Paytm payment bank क्या है पूरी जानकारी हिंदी में।

जितने सारे लोगों पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं। उनको तो पता ही होगा कि Paytm payment bank क्या है। अगर नहीं पता है तो आपको इस पोस्ट के जरिए पता चल जाएगा What is Paytm Payments Bank in hindi

केलिए क्या आप भी Paytm payments bank upon करना चाहते है। तो यह पोस्ट पढ़ने के बाद हर कोई Paytm में बैंक खाता बना सकता है। उससे पहले चलिए बात करते हैं payment Bank का खयाल कैसे आया।


Paytm का founder Vijay shekar Sharma जबसे पेटीएम को बाज़ार में ले कर आए। और देखा सभी लोगों का response अच्छा आ रहा है। तभी उन्होंने सोच लिया कि यह प्लेटफॉर्म को बहत आगे तक ले कर जाना है। इसीलिए उन्होंने सभी उपभोक्ताओं को Paytm Bank का सेवाएं देना शुरू कर दिए।

Paytm payment Bank(🏦) क्या है

पेटीएम पेमैंट बैंक Paytm का एक सर्विस है जिसमे आपको बैंक का सारी सुविधाएं मिलती है। लेकिन सबसे जो अच्छा बेनिफिट्स मुझे इसमें लगता है वह है ऑनलाइन भुगतान।

जिस तरह आप एक फिजिकल बैंक में जाकर पैसा लेनदेन करते हो उसी तरह आप पेटीएम पेमेंट बैंक में कर सकते हो वह भी घर बैठे। इसमें सभी कार्य ऑनलाइन होता है। तो हम इसको डिजिटल बैंक भी बोल सकते हैं।

आप अपने स्मार्टफोन की मदद से पेटीएम पेमेंट बैंक का इस्तेमाल कर सकते हो वह भी बहुत आसान तरीके से। अभी आपके मन में एक सवाल आता होगा कि यह बैंक secure मतलब सुरक्षित है या नहीं। हां जी बिल्कुल सुरक्षित है क्योंकि Reserve Bank of India (RBI) ने इसको मान्यता दी है।

Paytm KYC कैसे करें/ Paytm पेमैंट बैंक कैसे बनाएं

जब आप अपने Paytm वॉलेट का KYC करोगे तब जाकर आप Paytm payment Bank का फायदा ले सकत हैं। जब तक आप आपना डॉक्यूमेंट दे कर KYC नहीं करेंगे तब तक आपको किसी भी तरह का बैंकिंग का बेनिफिट्स नहीं मिलेगा। अभी हम एक-एक करके बात करेंगे किस तरह आप अपना Paytm KYC कर सकते हो।

1. पहले आप अपने स्मार्टफोन में पेटीएम ऐप का डाउनलोड करें।

2. अभी आप अपना पेटीएम अकाउंट को लॉगइन करें पासवर्ड के साथ।
3. लॉग इन करने के बाद आप प्रोफाइल सेक्शन पर जा सकते हो। जिसमें आपको कुछ इस तरह देखने को मिलेगा।

Paytm payment Bank

    4. उसके बाद आप अपने कुछ डॉक्यूमेंट के साथ Min KYC कर सकते हो।

    5. लेकिन Min KYC करने के बाद भी आपको पेमेंट बैंक का बेनिफिट्स नहीं मिलता है उसके लिए आपको फुल केवाईसी करना पड़ेगा।

    6. Paytm payment Bank का फायदा लेनेेेे के लिए आपको KYC center जाकर अपना कुछ डॉक्यूमेंट जैसेे कि आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से आप अपने पेटीएम वॉलेट को पेमेंट बैंक में बदल सकते हो।

    7. यदि आप चाहे यह 3 तरीके में से किसी भी एक तरीके कि मदद से अपने Paytm KYC कर सकते हो।मतलब पेमैंट बैंक खोल सकते हो।

    Paytm payment Bank

    Benifits of Paytm payment bank/ Paytm पेमैंट बैंक का सुबिधाएं

    ✔️ हर व्यक्ति पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट बना सकता है वह भी बिल्कुल मुफ्त में। जिसमें आपको एक भी रुपया किसी को देना नहीं पड़ता है।
    ✔️ इसमें आपको एक डिजिटल Rupay debit card मिल जाता है अभी फिलहाल पेटीएम ने Visa कार्ड भी देना शुरू कर दिया है।
    ✔️ Paytm payment Bank आपको 4% दर पर ब्याज देता है। जो कि अन्य बैंकों की तुलना में थोड़ा ज्यादा है।
    ✔️ इसमें आपको एक डिजिटल पासबुक मिल जाता है जिसकी मदद से आप हर समय आपके खाते का जांच कर सकते हो।
    ✔️ किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग में आप इसका Virtual डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हो।
    ✔️ इसकी मदद से आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट को बड़ी आसानी से Money transfer कर सकते हो। इसमें आप जितने चाहे उतने transaction कर सकते हो उसके लिए आपको कोई भी चार्जेस देना नहीं लगता है।

    ✔️ पेटीएम पेमेंट बैंक में आपको Fixed deposit का बेनिफिट मिल जाता है। जिसमे आपको 7% का दर से ब्याज मिलती है अपने FD के उपर।

    Paytm पेमैंट बैंक के बारे में कुछ जरूरी जानकारी :-

    1. Paytm KYC सेंटर में

    जब आप पेटीएम पर एक बचत खाता(Saving account) बनाने केलिए केवाईसी सेंटर जाते हो इस बात का जरूर ध्यान दे कि आप जिस भी डॉक्यूमेंट के साथ अपना Payment bank बनाने जा रहे हो उसके साथ कुछ गड़बड़ी ना करे। नहीं तो आप अपना Paytm बैंक को खो सकते हो।

    2. Paytm payment Bank का किसी भी जानकारी किसी के साथ शेयर ना करे

    कुछ व्यक्ति अपने बैंक की सभी गोपनीय जानकारी लोगों को शेयर कर देते हैं जिससे उनको भविष्य मैं बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसीलिए कभी भी किसीको अपने पेमेंट बैंक की जानकारी ना दिए। नहीं तो आपको भी कुछ समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

    3. आपना Passcode को हमेशा मजबूत बनाइए

    जब भी किसी ने Paytm में पेमैंट बैंक पर जाता है सबसे पहले उसको पासकोड डालना पड़ता है। तभी जाकर वह अपना बैंक में जा सकता है। इसीलिए हमेशा एक Strong Passcode का इस्तेमाल करे जिससे कोई भी आपकी बैंक कि जानकारी नहीं ले सकता है।

    4. डेबिट कार्ड को किसीको शेयर ना करे

    Paytm पेमैंट बैंक में आपको एक डिजिटल डेबिट कार्ड मिलता है। जिससे आप किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में उसका इसतेमाल कर सकते हो। उस कार्ड को किसी से शेयर मत कीजिए नहीं तो आपकी बहत बड़ी नुकसान हो सकता है।

    नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Chandan Jena है और मैं इस ब्लॉग पर हर दिन कुछ जानकारी प्रदान करता हूं। और मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी लिखी पोस्ट पसंद आई होगी। आज के डिजिटल जमाना में हर जानकारी हिंदी के साथ।

    Leave a Comment