Business Website Kaise Banaye: आज के डिजिटल दुनिया में, किसी भी व्यवसाय के लिए वेबसाइट बनाना बेहद महत्वपूर्ण है। एक वेबसाइट के जरिये आप अपने कस्टमर को प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में बता सकते और अपना ब्यबसाय भी बढ़ा सकते हैं।
Table of Contents
Business Website के द्वारा एक पूरा ब्यबसाय को लोगों के सामने दिखया जा सकता है। जिससे एक बिज़नेस के साथ ज्यादा उपभोक्ता जुड़ने का अबसर मिलता है, और उस ब्यबसाय को सफल बनाता है। आजकल के बिजनेसमैन ऑनलाइन अपना कस्टमर लाना पसंद कर रहे हैं।
अगर आप अपना एक Business Website बनाना चाहते हैं तो हमारे साथ Contact कर सकते हैं जिससे हमारा टीम आपके लिए Attractive Website बनाकर देंगे वह भी Affordable Price में जिससे आप अपने ब्यबसाय को ऑनलाइन बढ़ा सकते हैं।
चलिए बात करते हैं बिज़नेस वेबसाइट से क्या फायदा मिलता है और एक बिज़नेस के लिए वेबसाइट क्यों बनाना चाहिए और एक बिज़नेस वेबसाइट कैसे बनाये जिससे ज्यादा से ज्यादा कस्टमर ला सकते हैं। उससे पहले बात करते हैं बिज़नेस वेबसाइट के फायदें क्या है।
बिज़नेस वेबसाइट के क्या फायदें हैं
चलिए जानते हैं बिज़नेस वेबसाइट बनाने से आपको और आपके बिज़नेस को क्या क्या फ़ायदायें मिलने वाले है और आपके बिज़नेस के लिए क्यों आपको एक Professional Business Website बनाना चाहिए। अगर आप जानना चाहते हैं ऑनलाइन बिज़नेस के बारे में तो इसको पढ़ सकते हैं।
- बिज़नेस को ऑनलाइन प्रमोट कर सकते हैं
एक website आपके व्यवसाय को internet की दुनिया में फैलाती है, जिससे आप अपना ब्यबसाय की portfolio बना सकते हैं और नए customers को आकर्षित कर सकते हैं। ऑनलाइन दुनिया बहुत बड़ा होता है इसमें से एक वेबसाइट ही बिज़नेस को ऑनलाइन प्रमोट करने में मदद करता है।
- अपने Customer के साथ जुड़ना
एक website के माध्यम से आप अपने customers के साथ सीधे जुड़ सकते है। उसके द्वारा आप अपने ग्राहकों के requirements का समर्थन करने से लेकर उनकी ज़रूरतों को समझने, और उन्हें बेहतर service देने के प्रयास कर सकते है।
- Brand Promotion करने में मदद
एक business website आपके brand को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करती है, और market में इसकी capacity बढ़ाने में मदद करती है। इससे ब्यबसाय के प्रति लोगों का आस्था बढ़ता है और वे लोग customers बनके business के साथ जुड़ना चाहते है।
- Sales को ग्रो कर सकते हैं
ऑनलाइन platforms एक बेहतरीन जगह होता है कोई भी चीज़ तेज़ी से लोगों तक पहुँचाने के लिए। इसके इस्तेमाल करके कोई भी ब्यबसाय अपना ब्यबसायिक प्रोडक्ट और सर्विस को इंटरनेट के मदद से दुनिया भर में बेच सकता है। ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए ज्यादा पूंजी का भी आबस्यक नहीं होता है।
इससे आप अपने Sales को बढ़ा सकते हैं और वेबसाइट बनने के बाद बिज़नेस की सेल्स के उपर बहुत फरक पड़ने वाला है।
- Global Market को टारगेट कर सकते हैं
Business Website आपको अच्छा मौका देता है एक बिज़नेस को global market के पास पहुँचाने के लिए। एक वेबसाइट के जरिये इंटरनेशनल मार्किट को भी टारगेट किया जा सकता है। जिससे एक बिज़नेस की ब्रांड वैल्यू कई गुना तक बढ़ सकता है।
बिज़नेस के लिए वेबसाइट क्यों बनाना चाहिए :
Business के लिए website बनाने के फायदे के बारे में हम ऊपर थोड़ा बहत जाने। अब चलते है की एक ब्यबसाय के लिए website बनाने का क्या आबस्यकता होता है की बारे में जानने की। एक वेबसाइट बहत helpful होता है एक ब्यबसाय को आगे बढ़ने में।
एक website के मदद से हम अपना धंदे का products और services को और भी अच्छे तरीका से represent कर सकते है। जिससे ब्यबसाय बाज़ारों में ज्यादा फेल सकता है और तो और भरी मात्रा में ग्राहकों को business के और खींच सकता है।
इसके अलावा business website एक brand value उत्पन्न करता है, जिससे ब्यबसाय लोगों के पास ज्यादा trust worthy बनता है। और एक पूरा business structure को एक webpage में दिखा के ग्राहकों का काम आसान कर देता है।
बिज़नेस वेबसाइट कैसे बनाएं / Business Website Kaise Banaye
एक बिज़नेस वेबसाइट बनाने के लिए बहुत सारे चीज़ों का ध्यान रखना पड़ता है। उन्ही steps को follow करके ब्यबसाय के लिए एक अच्छा Professional Website बना सकते है। अगर आप वेबसाइट बनाने वाली कंपनी ढूंढ रहे हैं तो Digitallybeat एक अच्छा वेबसाइट बनाना वाला कंपनी है।
1. पहले बिज़नेस के हिसाब से डोमेन ख़रीदे
Domain एक virtual address होता है कोई भी वेबसाइट का। अपने business के हिसाब से domain चुनना बहुत जरुरी होता है। एक सही नाम से ही बिज़नेस जाना जाता है इसीलिए एक प्रोफेशनल वेबसाइट के लिए एक सही डोमेन चुनना बहुत जरुरी है।
और कोशिश करें की Top Level Domain खरीदने के लिए जिससे आपके बिज़नेस की वैल्यू और ज्यादा हो जायेगा।
2. होस्टिंग खरीदें
Domain के बाद एक वेबसाइट के लिए सबसे बड़ा जरुरत hosting का होता है। किसी website को ऑनलाइन देखने योग्य बनाने के लिए उसे host किया जाना आवश्यक है। इसलिए, एक विश्वसनीय होस्टिंग प्लान चुनें जो की आपके ब्यबसायिक website को unlimited host कर सके बिना किसी interruption के।
आप 1 या 2 साल के लिए कुछ भी होस्टिंग प्लान चुन सकते हैं।
3. वेबसाइट के लिए एक सही Logo का चयन करें
Logo एक पेहचान होता है कोई भी संस्था या ब्यबसाय का। ये business को एक brand बनाने में सहायक होता है। एक ब्रांड identification बनाने के लिए एक आकर्षक logo बनाएं जो आपके brand के pehchan को दर्शाता हो और ग्राहकों को ब्यबसाय के और आकृष्ठ कर सके।
4. अपने competitor वेबसाइट को जरूर देखें
आज की ज़माने में business को virtual platform में आगे बढ़ाने के लिए competitor का मूल्यांकन बहत जरुरी होता है। ब्यबसाय को सफल बनाने के लिए competitor के तरह चलना पड़ता है। अपने उद्योग में सफल प्रतिस्पर्धियों की websites का analysis करें और उनकी सफलता के कारणों को समझें।
आप अपने Competitor के वेबसाइट को देख कर अपना वेबसाइट बना सकते हैं जिससे आपको एक डिज़ाइन का आईडिया मिल जायेगा।
5. वर्डप्रेस को इनस्टॉल करना सीखे
वेबसाइट बनाने के लिए बहुत सारे माध्यम है। Computer programming language हो या कोई भी customized website builder हो, उसके मदद से आप एक website डिज़ाइन कर सकते है। ज्यादा आसानी से एक बिज़नेस वेबसाइट बनाने के लिए WordPress का इस्तेमाल करें। यहाँ आप आसानी से अपना website को customize कर सकते है।
6. एक Page Builder की चयन करें
Domain, hosting, और WordPress का माध्यम चुनने के बाद, आप अपना business के लिए pages बनाये अपने WordPress website में। उससे ऐसे design करे की users उसके और attract हो जाये। इससे ब्यबसाय को बड़ी सफलता प्राप्त होते है।
आपको ढेरों पेज बिल्डर का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की Elementor, Thrive Architect ऐसे बहुत कुछ।
7. एक सूंदर टेम्पलेट का उपयोग करें
जब आप WordPress में website बना रहे होते है, free version में ज्यादा templates नहीं होता है। आप चाहे तो google से attractive templates download कर सकते है। एक अच्छा template चुनना बहत जरुरी होता है Professional Website बनाने के लिए।
आप चाहे तो प्रीमियम टेम्पलेट आदि खरीद सकते हैं एक सही वेबसाइट के लिए।
8. वेबसाइट की सभी Pages को बनायें
Website का कुछ pages बहत खास होते है, और उन pages का website में होना बहत जरुरी होता है। Customers इन्ही pages के द्वारा आपके ब्यबसाय के बारे में पता लगते है। Important pages जैसे, home, about us, services, portfolio, और contact us जैसे pages जरूर बनाये।
9. अंत में वेबसाइट को लाइव करें
सारे वेबसाइट के वर्क अपने इच्छा अनुसार करने के बाद अपने वेबसाइट को live करें। जिससे आपके कस्टमरआपके वेबसाइट को Visit कर सके। आप आपके वेबसाइट के SEO भी कर सकते हैं जिससे कोई भी बड़ी आसानी से आपके वेबसाइट तक पहुंच सकता है।
बिज़नेस वेबसाइट बनाने के लिए कितना खर्चा लगता है :
बिज़नेस वेबसाइट खर्चा निर्भर करता है आप किश platform में अपना वेबसाइट बनाना चाहते है। किसी programming language द्वारा वेबसाइट बनाने से थोड़ा ज्यादा खर्चा होता है customized platform के मुकाबले। एक Business Website बनाने के के लिए कम से कम 10,000 का खर्चा आ जाता है।
यह खर्चा बढ़ भी सकता है आपका वेबसाइट के लैंडिंग पेज और डिज़ाइन के लिए। अगर वेबसाइट बनाने वाला कंपनी ढूंढ रहे हैं तो हमारे साथ बात कर सकते हैं हम आपको Affordable Price में Professional Business Website बनाकर दे सकते हैं।
निष्कर्ष: बिजनेस वेबसाइट कैसे बनाएं
Business को आज के समय आगे बढ़ने के लिए उससे online platforms में उतारना बहत जरुरी होता है। एक business website ही इसमें ज्यादा सहायक हो सकता है। इसके मदद से हम ब्यबसाय को अच्छे से ब्यबस्थित कर सकते है।
आज इस लेख से हम जाने की कैसे एक business website बनता है, इसका जरुरत क्या है और इससे एक ब्यबसाय को क्या फायदे मिल सकते है। उम्मीद है ये प्रबंध आपको अच्छा लगा हो और आपके काम आया हो। ऐसे और भी interesting बाते जानने के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ।