New Business Ideas after lockdown in India in hindi – लॉकडाउन के बाद होगा ज्यादा मुनाफा।

New Business Ideas after lockdown इसके बारे में अभी ज्यादा लोग सोच रहे हैं। क्योंकि कोविड19 के बजे से बहुत से लोग बेरोजगार हो गए हैं। और जो भी पहले बिजनेस कर रहे थे उनका व्यापार अभी ठीक-ठाक नहीं चल रहा है लॉकडाउन के वजह से।

अभी सभी देश का अर्थनीति यह भाई उसके वजह से बहुत ही बिगड़ा हुआ है क्योंकि सभी देश में अभी लॉकडॉउन चल रहा है किस तरह यह वायरस को फैलने से रोका जा सके।

अभी बात आता है यह lockdown के बाद किस तरह एक नया व्यापार शुरू किया जाए। क्योंकि यह वायरस के वजह से
बहुत सारे कंपनी और फैक्ट्री बंद हो गया है। यह सभी समस्या को सामने रख कर आज हम आपको कुछ new business ideas के बारे में बताने जा रहे हैं।

जिससे आप बड़ी आसानी से लॉकडाउन के बाद अच्छा पैसा कमा सकत हो। चलिए जानते है कुछ New business ideas after lockdown।

New Business Ideas after lockdown in India in hindi

1. Laptops & Mobiles Shop

यह वायरस की वजह से सब कुछ अभी डिजिटल हो रहा है। इसका फायदा लेकर आप अभी एक मोबाइल दुकान या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट का दुकान कर सकते हो।

यह बिजनेस मॉडल एक अच्छा opportunity लेकर आया है क्योंकि अभी सभी लोग डिजिटल काम करने केलिए उनको एक लैपटॉप(💻) या कंप्यूटर या मोबाइल् का जरूरत होगा। और आगे जाकर सभी लोग डिजिटल काम करने को ज्यादा पसंद करेंगे तो इससे आप दिमाग लगा सकते हो लॉकडाउन  के बाद यह सारी प्रोडक्ट का कितना चाहिता होगा बाज़ार में।

यदि आप सोच रहे हो इस तरह कुछ प्रोडक्ट का दुकान बनाने केलिए तो यह बिलकुल सही समय है आप केलिए। क्योंकि इसका चाहिता ज्यादा होने वाला है आगे जाकर।

2. Sanitizer and Mask Business

यदि आप सोच रहे हो कम पूंजी में अच्छा बिजनेस सुरु करने का। तो भी आप कर सकते हो। क्योंकि फिलहाल जो परिस्थिति चल रहा है इसमें खुद को सुरक्षित रखने का एक ही उपाय है वह है सैनिटाइजर और मास्क का इस्तेमाल करना।

जिस तरह अभी सैनिटाइजर और मास्क का चाहिता दिन भर दिन बढ़ रहा है उससे आपके आगे एक बिजनेस दिखाई दे रहा है वह है सैनिटाइजर और मास्क कि बिजनेस।

क्योंकि यह बिजनेस आप कम पूंजी से भी सुरु कर सकते हो।क्योंकि यह सारी प्रोडक्ट कि demand ज्यादा हो रहा है। यह बिजनेस से आपका दो तरह का फायदा हो सकता है एक आप लोगों को सुरक्षित रहने के लिए बोल सकते हो और दूसरा उससे आपका अच्छा कमाई भी हो जाएगा।

3. Vegetables Suppliers

सब्जियों का बिजनेस बहुत अच्छा चलेगा इस समय क्योंकि लॉकडाउन के वजह से बाहर का सब्जियां नहीं आ रहा है। तो यह बिजनेस का हर समय demand रहेगा क्योंकि सब्जियां एक जरूरी समान है लोगों केलिए।

और कोविड19 के वजह से ज्यादा लोग बाज़ार जाकर सब्जियां खरीदना पसंद नहीं कर रहे हैं। क्योंकि बाज़ार में बहत सारे लोग का आना जाना होता है इसमें वायरस का फैलने का संभावना ज्यादा होता है।

इससे ज्यादा लोग यह पसंद करेंगे किस तरह घर तक सब्जियां बितरण किया जाए। यदि आप New Business Ideas after lockdown के बारे में सोच रहे हैं तो यह बिलकुल सही समय है यह बिजनेस सुरु करने केलिए क्योंकि इसका चाहिता दिन भर दिन भर रहा है।

4. Transportation services

यदि आप परिवहन में ज्यादा रुचि रखते हैं। तो और चिंता करने का कोई जरूरत नहीं क्योंकि हम एक शानदार बिजनेस मॉडल लेकर आए हैं वह है परिवहन सेवाएं।

जबसे लॉकडाउन हुआ है transportation service का हाल बहत खराप हो गया है। लेकिन अभी आपको एक ऐसा ideas के बारे में पता लगेगा जिसको सुनकर आप हैरान हो जाओगे। अभी जो परिस्थिति चल रहा है सभी लोग अकेला यातायात करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। क्योंकि इस समय में ज्यादा लोगों के साथ सफर करना बेवकूफी बन सकता है।

इसीलिए अभी ज्यादा लोग अकेला सफर करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं आप उनको एक अच्छा परिवहन सेवाएं प्रदान कर सकते हो। जिसमे आप कार, मोटर बाइक, कुछ भी इस्तेमाल कर सकते हो।

5. Mobile recharge

यदि आप एक मोबाइल रिचार्ज दुकान बना लेते हो अभी के समय में तो आप यकीन नहीं मानेंगे इससे आप कितना अच्छा कमाई कर सकते हो। इसके लिए आपके पास एक मोबाइल फोन होना बहत जरूरी है। जिसके मदद से आप दूसरे का मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो।

यह बिजनेस आप घर बैठे ही कर सकते हो लेकिन लोगों को पता होना चाहिए आप मोबाइल रिचार्ज कर रहे हो। अभी आप सोच रहे होंगे मैं यह बिजनेस का मॉडल क्यों बताया क्योंकि लॉकडॉउन के वजह से बहत सारे दुकान बंद रहता है।

इसीलिए अभी आपके आगे एक अच्छा सुयोगा है यह business ideas के बारे में सोचने केलिए। क्योंकि इस तरह बिजनेस कभी भी नीचे नहीं आएगा हर समय में इसका चाहिदा रहेगा।

New Business Ideas after lockdown in India

सभी को पता है लॉकडॉउन के बाद नौकरी मिलना बहुत मुश्किल हो सकता है क्योंकि कोविड19 के वजह से सभी कंपनियों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। इसमें अगर नौकरी की बात किया जाए फिलहाल बहुत मुश्किल हो जाएगा एक नौकरी का मिलना।

यदि आप चाहते हो कुछ बिजनेस शुरू करने का तो यह बिलकुल सही समय है। कुछ नाय सुरु करने का। क्योंकि आपको जिस चीज ज्यादा पसंद आ रहा है अब उसको बड़ी आसानी से सो कर सकते हो लेकिन सुरु करने वक्त कुछ पूंजी का जरूरत पड़ेगा।

फिलहाल की परिस्थितियों की वजह से हमारा देश का अर्थनीति नीचे आ गया है। हम सभी का कर्तव्य है अर्थनीति को सुधारना। लेकिन इसके लिए हम सभी को कुछ ना कुछ करना पड़ेगा।

निष्कर्ष,

आज हमने New Business Ideas after lockdown in India in hindi के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त किए। मुझे आशा है आपको ऊपर बताई गई business ideas में किसी ना किसी मॉडल अच्छा लगा होगा। आप उसिसे सिरूवात करके देख लीजिए जरूर आपको सफलता मिलेगा। लेकिन उसके लिए आपको मेहनत करना पड़ेगा। यदि आपको इस तरह आर्टिकल अच्छा लगे तो हमको जरूर बताइए हम इस तरह कंटेंट आप के आगे लाने का कोशिश करूंगा। धन्यवाद।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Chandan Jena है और मैं इस ब्लॉग पर हर दिन कुछ जानकारी प्रदान करता हूं। और मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी लिखी पोस्ट पसंद आई होगी। आज के डिजिटल जमाना में हर जानकारी हिंदी के साथ।

Leave a Comment