IPL Free Me Kaise Dekhe यह एक बड़ा सवाल बन जाता है हर एक IPL Fans के लिए क्यूंकि IPL (Indian Premier League) दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में से एक है। बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर कोई आईपीएल देखना पसंद करते हैं। हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल का आगाज हो चूका है। और 9 अप्रैल को आईपीएल का पहला मैच खेला जायेगा MI Vs RCB के बिच।
यदि आप JIO User है और सोच रहे हैं IPL Live Kaise Dekhe मतलब IPL Free Me Kaise Dekhe तो आपके लिए एक Secret trick है जिससे आप 2021 की सभी आईपीएल लाइव मैच फ्री में देख सकते हैं। जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।
इंडियन प्रीमियर लीग मतलब आईपीएल दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग बन गई है क्यूंकि इस लीग में लगभक सभी लोकप्रिय बिदेशी खिलाडी भाग लेते हैं और आप आईपीएल में अपने पसंदीदा खिलाडियों के खेल देख सकते हैं।
लेकिन IPL Live Match सिर्फ कुछ ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध रहता है। जिसके लिए आपको उनका Premium भरना पड़ता है इसीलिए ज्यादातर लोग IPL Free Me Kaise Dekhe सर्च करते रहते हैं ।
और इस बार Live IPL Match सिर्फ Hotstar में देखने को मिलेगा जिसके लिए आपको Hotstar का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। अगर आप जानना चाहते हैं Hotstar से IPL 2021 Live कैसे देखे तो आइये उसके ऊपर बात करते हैं।
IPL Live Kaise Dekhe | आईपीएल लाइव मैच कैसे देखे
Table of Contents
-
Hotstar
दोस्तों आप कभी ना कभी hotstar के नाम सुने ही होंगे जिसमे आप सभी प्रकार के भाषाओं में आईपीएल लाइव मैच देख सकते हैं। IPL Match के अलाबा आप Tv Serial, मूवीज, न्यूज़ आदि का लाभ ले सकते हैं इस एप्लीकेशन से। लेकिन अगर आप हॉटस्टार से आईपीएल लाइव मैच देखना चाहते हैं तो उसके लिए hotstar का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।
हॉटस्टार पर आईपीएल फ्री में कैसे देखे
यदि आप हॉटस्टार पर फ्री में लाइव मैच देखना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से किसी भी एक ब्राउज़र के जरिये हॉटस्टार वेबसाइट खोले, hotstar उसका सभी उपभोक्ताओं को 10 मिनट के लिए फ्री में लाइव मैच देखने का मौका देता है।
अगर आप इस प्रोसेस को बार बार दोहराना चाहते हैं तो आप जिस ब्राउज़र से पहले 10 मिनट का free live match देख चुके हैं उसी ब्राउज़र की सेटिंग पर जाकर कैश डिलेट (Delet All Cache) करें। जिसके बाद आप फिर से 10 मिनट के लिए फ्री में लाइव मैच का लाभ ले सकते हैं।
मोबाइल में IPL लाइव कैसे देखे
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Hotstar App डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर से।
- उसके बाद Hotstar को ओपन करें।
- अब Sports ऑप्शन पर जाकर क्रिकेट को चुनें।
- इसके बाद आपको जो मैच देखना है उसके ऊपर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल पर लाइव क्रिकेट मैच चालू हो जाएगा।
-
Jio Tv
बहुत कम समय में अगर कोई प्लेटफार्म लाकप्रिय हुआ है वह है JIO TV जिसमे आप टीवी सीरियल, न्यूज़, लाइव मैच आदि का आनंद ले सकते हैं। लेकिन जिओ टीवी का फ़ायदा लेने के लिए आपके पास जिओ का सिम कार्ड होना बहुत जरुरी है तभी जाकर आप JIOTV पर अकाउंट बना सकते हैं। चलिए हम बता देते हैं JIOTV पर लाइव मैच कैसे देखें।
JIOTV पर आईपीएल Live Match कैसे देखे
- सबसे पहले अपने मोबाइल में JioTv एप्लीकेशन डाउनलोड करें।
- उसके बाद JioTv App को खोले।
- अभी आपको निचे लाइव मैच दिखाई देगा।
- आप जो भी मैच देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
IPL Free Me Kaise Dekhe | आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखें
दोस्तों आईपीएल का हर कोई दीवाना है और आज की समय में लगभक सभी लोग ऑनलाइन लाइव मैच देखना पसंद करते हैं लेकिन ऑनलाइन लाइव आईपीएल मैच देखने के लिए आपको पहले subscription भरना पड़ता है। जिसके बजह से ज्यादातर लोग आईपीएल मैच फ्री में नहीं देख पाते हैं।
लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसा प्लेटफार्म के बारे बताएंगे जिसके जरिये आप 2021 की live ipl match फ्री में देख सकते हैं। तो चलिए अब बात करते हैं IPL Free Me Kaise Dekhe ।
-
VideoBuddy से लाइव आईपीएल मैच फ्री में देखें
videoBuddy एप्लीकेशन से आप सिर्फ आईपीएल मैच नहीं किसी भी तरह का लाइव मैच देख सकते हैं। और इस एप्लीकेशन आपको फ्री में Live IPL Match, मूवीज, वेब सीरीज आदि का लाभ प्रदान करता है। इसमें लाइव मैच का फ़ायदा लेने के लिए आपको सबसे पहले इसमें एक अकाउंट बनाना पड़ेगा।
और आपके जानकारी के लिए बतादूं यह एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा इसको डाउनलोड करने के लिए आपको किसी भी एक ब्राउज़र पर सर्च करना है VideoBuddy Apk Download और उसके बाद यह एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है अपने मोबाइल पर।
-
Thop Tv से फ्री में लाइव मैच देखें
2020 आईपीएल मैच के दौरान थोप टीवी ज्यादा पॉपुलर बन गया था। Thop Tv के जरिये आप 2021 की सारे आईपीएल लाइव मैच बड़े आराम से देख सकते हैं वह भी बिलकुल फ्री में। इस एप्लीकेशन में भी आपको सभी तरह का लाइव मैच देखने को मिलता है। जिसके लिए आपको किसी भी तरह का सब्सक्रिप्शन भरना नहीं पड़ता है।
थोप टीवी से आप सिर्फ आईपीएल मैच नहीं बल्कि बहुत सारे मूवीज भी देख सकते हैं।
-
OREO TV
हॉटस्टार की प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने के बाद जितने सारे सुबिधाएं मिलती है वह सारे बेनिफिट्स आपको OREO TV में देखने को मिल जायेगा। इसमें आपको 1100+ टीवी चैनल देखने को मिल जायेंगे और साथ में आप किसी भी तरह का लाइव मैच का आनंद ले सकते हैं। इस IPL की हर एक LIVE MATCH फ्री में देख सकते हैं इस एप्लीकेशन के मदद से।
-
TV Channel
अगले साल की तरह इस साल भी सभी आईपीएल मैच का प्रसारण Star Sports Channel पर होगा। यदि आप हर एक Live IPL मैच फ्री में देखना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं IPL Free Me Kaise Dekhe तो आपके लिए टीवी चैनल दूसरा बिकल्प बन सकता है।
-
Cricbuzz
अगर आप कीपैड मोबाइल उपयोग करते हैं और सोच रहे हैं IPL Free Me Kaise Dekhe तो आपके लिए सबसे जो आसान तरीका है वह है Cricbuzz जिसके माध्यम से आप IPL Live Score के साथ अपडेट रह सकते हैं। ज्यादातर लोग जिनके पास आईपीएल लाइव मैच देखने के लिए समय नहीं है उनके लिए Cricbuzz एक बेहतरीन बिकल्प हो सकता है। जिसमें आप लाइव स्कोर के साथ साथ किस खिलाडी ने कितने रन बनाए और किस खिलाडी ने कितने विकेट लिए वह सब भी देख सकते हैं।
IPL 2021 Free Me Kaise Dekhe – JIO User
यदि आप जिओ उपभोक्ता है तो आपके लिए Jio ने एक धांसू प्लान लेकर आया है आईपीएल को ध्यान में रख कर जिसमे आपका मोबाइल रिचार्ज के साथ साथ Disney+Hotstar का प्राइम सब्सक्रिप्शन फ्री में ले सकते हैं। जिससे IPL 2021 Live Match आप फ्री में Hotstar पर देख सकते हैं। आईये बात करते हैं उन सभी प्लान के बारे में।
1. 598 रूपए की Jio Plan में आपको हर दिन 2 GB करके Data मिलेगा वह भी पुरे 56 दिन के लिए और उसके साथ में Disney+Hotstar का प्राइम सब्सक्रिप्शन।
2. उसके बाद जो प्लान आता है वह है 401 रूपए की जिसमें आपको प्रति दिन 3GB करके data मिलेगा पुरे 28 दिन के लिए और साथ में Disney+Hotstar का प्राइम सब्सक्रिप्शन।
3. 777 रूपए की प्लान में आपको हर दिन 1.5GB करके data मिलेगा पुरे 84 के लिए और साथ में Disney+Hotstar का प्राइम सब्सक्रिप्शन मतलब हॉटस्टार का VIP अकाउंट।
4. और अंत में जो प्लान आता है वह है पुरे 365 दिन मतलब एक साल के लिए जिसमें आपको हर दिन 2GB करके data बैलेंस मिलेगा और साथ में Disney+Hotstar का प्राइम सब्सक्रिप्शन।
अब आपको अपने Jio Number पर इनमें से कोई भी एक प्लान को सेलेक्ट करके रिचार्ज करना है जब रिचार्ज सफलता पुर्बक हो जाए उसके बाद हॉटस्टार अकाउंट खोले और उसी नंबर से लॉगिन करें। अब आपका Hotstar Account का सब्सक्रिप्शन activate हो जायेगा। जिसके बाद आप 2021 IPL Live Match देख सकते हैं।
2021 आईपीएल से जुड़े कुछ सवाल & जवाब:
Q1. फ्री में आईपीएल कैसे देखे 2021?
Q2. आईपीएल मैच कौन से चैनल पर देखें?
Q3. आईपीएल 2021 पहला मैच किसका है?
Q4. 2021 IPL कब से सुरु हो रहा है?
Q5. आईपीएल लाइव स्कोर कैसे चेक करे?
निष्कर्ष ,
दोस्तों आज हमने IPL Free Me Kaise Dekhe उसके ऊपर चर्चा किए, और साथ में हॉटस्टार पर फ्री मैच कैसे देखें, आईपीएल मैच कौन से चैनल पर देखें उसके ऊपर बात किए जिससे अब हर कोई IPL Live Match का आनंद उठा सकते हैं।
यदि आपका और कोई सवाल है IPL Live Kaise Dekhe को लेकर तो जरूर हमसे कमेंट के जरिये बताइए और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे उनको भी पता चले आईपीएल लाइव मैच कैसे देखें। और हाँ आपका Favorite IPL Team कोनसा है कमेंट करके जरूर बताइए।
Aapke dawała bataya gaya tarika wakai kafi lazwab hai | lekin ab ipl hi band ho gaya