जब भी ऑनलाइन शॉपिंग का बात किया जाए पहले Amazon, Flipkart, myntra, Paytm ऐसे बहत सारी प्लेटफार्म का नाम सामने आता है। लेकिन कभी जिओ ने उन सभी प्लेटफॉर्म को टक्कर देगा, यह कोई नहीं सोचा था।
लेकिन अभी JioMart का सारी सेवाएं सुरुवात में मुंबई के कुछ इलाकों में ही launch किया गया है। लेकिन धीरे धीरे यह service सभी लोकेशन पर उपलोब्ध हो रहा है। तो चलिए अभी बात करते हैं JioMart क्या है और इसके कुछ बेनिफिट्स के बारे में।
JioMart क्या है / what is JioMart in hindi
Table of Contents
JioMart एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म है जिसमें आप सभी प्रकार का grocery खरीद सकते हो। और सभी ग्रोसरी आपको घर तक डिलीवरी कर दिया जाता है। यह grocery items पहले अमेजन pantry से खरीदा जाता था। लेकिन अभी अमेजन का एक बड़ा प्रतिद्वंदी आ गया है बाजार में वह है JioMart।
Jio अभी लगभक सभी के पास है। इसका एक बड़ा फायदा पड़ेगा JioMart पर। क्योंकि हर कोई घर का किराना समान को खरीदने केलिए दुकान तक जाना पसंद नहीं करते हैं। लेकिन इसका समाधान JioMart ने लेकर आया है। आपको बस आपने घर में बैठ कर समान खरीदने का मौका मिलेगा JioMart की मदद से। जिओ ने बतादिया है JioMart देश का नया दुकाान है।
काफी सस्ते दर में आपको ग्रोसरी items मिल जाएगा। और सभी प्रोडक्ट का दर भी आपको बता दिया जाएगा इसमें।
जब जिओ ने यह कदम उठाया सभी को चकित कर दिया। क्योंकि Jio एक telecome service provider है। और जब जिओ ने JioMart का launch कराया सभी को पता चल गया कि Jio ने अभी E-commerce industry को capture करने वाला है। अभी बात आता है मुकेश अंबानी ने JioMart को launch करने के पीछे क्या वजह है।
JioMart क्यों launch हुआ
मुकेश अंबानी को पहले सेही मालूम हो गया था आने वाले समय डिजिटल होने वाला है। कोई भी व्यक्ति अभी दुकान जा कर लंबे लाइन पर खड़े हो कर सामान खरीदना पसंद नहीं करते हैं। और अभी जो महामारी चल रहा है इसके बजह से सब कुछ डिजिटल होने वाला है। इसका फायदा लेकर जिओ ने इस तरह कुछ कदम उठाया है।
जिसमें आप घर में बैठ कर दैनिक उपयोग किराना उत्पाद मंगा सकते हो और वह प्रोडक्ट आपको घर तक डिलीवरी कर दिया जाएगा । वह भी बाजार का दाम में। JioMart का एक ही उ्देश्य है देश को डिजिटल करना है।
Benifits of JioMart in hindi
- आप घर में बैठ कर grocery items खरीद सकते हो। आपको पहले जैसा दुकान जाना नहीं पड़ेगा।
- JioMart में आपको दुकान दर में सामान मिलेगा।
- बिना कोई दिक्कत बताके आप product को आसानी से रिटर्न कर सकते हो। मतलब JioMart ने प्रोडक्ट रिटर्न करने केलिए आपको कोई भी सवाल नहीं करता है।
- इसमें आपको भारी भरकम discount दिखने को मिल जाता है।
- घर तक सामान आसानी से पहुंचा दिया जाता है।
- भारीभरकम प्रोडक्ट में discount दिखने को मिल जाता है।
JioMart में ग्रोसरी का दर कितना रहेगा
अगर अभी price का बात किया जाए तो आपको इसमें market price से भी कम दर में मिल जाएगा। क्योंकि JioMart आपको हर सामान पर minimum 5% का डिस्काउंट मिलता है। वह डिस्काउंट आपको प्रोडक्ट की हिसाब से मिलेगा। और हमने देखा कि किसी किसी प्रोडक्ट पर आपको 10% का डिस्काउंट मिल जाता है।
तो आप JioMart पर बाज़ार दाम से भी कम में कुछ भी खरीद सकते हो। आप देख सकते हो आपकी Pincode पर JioMart का सर्विस available है या नहीं। अगर है तो जरूर जियोमार्ट से कुछ भी खरीदे आपको भी पता चल जाएगा कि इसमें कितने सस्ते दर में सामान मिलता है।
How to use JioMart/JioMart का इस्तेमाल कैसे करे
JioMart पर अकाउंट कैसे बनाए
- JioMart में एक new account केलिए आपको एक मोबाइल नंबर चाहिए। जो कि Airtel, Vodafone, idea, Jio किसी भी नेटवर्क हो सकता है। और वह नंबर active होना चाहिए जिसमें आपको OTP आयेगा।
- उसके बाद आपको अपने email को दर्ज़ करना पड़ेगा।
- अभी आपको अपने पहला नाम और उपनाम को देना होगा।
- नाम दर्ज करने के के बाद आपको एक मजबूत पासवर्ड देना पड़ेगा।
- पासवर्ड सुनिश्चित करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर जो Otp आयेगा उसको दर्ज करे। अभी आपका JioMart account बन गया है।
कितने delivery charges लगता है JioMart में
बहत सरा प्लेटफॉर्म है जिसमें आपको डिलीवरी चार्जेस ज्यादा देना पड़ता है लेकिन इसमें आपको सिर्फ ₹25 का डिलीवरी charges देना पड़ेगा। वह भी 650 रुपए की नीचे की डिलीवरी पर।
अगर आप 650 रुपए से ज्यादा का कोई प्रोडक्ट मंगाते हो JioMart पर आपको किसी भी तरह का delivery charges देना नहीं पड़ेगा मतलब आपको free delivery मिल जाता है 650 रूपए का ग्रोसरी सामान पर।
JioMart पर सामान कैसे खरीदे
- पहले JioMart का वेबसाइट पर जाएं।
- अभी आप अकाउंट को लॉगिन या साइनअप करे। यदि पहले सेही JioMart का खाता है तो login करे। नहीं तो signup करे।
- अभी आपको जो भी प्रोडक्ट चाहिए उसको add to cart करे।
- Cart पर एड करने के बाद procced के उपर क्लिक करे।
- अभी आपने समाने एड्रेस बताने केलिए एक page आयेगा जिसमें आप अपना pincode, City, State आदि डाल सकते हो।
- Address के बाद अपको Payment details पूछेगा। आप किस तरह payment करना चाहते है उस तरह करके अपने order को पूरा करे।
आज हमने क्या सीखा
JioMart क्या है। इसका सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा। और यदि आप किस तरह JioMart से प्रोडक्ट करिदना जाता है उसको जानना चाहते हो तो भी यह पोस्ट आप केलिए बढ़िया रहेगा। अगर आपका कुछ सवाल है तो जरूर बताइए हम आपका जरूर सहायता करेंगे। यह हमारा देश का नया दुकान है।
आशा करता हूं यहां आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा। और इस तरह जानकारी केलिए आप hindiकेsath से जुड़ सकते हो। धन्यवाद।