Affiliate marketing कया है। एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाएं।

हैलो दोस्तों क्या आप Affiliate Marketing क्या है उसके बारे में जानना चाहते हैं। यह एक ऐसा जानकारी है जो कोई भी इस field में आना चाहता है वह पहले इसका जानकारी लेने केलिए Google पर सर्च करता है कि What is Affiliate Marketing in hindi। और Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाएं। 

उसके लिए आपको कहीं भी जाने का जरूरत नहीं पड़ेगा क्योंकि आज हम एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है पूरी जानकारी हिंदी में देंगे जिससे आपको पता लग जाएगा कि Affiliate Marketing सच में होता क्या है।

एफिलिएट मार्केटिंग को समझाने के लिए मैं आपको कुछ उदाहरण देकर समझाता हूं जिससे आप जल्दी ही समझ जाएंगे Affiliate marketing kya hai

मान लीजिए आपका एक घर बेचना है। तो आपने एक काम किया एक आदमी को काम पर रख दिया जिसको हम broker कहते हैं जो आपकी घर बेचने में मदद करेगा। और जब भी कोई व्यक्ति आपकी घर खरीद लेता है तभी आप कुछ Commission उस broker को दे देते हो जिसने आपकी घर बेचने में मदद किया। हम उसी को हम affiliate मार्केटिंग कहते हैं।

मतलब आपको और किसिका product को बेचने में जो कमीशन मिलता है उसको हम एफिलिएट कमीशन बोलते हैं।

 

Affiliate marketing क्या होता है

Affiliate marketing Kya hai
 
 


Digital में एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब होता है आप किसी और का प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग या वेबसाइट या यूट्यूब में promote करोगे। अगर कोई व्यक्ति आपकी प्रोडक्ट का लिंक से जा कर कुछ खरीदता है तो उसके लिए आपको एफिलिएट कमीशन मिलेगा।

अभी बहत सारे व्यक्ति है जिन्होंने affiliate program से अच्छा पैसा कमा रहे हैं। बस उसके लिए आपके पास एक वेबसाइट या एक यूट्यूब होना चाहिए। जिसमे आप जिस प्रोडक्ट का affiliate करना चाहते हैं उसके बारे में बता सकते हैं।

बहत सारे बड़े बड़े ब्लॉगर होस्टिंग का affiliate program के साथ काम करते हैं क्योंकि होस्टिंग कंपनि अच्छा कमीशन देते हैं। और बहत लोग Amazon affiliate के साथ जुड़ते है क्योंकि आमजन एक अच्छा एफिलिएट मार्केटिंग का प्लेटफार्म है। नहीं तो आप Flipkart, Snapdeal, paytm ऐसे बहत कुछ प्लेटफार्म है जिनके साथ आप एफिलिएट प्रोग्राम कर सकते हो।


Affiliate marketing से पैसा कैसे कमाएं


ऑनलाइन से पैसा कमाने का बहत सारा उपाय है लेकिन सबसे जो अच्छा तरीका है वह है affiliate marketing। जिसमे आपको किसी भी तरीका का पैसा खर्च करना नहीं पड़ता है। यह program हर कोई कर सकता है।लेकिन सबसे पहले इसके बारे में सारी जानकारी जानना चाहिए।तभी जाकर आप इससे पैसा काम सकते हैं। तो अभी चलिए अभी  बात करते हैं Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाएं

आप जिसका भी एफिलिएट join करते हो। वह प्रोग्राम आपको एक link देता है। जो कि आपका एफिलिएट लिंक होता है। 

जिस प्रोडक्ट का आप प्रोमोट करते हो अगर कोई व्यक्ति आपकी एफिलिएट link से वह समान(Product) खरीदता है तो आपको उसके लिए कमीशन मिलेगा।  बहत सारे व्यक्ति है जिन्होंने एफिलिएट से लाखों रुपए महीना कमा रहे हैं।

Affiliate program से कितना पैसा कमाया जा सकता है।


आप अंदाज भी नहीं लगा सकते हो कि अगर आपका सब कुछ ठीक ठाक चला तो आप कितना पैसा कमा सकते हो affiliate program से।आपको अच्छी तरीके से समझने केलिए आपको कुछ उदाहरण देता हूं।

आप एक प्रोडक्ट का प्रोमोट कर रहे हैं और उसका कमीशन दर आपको 50 रुपए करके मिलेगा। अगर आपकी लिंक से 500 व्यक्ति उसिको खरीदते है तो आपका कमीशन ₹25000 हो जाएगा। तो आप सोच सकते हैं इस प्लेटफॉर्म से कितना पैस कमाया जा सकता है।

Affiliate Program केलिए आपको क्या करना पड़ेगा


अगर आप सोच रहे हो affiliate marketing करने केलिए तो पहले आपको जिसका प्रोडक्ट प्रोमोट करना चाहते है उसका एफिलिएट प्रोग्राम के साथ जुड़ना पड़ेगा मतलब एक आपको एफिलिएट खाता खोलना पड़ेगा। 

उसके बाद आप जो भी प्रोडक्ट को प्रोमोट करना चाहते हैं उसिका एक link generate करना पड़ेगा। उसके बाद आप उसी लिंक को अपने ब्लॉग या यूट्यूब पर डाल सकते हो। जो कोई व्यक्ति उसी लिंक से जा कर प्रोडक्ट को खरीदता है। उसके लिए आपको Affiliate commission मिलेगा।

Affiliate product को प्रोमोट करने केलिए क्या करना चाहिए


सबसे जो बढ़िया तरीका है Affiliate marketing केलिए वह है ब्लॉगिंग। नहीं तो आप यूट्यूब भी चुन सकते हो। आप जो भी प्रोडक्ट का एफिलिएट करना चाहते हैं उसी प्रोडक्ट के बारे में blog या YouTube में बता सकते हो। जैसे कि प्रोडक्ट का कुछ सुविधाएं उसका पूरा रिव्यू कर सकते हो। उसके बारे में कुछ आर्टिकल या वीडियो बना सकते हो। 

और जो कोई व्यक्ति उसको खरीदना चाहेगा वह सीधा आपकी link से जाएगा product या service को लेने केलिए और आपको कमीशन मिलता रहेगा।

संक्षेप में:-


आज की पोस्ट में हमने बात किया Affiliate marketing क्या है और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाएं। बहत सारे व्यक्ति जिन्होंने What is Affiliate marketing in hindi के बारे में जानकारी लेना चाहते थे उनके लिए यह article कुछ मदगार हो सकता है। क्योंकि इसमें एफिलिएट मार्केटिंग का सारी जानकारी हिंदी में दिया गया है।

मुझे आशा है यह पोस्ट से आपको कुछ जानकारी मिला होगा। और हो सके तो यह पोस्ट को आपकी दोस्तों को भी जरूर शेयर करे ताकि उनको भी पता चले एफिलिएट मार्केटिंग क्या है। यह पोस्ट पढ़ने केलिए आपको बहत बहत धन्यवाद। 

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Chandan Jena है और मैं इस ब्लॉग पर हर दिन कुछ जानकारी प्रदान करता हूं। और मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी लिखी पोस्ट पसंद आई होगी। आज के डिजिटल जमाना में हर जानकारी हिंदी के साथ।

1 thought on “Affiliate marketing कया है। एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाएं।”

Leave a Comment