Paytm payments Bank की नई बैंकिंग सेवाएं :-
अगर आप Paytm Payments Bank इस्तेमाल करते हो तो आपके लिए अच्छी खबर है। पेटीएम पेमेंट बैंक ने उसके उपभोक्ताओं के लिए ले आया है नई बैंकिंग सेवाएं। इसमें आपको क्या फायदा मिलेगा हम एक करके एक बात करेंगे।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने उसका सारे बैंकिंग सर्विसेज को आधार कार्ड के साथ सक्षम किया है जिससे आपका खाता का जानकारी, नकद निकासी (Cash withdrawal), पैसा भेजना (money transfer) की तरह बैंकिंग सेवाएं देश की किसी भी बैंक के जरिए प्राप्त कर सकते हो।
पेटीएम ने आधार एनाबलड पेमेंट सिस्टम (एईपीएस) की सेवाएं उसका सारे पेटीएम पेमेंट्स बैंक उपभोक्ताओं के लिए शुरू कर दिया है।
Paytm ने इस तरह पदक्षेप लेने का मुख्य वजह क्या है :-
Table of Contents
बैंक दूरी की वजह से ज्यादा पेटीएम उपभोक्ता सही तरीके से उसका फायदे नहीं ले पा रहे हैं। इसलिए पेटीएम ने यह पदक्षेप लिया किस तरह उन तक सारे सुविधाएं पहुंच सकता है।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि कैश डिपोजिट और मनी ट्रांसफर की सुविधा जल्द ही सुरु कर दिया जाएगा।
किन लोगों को होगा ज्यादा फायदा :-
इसीलिए Paytm Payment Bank ने आधार युक्त भुगतान प्रणाली (AePS) का सुरु करने का सोचा। जिससे हर Paytm उपभोक्ता सारे बैंकिंग फायदे का लाभ ले सकते हैं।
अभी भी बहुत लोग ऐसे हैं जिनको नकद निकासी या कैश डिपोजिट और नहीं तो खाता का जांच करने के लिए बहुत दूर तक जाना पड़ता है। क्योंकि पेटीएम पेमेंट्स बैंक हर जगह पर उपलब्ध नहीं होता है। जिससे उपभोक्ताओं को बहुत सारा दिक्कत होता है।
इसीलिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने ये फीचर्स लाया। जिससे आप आपके नजदीक किसी भी बैंक के जरिए सारे फायदे ले सकते हो।
हर महीने कितने लेनदेन कर सकते हो :-
उपभोक्ताओं को किन चीजों की पड़ेगी जरूरत :-
इस माध्यम से आपके साथ धोखा होने का संभावना कम हो जाता है। आप खुद ही आपकी बैंक की जानकारी आदि ले सकते हो अपने आधार कार्ड के जरिए।
निष्कर्ष,
पेटीएम का यह फीचर्स बहुत लोगों को पसंद आया है। पेटीएम उसका सारे यूजर्स का समस्या समाधान करने लगा है जिससे हर व्यक्ति बड़ी आसानी से पेटीएम का इस्तेमाल कर सके।
आशा करता हूं आपको आज का जानकारी पसंद आया होगा। और इस तरह जानकारी लेने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे और पढ़ते रहिए हिंदी के साथ।