है।
- ब्लॉगर में आपको टेंप्लेट कस्टमाइजेशन करने में थोड़ा दिक्कत होता है। जो कि wordpress मैं बहुत ही आसानी से हो जाता है।
- अगर आपका गूगल ऐडसेंस अकाउंट है और ब्लॉगर में है तो हर कोई इसके साथ गलत activities कर सकते हैं।
Why to use WordPress
Advanteges of WordPress
चलिए अभी जानते हैं क्या क्या सुविधाएं है वर्डप्रेस की अंदर। जिसको आप जरूर पढ़ना चाहिए। ऐसे ही wordpess में बहत सारे सनिधाएं मिलता है। चलिए उसके उपर एक एक करके बात करते हैं।
- WordPress में सब कुछ आपके उपर निर्भर करता है।मतलब आप जिस तरह चाहे उस तरह आपके ब्लॉग को डिजाइन कर सकते हो।
- वर्डप्रेस प्लेटफार्म में आप ब्लॉग पोस्ट का SEO(search engine optimization) अच्छी तरीके से कर सकते हो।
- वर्डप्रेस में आपको बहत सारे plugin मिल जाते हैं जिससे आपका SEO अच्छा हो जाता है।
- अगर आपकी कोडिंग का ज्ञान अच्छा नहीं है तो आप केलिए wordpress बहत सही है।
- इसमें आपको बहत सारे प्रीमियम टेम्पलेट मिल जाता है जिससे आपका ब्लॉग दिखने में अच्छा लगता है।
- हमेशा wordpress में एडसेंस बहत सुरक्षित रहता है। और CPC भी ज्यादा मिलता है।
Disadvantages of WordPress
- अगर आप एक नया ब्लॉगर है तो WordPress प्लेटफार्म आप केलिए सही नहीं है।
- वर्डप्रेस में आपको hosting खरीदना पड़ता है जिसके लिए आपको कुछ पैसा देना पड़ता है।
- मोबाइल में आप वर्डप्रेस का इस्तेमाल नहीं कर सकते हो अगर कर भी लेते हो तो बहत सारा कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
- आपको इस में free का SSL सर्टिफिकेट मेही मिलता है जिसको आप बाद में Side पर add करना पड़ता है।
- अगर आप एक सस्ता वाला hosting खरीदते हो तो यदि आपका ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक आएंगे तो वह होस्टिंग नहीं संभाल पाएगा। लेकिन ब्लॉगर जितना भी traffic आए उसको संभाल सकता है।