Digital Marketing Kaise Sikhe | डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखे

डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखे

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बारे में जानने से पहले पहले ये जानना जरुरी है की Digital Marketing दरसल है क्या। उसके बाद हम इसके कोर्स के बारे में जानेंगे, हेलो दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग अब एक बहत ही महत्वपूर्ण हो चूका है। 

कोई भी बिज़नेस अगर online चलाना होता है तो डिजिटल मार्केटिंग ही एक ही तरीका है जिससे business ज्यादा फ़ैल सके। इसके मदद से हम छोटे से लेकर बड़े बिज़नेस का मार्केटिंग के साथ साथ बिज़नेस का brand value भी बढ़ा सकते है। 

अब आते है डिजिटल मार्केटिंग course के ऊपर, जैसे की हम पढाई करते है ये भी कुछ उसी तरीका का है दोस्तों। आपको बस एक online हो या offline हो, क्लास ज्वाइन करना होता है। उन्ही classes में डिजिटल मार्केटिंग क्या है, क्यों है, क्यों चाहिए इसके बारे में पढ़ाते है। जिससे आप कुछ knowledge लेके अपना बिज़नेस खोल के उसके मार्केटिंग कर सकते हो। 

आज हम यहाँ जानेंगें Digital Marketing क्या होते है, इसमें क्या क्या आते है, और इससे सीखना क्यों जरुरी है। जिससे की आपको थोड़ी सी ज्ञान मिलेगा डिजिटल के बारे में।  

डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? 

डिजिटल मार्केटिंग एक प्रोसेस होता है और जिसमे कुछ चीज़ें आते है। उनके प्रयोग से हम डिजिटल  कर सकते है। आइये जानते है क्या है वह चीजजें जिस्सके मदद से हम अपना बिज़नेस का ग्रो कर सकते है।  

1. SEO (Search Engine Optimization)

सीइओ एक बहुत ही खास चीज़े है जिसके उपयोग करके सर्च इंजन में हम अपना बिज़नेस को आगे ला सकते है। इसमें भी दो ऑप्शन आते है जैसे की ऑनपेज और ऑफपेज। SEO सबसे एक पॉपुलर तरीका है डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में तो सबसे पहले आपको SEO सीखना आपको बेहद जरुरी है। 

2. SMM (Social Media Marketing)

SEO की तरह सोशल मीडिया मार्केटिंग भी एक बहुत खास चीज़ होते है, जिसमे सोशल मीडिया को इस्तेमाल करके बिज्ञापन दिया जाता है। जिससे एक बिज़नेस को Potential Leads मिलते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आप बिज़नेस को पहुंचा सकते हैं। 

3. PPC (Pay Per Click)

PPC एक बिज्ञापन का तरीका है जिसमे पैसा देके बिज़नेस ओनर अपना बिज़नेस को आगे ले लेते है। इस प्रक्रिया में कुछ की वर्ड्स पे पैसा लगाना पड़ता है। उन् कीवर्ड्स पैर जितने भी क्लिक्स आते है उतना पैसा देना होता है एडवरटाइजर।  

4. Google Ads

आर्गेनिक लीड कमाने केलिए इसका उपयोग होता है। SEO भी इसके अंदर आता है और इस तकनीक से हम अपने बिज़नेस वेबसाइट का ऑनलाइन विजिबिलिटी बढ़ा सकते है।  

5. Business Automation

आजकल हर कोई अपना बिज़नेस को ऑटोमेशन में लाना चाहते हैं लेकिन इसके लिए आपको सही डिजिटल मार्केटिंग के स्ट्रेटेजी को फॉलो करना चाहिए। डिजिटल मार्केटिंग को सिखने का और एक वजह बी ऑटोमेशन है जिसका फायदा हर कोई उठाना चाहते हैं।

बिज़नेस ऑटोमेशन आपका काम को बहुत आसान बना देता है और बहुत Effective भी होता है।

6. Email Marketing

ईमेल मार्केटिंग एक अच्छा तरीका होता है और इस तरीके का मदद से हम ज्यादा लोगों को मेल के जरिया से प्रोडक्ट का प्रमोशन करते है। इससे करने के लिए पहले हमे अपने users का एक डाटा बेस बनाना होता है जिसके मदद से ईमेल मार्केटिंग किया जा सकता है।  

7. Web Design & Development

वेबसाइट एक ऐसी पेज होता है जिसमे एक बिज़नेस का पुरजानकारी रहता है। डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए हम वेब pages बना सकते है और उससे सर्च इंजन में इंडेक्स करवा सकते है। जो की हमे बहत मदद करता है डायरेक्ट लीड देने में उस वेबसाइट के जरिए से। 

डिजिटल मार्केटिंग सिखना क्यों जरूरी है

डिजिटल मार्केटिंग के मदद से हम बिज़नेस और उसके प्रोडक्ट्स के ऑनलाइन मार्केटिंग करते है। और उसके लिए हमे कोई फिजिकल दूकान हो या घूम घूम के मार्केटिंग करने का कोई जरूरत नहीं होता है। 

इस तरीके में कुछ ट्रिक्स का उपयोग करके हम खूब काम समय में हमारा बिज़नेस का प्रमोशन कर सकते है. अब ये दुनिया टेक्नोलॉजी पे चलता है तो टेक्निक को लेके मार्केटिंग करना बहुत फायदेमंद होते है. 

और इसके बिना कोई भी ऑनलाइन बिज़नेस को आगे बढ़ाना बहुत ही मुश्किल है। तो इसलिए डिजिटल मार्केटिंग सीखना जरुरी होता है जिसमे हम काम इन्वेस्ट करके ज्यादा लोगों के पास पहुँच सकते है। 

Digital Marketing Kaise Sikhe

डिजिटल मार्केटिंग का चाहिदा आज कल बढ़ते ही जा रहा है।  और बिज़नेस को आगे बढ़ने केलिए इसका बहुत बड़ा हाथ होता है. तो हर कोई जो बिज़नेस करता है की ब्लॉग बनाते है उन्हें डिजिटल मार्केटिंग सिखने का बहुत ज़रुरत होता है। आगे हम देखेंगे की डिजिटल मार्केटिंग कैसे सिख सकते है। चलिए देखते है;

1. यूट्यूब से डिजिटल मार्केटिंग फ्री में सीखें

Youtube अभी एक वर्चुअल स्कूल जैसा यूज़ होता है।  दुनिया भर के लोग इससमे अपने यूनिक activities डालते रहते है।  जो की एक रिफरेन्स होता है उसके लिए जो सीखना चाहते है।  इसी प्रकार से अगर कोई डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानना चाहता है वह यूट्यूब के मदद से सिख सकता है। बहुत सारे एक्सपर्ट्स होते है जो डिजिटल मार्केटिंग के बारे में वीडियो डालते रहते है. उसको आधार करके हम यूट्यूब से डिजिटल मार्केटिंग सिख सकते है। 

2. इंटर्नशिप करें

बहुत सरे एजेंसी अभी महजूद है जो डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स खूब कम पैसे में प्रोवाइड करते है।  इंटर्नशिप करना सबसे अच्छे तरीका होता है डिजिटल मार्केटिंग सिखने केलिए।  इंटर्नशिप एक ट्रेनिंग प्रोग्राम है  जिसमे हमे डिजिटल मार्केटिंग के बारे पढ़ाया जाता है। डिजिटल मार्केटिंग का इंटर्नशिप करके हम इसके  कुछ जानकारी सीखते है।  जिस्सके मदद से हम अपना बिज़नेस का मार्केटिंग करके ज्यादा से ज्यादा लीड उठा सकते है और हमारे बिज़नेस को एक उचाई तक ले सकते है। 

3. कोइ पेड कोर्स एनरोल करें

इंटर्नशिप के आलावा आप कोई पेड कोर्स कर सकते डिजिटल मार्केटिंग के उपर। बहुत सारे एजेंसी ऐसे होते है जो पैसा लेके डिजिटल मार्केटिंग के बारे में पढ़ाते है। ये एक अच्छा उपाय होता है डिजिटल मार्केटिंग सिखने के लिए। पेड कोर्स करने से अच्छा नॉलेज मिलते है जिससे हमे आगे अपना बिज़नेस बढ़ाने के लिए मौका मिलते हैं। अभी बहुत classes available है जो डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स ऑफर करते है कम पैसों से। कुछ जगे तोह कोर्स के बाद नौकरी का ऑफर भी दिया जाता है। 

4. Google में डिजिटल मार्केटिंग का ब्लॉग पढ़े

गूगल सब से अच्छा प्लेटफार्म होता है ऑनलाइन नॉलेज gain करने का। बहुत सारे ब्लोग्गेर्स होते है जो क डिजिटल मार्केटिंग के बारे में अच्छे ब्लॉग डालते रहते है। ब्लॉग एक ऐसा पेज होता है जहाँ एक टॉपिक के बारे में डिटेल्स में बताया गया होता है। जिससे पढ़के हमे हमारा डिजिटल मार्केटिंग के बारे में सारे जानकारी मिलजाता है। उस जानकारी बहुत जरुरी होता है क्यों क गूगल में लोग बहुत सारे ज़रुरत के बाते बताते रहते हैं। 

5. डिजिटल मार्केटिंग के Institute ज्वाइन कर सकते हैं

इसके अलावा आप किसी institute ज्वाइन कर सकते है। बहुत सारे संस्थाए होते है जो रेगुलर बेसिस पे डिजिटल मार्केटिंग के शिक्षया देते है. उन्ही में से कोई एक join करके हम डिजिटल मार्केटिंग के बारे में अच्छे से जान सकते है। ये संस्थाए पैसा के बदले latest डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञान देते है। हमेसा एक अच्छे इंस्टीटूट चुनने की कोसिस करे जो आपका जरुरत पूरा कर सकें। 

6. Udemy से डिजिटल मार्केटिंग सीखें

अगर आप कहीं जा के डिजिटल मार्केटिंग का पढाई करना नहीं चाहते है, और चाहते है क घर बैठे बैठे आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में पता चले। तोह उसके लिए भी ब्यबस्था है। आप कोई भी unacademy का पाठ्यक्रम ले सकते है।  इस पाठ्यक्रम में एक सूचि होता है जो समय का और बिसय का बारे में बताता है. ये पाठ्यक्रम पैसों से या फिर free में भी मिलता है। उन्ही में से कोई पाठ्यक्रम लेके आप घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग का तैयारी कर सकते है। 

7. सोशल मीडिया का सहारा ले सकते है

सबसे अच्छा तरीका होता है सोशल मीडिया से ज्ञान पाना. आज कल सोशल मीडिया बहुत ही popular हो चूका है।  सारे information कोई भी बिसय का हो वह हमे सोशल मीडिया प्लेटफार्म में आसानी से मिल जाता है। अन्य रूप से आप सोशल मीडिया मे ऐसे दोस्तों बना सकते है जिनको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में अच्छे से पता हो. इसी प्रकार सोशल मीडिया का उसे करके हम डिजिटल मार्केटिंग सिख सकते हैं।  

निष्कर्ष: Digital Marketing Kaise Sikhe 

इस बिसय में आज हम डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखते है उसस्के बारे में जाना।  डिजिटल मार्केटिंग में क्या क्या होता है और हम ये कैसे सिख सकते है उसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी हमे मिला होगा।

डिजिटल मार्केटिंग कोई Rocket Science नहीं है इससे कोई भी आसानी से सिख सकता है और अपने बिज़नेस को आगे ले जा सकता है।  यकीन आपको Digital Marketing Kaise Sikhe यह सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा।

 

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Chandan Jena है और मैं इस ब्लॉग पर हर दिन कुछ जानकारी प्रदान करता हूं। और मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी लिखी पोस्ट पसंद आई होगी। आज के डिजिटल जमाना में हर जानकारी हिंदी के साथ।

Leave a Comment