केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर | Canara Bank का Balance कैसे Check करे।

दोस्तों क्या आपका अकाउंट केनरा बैंक में है तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद मददगार बनने वाला है क्यूंकि इसमें हम Canara Bank ka Balance Kaise Check Kare अपने मोबाइल से और केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर के बारे में भी बात करेंगे। पहले Bank Balance Check करने के लिए बैंक या एटीएम जाना पड़ता था।

लेकिन आज की डिजिटल समय में आप घर बैठे ही नंबर डाइल करके अपने Account Balance Check कर सकते हैं। फिर भी ज्यादातर लोग बैंक जाना पसंद करते हैं बैंक बैलेंस चेक करने के लिए क्यूंकि उसको पता नहीं होता है ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करे।

सभी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग के फीचर्स होता है जिससे आप सारे बैंकिंग सुबिधाएं का लाभ ले सकते हैं जैसे की Balance Enquiry, Mini Statement, Money Transfer आदि। उसी तरह Canara Bank का भी खुद का मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन है जिसमें आप canara bank balance enquiry, canara bank mini statement आदि लाभ उठा सकते हैं।

यदि आप Canara Bank Mobile Banking का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आपके लिए दूसरा बिकल्प भी महजूद है वह है केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर मतलब केनरा बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर।

Canara Bank Ka Balance Kaise Check Kare

दोस्तों केनरा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए दो तरीका है एक है केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग और दूसरा है केनरा बैंक टोल फ्री नंबर जिसको हम केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर भी बोल सकते हैं।

लेकिन दोनों तरीकों के लिए आपको पहले अपने मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट के साथ लिंक करना पड़ेगा। यदि आपका मोबाइल नंबर पहले से ही Registered है तो आप सभी फायदे का लाभ उठा सकते हैं।

  • Canara Bank Mobile Banking

दोस्तों केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग से बैलेंस चेक करने के लिए आपको कुछ प्रोसेस फॉलो करना पड़ेगा जिसको हम निचे बताए हैं।

  1. सबसे पहले प्ले स्टोर से केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग App डॉउनलोड करें। जिसका नाम है CANDI Mobile Banking App।
  2. उसके बाद जिस मोबाइल नंबर के साथ केनरा बैंक लिंक है उस नंबर से वेरीफाई करे।
  3. अब आपको उस एप्लीकेशन का Homepage देखने को मिल जायेगा।
  4. अब उस CANDI App को इस्तेमाल करके Canara Bank Balance , Canara Bank Mini Statement आदि चेक चेक कर सकते हैं।
  • केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर

Canara Bank का बैलेंस चेक करने के लिए आप केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर मतलब केनरा बैंक मिस कॉल नंबर 0 -9015-483-483 पर कॉल कर सकते हैं। यह Toll Free नंबर है इसमें कॉल करने से आपका बैलेंस नहीं कटेगा।  लेकिन Canara Bank Balance Check करने का नंबर तभी काम करेगा जब आपका केनरा बैंक अकाउंट के साथ मोबाइल नंबर लिंक रहेगा।

उसी तरह यदि आप अपने अकाउंट के Last 5 trasactions मतलब लास्ट 5 लेनदेन के बारे में जानना चाहते हैं तो अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09015613613 पर कॉल कर सकते हैं उसके बाद SMS के जरिये आप अपने 5 trasactions देख सकते हैं।

अगर आप Canara Bank Mini Statement के बारे में जानना चाहते हैं तो आप अपने Register Mobile से 09015734734 पर कॉल करके मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।

निष्कर्ष,

दोस्तों मुझे यकीन है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। जिसमें हम बात किए Canara Bank ka Balance Kaise Check Kare। अब हर कोई Canara Bank का Balance पता करने के लिए केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर 09015-483483 का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यदि आपका और कोई सवाल है इसके सम्बंधित तो जरूर कमेंट के जरिये बताइये। और अपने दोस्तों के साथ यह आर्टिकल जरू शेयर करे जिससे उनको भी पता चले Canara Bank का Balance कैसे Check करे।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Chandan Jena है और मैं इस ब्लॉग पर हर दिन कुछ जानकारी प्रदान करता हूं। और मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी लिखी पोस्ट पसंद आई होगी। आज के डिजिटल जमाना में हर जानकारी हिंदी के साथ।

Leave a Comment