Amazon affiliate क्या है। A-Z पुरी जानकारी हिंदी में – hindiकेsath

सभिको पता है कि Amazon कितना बड़ा e-commerce प्लेटफॉर्म है। आप जो भी चाहे आमजन से खरीद सकते हो Amazon pay की मदद से। अगर आप Amazon pay के बारे में नहीं जानते हो तो जरूर पढ़िए।लेकिन आज हम बात करेंगे Amazon Affiliate क्या है ? और Amazon Affiliate se paise kaise kamaye।

यह सारी सवाल का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी। आपको अंदाजा भी नहीं है कि आप अमेजन एफिलिएट से कितना पैसा कमा सकते हो। Amazon Affiliate हर कोई कर सकता है लेकिन उसको पूरी jankari होना चाहिए कि Amazon Affiliate क्या है।


 

Amazon affiliate क्या है

Amazon affiliate se paise kaise kamaye
 


अगर आप hindiकेsath का सभी आर्टिकल के साथ अपडेट रहते हो तो आपको Affiliate marketing क्या है उसके बारे में जरूर पता होना चाहिए। अमेजन एफिलिएट भी उसी तरह काम करता है। इसमें आपको Amazon का प्रोडक्ट बेचना है। उसके लिए आपको अमेजन कमीशन देता है। Amazon Affiliate वर्ल्ड का एक बड़ा एफिलिएट प्रोग्रामिंग प्लेटफार्म है।


बहत सारे बड़े बड़े ब्लॉगर इस एफिलिएट प्रोग्राम से लाखों रुपए महीना कमा रहे हैं। अभी आप सोच रहे होंगे क्या हम Amazon Affiliate से पैसा कमा सकते हैं। हां आप जरूर कमा सकते है।


आपको अच्छी तरीके से इस program को समझना पड़ेगा। जैसे कि प्रोडक्ट को कहां पर प्रोमोट करें। कोनसा प्रोडक्ट को चुने ऐसे बहत कुछ।


सबसे पहले आपको अमेजन एफिलिएट प्रोग्राम के साथ join करना होगा। ज्वॉइन होने के बाद आपको एक unique user idy मिलेगा। और आप जो भी प्रोडक्ट को प्रोमोट करना चाहते हैं उसका एफिलिएट link निकालना पड़ेगा। और वही लिंक से अगर कोई व्यक्ति कुछ खरीदता है तो आपको कमीशन मिलेगा।


चलिए अभी बात करते हैं अमेजन एफिलिएट का कुछ benifits के बारे में। जो सबिधाएं और किसी प्लेटफॉर्म पर नहीं मिलता है।


Benefits of Amazon Affiliate in hindi

 
➡️ सबसे जो बड़ा facility है इसमें अगर कोई व्यक्ति आपकी प्रोडक्ट link से जा कर और कुछ प्रोडक्ट खरीदता है तो भी आपको commission मिलेगा।

➡️ और एक अच्छा बेनिफिट्स है जो भी आपकी प्रोडक्ट लिंक से click करता है तो वह व्यक्ति 24घंटे में जो भी समान खरीदेगा तो भी आपको commission मिलेगा।

➡️ आप घर बैठे worldwide केलिए प्रोडक्ट प्रोमोट कर सकते हो।

➡️ इसमें आपको बता दिया जाता है किस product में कितने कमीशन दर मिलेगा।

➡️ एक ही प्रोग्राम को join करके आप दुनिया भर की समान बेच सकते हो। इसीलिए आपको अमेजन का onelink features का मदद लेेना पड़ेगा।



➡️ अगर कोई व्यक्ति आपकी एफिलिएट लिंक से जा कर और किसी प्रोडक्ट खरीदता है उसको नहीं आप जिसको उल्लेख किए हो। तो भी आपको commission मिलेगा।

 

Amazon product को किस तरह promote करें

 
अभी सायद यह एक बड़ी सवाल है एफिलिएट join करने के बाद। तो चलिए इसके उपर कुछ बात करते हैं।
 
अगर आप Amazon Affiliate को कैरियर लेना चाहते हैं तो एक ब्लॉग या यूट्यूब चैनल आपको बना लेना चाहिए। क्योंकि यह दोनों platform एफिलिएट केलिए बहत फायदेमंद होते हैं। क्योंकि जितने भी सारे व्यक्ति अमेजन affiliate से अच्छा कमा रहे हैं उन्होंने भी सभी अमेजन product को अपनी ब्लॉग या यूट्यूब पर promote कर रहे होंगे इसलिए वह आज यह मुकाम तक आ गए हैं।
 
आप बड़ी आसानी से अपने blog या YouTube पर प्रोडक्ट के बारे में अच्छी तरीके से बता सकते हैं। और जो भी बंदा आपकी ब्लॉग या यूट्यूब पर आएगा और उस product को खरीदेगा तो आपको उसके लिए कमीशन मिलेगा।

 

Profitable product कैसे चुने


जब आप अमेजन एफिलिएट पर join करोगे तब  आप Amazon का सभी product categories को देख सकते हो। कोनसा category पर कितना कमीशन मिलेगा। उसी हिसाब से आप एफिलिएट program कर सकते हो। मेने आपको नीचे एक 

टेबल की मदद से अच्छी तरीके से समझने की कोशिश की है। कोनसा product में कितना commission rate मिलेगा।

प्रोडक्ट Category कमीशन दर
Luxury product 10.00%
Furniture,Home appliance 8.00%
Headphone,beauty accesories 6.00%
Outdoors, tools 5.50%
Digital music, grocery 5.00%
Health&Care, kitchen,books 4.50%
Amazon fresh, Toys 3.00%
Television 2.00%
Mobiles 1.00%

 

अभी सायद आपको मालूम हो गया होगा कि कोनसा product पर ज्यादा कमीशन मिलता है और कोंसी प्रोडक्ट में थोड़ा कम कमीशन मिलता है।
 
अभी आपको जो भी प्रोडक्ट अच्छा लगे उसको आप promote कर सकते हो अपने यूट्यूब या ब्लॉग के जरिए से।


Worldwide Affiliate कैसे करें

 
 
अमेजन में आप दुनिया भर केलिए प्रोडक्ट प्रोमोट कर सकते हो। लेकिन उसके लिए आपको सभी देश का एफिलिएट के साथ जुड़ना पड़ेगा। तभी जा कर आप worldwide कुछ भी प्रोडक्ट बेच सकते हो। आप US, Canada, UK ऐसे बहत सारे देश का एफिलिएट के साथ ज्वॉइन कर सकते हो।
 
नहीं तो यदि आप एक ही देश को target करना चाहे तो भी कर सकते। सभी देश का प्रोडक्ट का कमीशन दर अलग होता है। लेकिन हमारे देश की तुलना में foreign countries का कमीशन दर थोड़ा ज्यादा होता है।
 
Amazon सभी को onelink का फीचर्स देता है। जिसमे आप सभी देश का एफिलिएट के साथ जुड़ सकते हो। और आपको सभी देश केलिए एक एक करके user idy मिलता है।
 

Amazon affiliate program से पैसा कैसे कमाएं


Amazon affiliate के बारे में तो सारी बात हो गई।लेकिन अभी बात करेंगे कि अमेजन एफिलिएट से कैसे पैसा कैसे कमाए। आप अमेजन का जो भी category को प्रोमोट कर रहे हो जितना आप product बेच सकते हो आपको उसी हिसाब से पैसा मिलेगा। चलिए आपको जल्दी समझने केलिए एक उदाहरण दे कर बताताहुं।


मान लीजिए आप एक ऐसा प्रोडक्ट promote कर रहे हैं जिसमें आपको Amazon एक प्रोडक्ट बेचने से 200 रुपए देता हैं। और आप 50 प्रोडक्ट बेच दिए। तो आपको कमीशन आसानी से ₹10000 हो जाएगा


उसी तरह आपकी जितना प्रोडक्ट sell होगा उसी तरह आपको कमीशन मिलता जाएगा। हमेशा ध्यान दे जिस प्रोडक्ट का अच्छा दर मिल रहा है हमेशा उसके उपर ज्यादा ध्यान दीजिए। जैसे कि luxury product या furniture। जिसमे आपको ज्यादा मौका रहता है अच्छा कमीशन मिलने का।


आपकी Amazon affiliate income एक ही चीज पर निर्भर करता है वह है आपकी Traffic। यदि आप ब्लॉग पर आमजन प्रोडक्ट के बारे में बताते हो और उस ब्लॉग में अच्छा traffic आ रहे हैं तो आपकी एफिलिएट कमाई अच्छा हो सकता है।


इसका सीधा मतलब है आपको conversion rate हमेशा ब्लॉग की ट्रैफिक की उपर निर्भर करता है। Amazon affiliate से अच्छा कमाई करने केलिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव जो कि आपको मदद करेगा।


 

1. एक अच्छा niche select करें


Amazon affiliate से पैसा कमाने केलिए सबसे इंपॉर्टेंट होता है एक परफेक्ट niche का select करना। जिससे आपको आपकी niche की हिसाब से ट्रैफिक मिलेंगे। जिससे आपको एक टारगेटेड ट्रैफिक मिल सकते हैं।


जिससे मुझे टेक्नोलॉजी niche पसंद है तो में एक टेक्नोलॉजी ब्लॉग बनाकर टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट प्रोमोट कर सकता हूं। इसी तरह आपको भी एक niche चुनना है।


2. अपने users को समझे


जितने भी users आ रहे हैं आपने ब्लॉग पर। उनको अच्छी तरीके से समझे। कोनसा प्रोडक्ट बारे में जानना चाहते हैं वह। उसी प्रोडक्ट बारे में ब्लॉग में बताएं।उनका इरादा को पकड़े। जिससे आपकी ब्लॉग का authority ज्यादा बढ़ जाएगी। और यूजर्स आपके उपर विश्वास भी करेंगे।


3. हमेशा प्रोडक्ट का pros & cons बताएं

 

हमेशा याद रखे जब भी आप किसी प्रोडक्ट के बारे में बता रहे हैं। उस प्रोडक्ट का फायदा और कुछ नुकसान के बारे में जरूर बताइए। जिससे एक user को पूरी जानकारी मिल जाएगी प्रोडक्ट के बारे में। जिससे हमेशा आपकी conversion ज्यादा होता है।

4. Conversion के उपर ध्यान दे


जिससे आपकी affiliate income होता है वह है conversion rate। मतलब आपकी ब्लॉग पर जितने सारे यूजर्स आ रहे हैं उनमें से कितने user आपकी प्रोडक्ट को खरीद रहे हैं। उससे आपकी कमाई होता है।


हमेशा एक बात ध्यान रखे इश तरह एक प्रोडक्ट बारे में बताइए जिससे एक user सुनिश्चित होके खरीदेगा।


निष्कर्ष:-


आज हमने Amazon affiliate क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए। इसके बारे में जाना। यह जो सब मेंने बताया आज सुरूवात करेंगे कल से पैसा आने सुरु हो जाएगा यह नहीं होगा इसमें। आपको इसके लिए पूरा समय देना पड़ेगा। चीज़े को अच्छी तरह समझना पड़ेगा तभी जाकर आप इसमें सफलता पा सकते हो।

मुझे आशा है आपको इस आर्टिकल में Amazon Affiliate को लेकर A-Z जानकारी मिल गया होगा। यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा। तो इस आर्टिकल में comments करके बताइए। और भी कुछ सवाल है तो भी कॉमेंट्स करके बताइए। और हो सके तो यह article को थोड़ा अपने दोस्त सर्कल में शेयर कर देना। जिससे उनको भी पता चले अमेजन एफिलिएट से पैसा कैसे कमाए।

 

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Chandan Jena है और मैं इस ब्लॉग पर हर दिन कुछ जानकारी प्रदान करता हूं। और मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी लिखी पोस्ट पसंद आई होगी। आज के डिजिटल जमाना में हर जानकारी हिंदी के साथ।

Leave a Comment