Paytm में पैसा कैसे डाले | Paytm Me Paise Kaise Dale

दोस्तों आज कल Paytm का इस्तेमाल हर कोई करता है। लेकिन ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता होता है की Paytm में पैसा कैसे डाले ताकि किसी भी तरह का लेनदेन किया जा सके। क्या आपको पता है पेटीएम वॉलेट पर पैसा डालना बहुत ही आसान काम है।

यदि आप जानना चाहते हैं Paytm me paise kaise dale और Paytm Wallet में पैसा डालने के समय किन बातों  का ध्यान रखना चाहिए जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

तो चलिए अभी बात करते हैं कुछ आसान प्रोसेस के बारे में जिससे हर कोई पेटीएम वॉलेट पर Money Add कर सकता है।

Paytm में पैसा कैसे डाले

  1. पेटीएम वॉलेट में पैसा ऐड करने के लिए सबसे पहले अपना Paytm अकाउंट को लॉगिन करना पड़ेगा। Paytm में log in करने के लिए अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर और पासबुक enter करें।
  2. पेटीएम में login होने के बाद होमपेज पर आएं।
  3. उसके बाद पेटीएम वॉलेट पर क्लिक करें।
  4. अभी आपके सामने Add Money वाला ऑप्शन देखने को मिल जायेगा।
  5. अब आप जितना रूपए Paytm wallet पर Add करना चाहते हैं उतना Amount डालें।
  6. Amount डालने के बाद बाद proceed पर क्लिक करें।
  7. अभी आपके सामने Payment Page आ जायेगा।
  8. पेमेंट पेज में आपको Debit Card, Credit Card, UPI और Net Banking आदि का बिकल्प मिल जायेगा। आप जिससे चाहे उसके जरिये भुगतान करके सफलता पुर्बक Paytm wallet पर Add Money कर सकते हैं।
  9. उसके बाद आपका पेटीएम वॉलेट पर जितना रूपए आप Add किए हो उतना अमाउंट जमा हो जायेगा।
  10. अब आप उस Paytm wallet के जरिये मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, बिल पेमेंट,शॉपिंग या  किसि भी तरह का भुगतान(Payment) कर सकते हैं।

Paytm में पैसा डालने से पहले कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखें

पेटीएम पर Add Money करने से पहले कुछ जरुरी जानकरियों को ध्यान में रखे। नहीं तो आपका ही नुकशान हो सकता है। अगर आप निचे बताए गए सारे टिप्स को फॉलो करते हैं तो आप बिना कोई परेशानी से पैसा डाल सकते हैं अपने पेटीएम वॉलेट में।

  • Add Money करने बक्त सभी निदेशों का सही तरह पालन करें और एक स्टेप पूरा होने के बाद अगला स्टेप पर जाए।
  • ऑनलाइन प्रोसेस में इंटरनेट ज्यादा मायने रखता है इसीलिए जब भी Paytm में पैसा डालना चाहते हैं Internet Speed को जरूर चेक करे जिससे trasaction failed होने का संभाबना कम हो जाता है। यदि इंटरनेट का गति बहुत धीमा है तो कुछ समय के बाद trasaction करें।
  • जब पेटीएम में कुछ प्रोसेस चल रहा है तब Back या Refresh का उपयोग न करें। इस बात का जरूर ध्यान रखें।
  • जितना अमाउंट आप डालना चाहते हैं उसको सही तरह भरे।

निष्कर्ष ,

दोस्तों आज हमने Paytm में पैसा कैसे डाले इसके बारे में पूरी जानकरी के साथ चर्चा किए और यकीन है अभी हर कोई पेटीएम पर सफलता पुर्बक Add Money कर सकता है। अब हर paytm उपभोक्ता वॉलेट में Add Money करके किसी भी तरह का भुगतान कर सकते हैं।

यदि आपको Paytm में Add money करने बक्त कोई दिक्कत आ रहा है तो जरूर कमेंट के जरिये बताए हम आपको जरूर समाधान देंगे। और अपने दोस्तों को भी बताएं Paytm Me Paise Kaise dale के बारे में।

 

 

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Chandan Jena है और मैं इस ब्लॉग पर हर दिन कुछ जानकारी प्रदान करता हूं। और मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी लिखी पोस्ट पसंद आई होगी। आज के डिजिटल जमाना में हर जानकारी हिंदी के साथ।

Leave a Comment