डिजिटल मार्केटिंग के फायदे | डिजिटल मार्केटिंग के लाभ

दोस्तों आज हम बात करेंगे डिजिटल मार्केटिंग के फायदे के उपर वैसे तो डिजिटल मार्केटिंग के बहुत सारे फायदे होते है जो एक बिज़नेस को Grow करने में मदद करता है। 

अगर आप कोई बिज़नेस शुरू किये हैं और उसको डिजिटल मार्केटिंग के मदद से ग्रो करना चाहते हैं तो हमारे साथ contact कर सकते निचे दिए गए फॉर्म के जरिये। हम आपको Affordable Cost में डिजिटल मार्केटिंग सेबायें दे सकते हैं।

एक ब्यबसाय को आगे बढ़ाने के लिए मार्केटिंग करने का बहुत सारे रास्ते होता है, लेकिन डिजिटल मार्केटिंग या ऑनलाइन मार्केटिंग अभी ज्यादा पॉपुलर है क्यूंकि इसमें आप कम खर्चे में ज्यादा मुनाफा के साथ साथ बिज़नेस की Brand Build में मदद करता है। 

इसलिए एक ब्यबसायी अपना product या Service का मार्केटिंग डिजिटल तरीके में करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसीलिए आज हम यह आर्टिकल लेकर आये हैं जिसमें हम डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है और डिजिटल मार्केटिंग के फायदे उसके उपर चर्चा करेंगे। 

डिजिटल मार्केटिंग क्या है?

डिजिटल मार्केटिंग मतलब हम एक बिज़नेस को ऑनलाइन प्रमोट करते हैं और ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक प्रोडक्ट और सर्विस का ऑनलाइन मार्केटिंग करते हैं। इंटरनेट के मदद से किये जाने वाले मार्केटिंग को हम डिजिटल मार्केटिंग बोलते हैं। डिजिटल मार्केटिंग में आपका काम बहुत आसान बन जाता है और सारे बिज़नेस प्रोसेस Automate हो जाता है।

डिजिटल मार्केटिंग बहुत तरह का होता है जैसे की सोशल मीडिया मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, सर्च इंजन मार्केटिंग, पेड कैंपेन, ईमेल मार्केटिंग, वीडियो मार्केटिंग आदि। लेकिन आपके बिज़नेस के हिसाब से कौनसा मार्केटिंग तरीका आपके लिए बेहतर हो सकता है उसको जानना बेहद जरुरी है।

हम पहले भी बात कर चुके हैं एक बिज़नेस के लिए डिजिटल मार्केटिंग कैसे करे चाहे तो उसको पढ़ सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग में ऑनलाइन टूल्स मार्केटिंग के जरिया को और आसान बना देता है।

डिजिटल मार्केटिंग के 9 फायदे

डिजिटल मार्केटिंग के तो बहुत सारे फायदे होते है, लेकिन हम आपको कुछ 9 जरुरी फायदे के बारे में बताएँगे। जो की एक ब्यबसायी को भी जानना बहुत जरुरी है। तो चलिए जानते हैं डिजिटल मार्केटिंग के लाभ। 

1. Affordable Marketing Budget 

यही सबसे बड़ा फ़ायदा होता है डिजिटल मार्केटिंग का। बिज़नेस नया हो या पुराना, हर business owner हमेसा पैसा बचाने के बारे में सोचता है। तो उनके लिए ऑनलाइन मार्केटिंग बहुत फायदेमंद साबित होते है। 

मार्केटिंग के लिए उन्हें जगह जगह घूमने की जरुरत नहीं पड़ता है। सारा काम online के माध्यम से ही होता है। जो की एक बिज़नेस का budget बचा देता है। और डिजिटल मार्केटिंग के मदद से आपका Brand Build में मदद मिलता है।  

आपको इसमें सोशल मीडिया मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, ईमेल मार्केटिंग, ऑटोमेशन आदि बहुत सारे काम कम खर्च में हो जाता है।

2. Potential Lead Generation 

एक बिज़नेस तभी सफल होता है जब उसके पास भर भर के Leads होता है अगर आपका बिज़नेस B2B है या B2C है तो आपको बिज़नेस को ग्रो करने के लिए आपको Lead या Conversion बेहद जरुरी है। जो काम डिजिटल मार्केटिंग में आसान बन जाता है।

इसमें हम Proper Customer को टारगेट करके Paid Ads चला सकते है। ज्यादा से ज्यादा बिज्ञापन देके हम उपभोक्ताओं को हमारे बिज़नेस के और खींच सकते है। एक ब्यबसायी भी यही चाहता है की उनके ब्यबसाय से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें। 

Digital Marketing के इस्तेमाल करके एक New Business को फैला सकते है। सोशल मीडिया हो या सर्च इंजन, जब यहां से ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आने लगते हैं तो समझ लेना आपका Lead Generation प्रक्रिया सही से  चल रहा है। और यही लीड business को आगे बढ़ने में मदद करता है।    

3. Brand Build में मदद 

अगर आपका बिज़नेस शुरुआती दौर पे है और आप सोच रहे हैं खूब कम समय में अपना बिज़नेस लोगों तक पहुंचे तो वह Digital Marketing का इस्तेमाल कर सकते हैं। Brand Build में डिजिटल मार्केटिंग ऑफलाइन मार्केटिंग से ज्यादा बेहतर काम करता है।

Online marketing एक ऐसा प्लेटफार्म होता है जिसमे कम समय में आप ज्यादा से ज्यादा लोगों के नजर में आ सकते है। आप इस मार्केटिंग तरीका में हर जगह अपना बिज़नेस के बारे जानकारी दे सकते हैं जिससे आपका ब्रांड के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चल सके। 

और जब आपके बिज़नेस के बारे लोग दूसरे लोगों को बोलते हैं ता आपका ब्रांडिंग सही में बन चूका है । इस तरह धीरे धीरे business का brand value बढ़ता है और ज्यादा से ज्यादा coustmer बिज़नेस के और चले आते है। 

4. Targeted Customer मिल जाते हैं 

ब्यबसाय सफल तभी होता है जब उसके पास Targeted Customer आ रहे हैं। ऐसे नहीं है की आप डिजिटल मार्केटिंग को पकड़ लिया और आपका बिज़नेस को boost कर लिया। ऐसा नहीं होता है, marketing में कुछ खास चीज़ का भी ध्यान रखना होता है। 

वह होता है सही प्रॉपर कस्टमर को target करना। आजकल की ज़माने में बहुत सारे लोग इंटरनेट के साथ जुड़े हुए हैं लेकिन उनमे से कौन आपका कस्टमर बन सकता है ये देखना बहुत जरुरी होता है। तो उन्ही ग्राहकों को चुनकर उन तक अपना मार्केटिंग पहुंचना चाहिए। 

सठिक उपभोक्ता की चयन करना बहुत जरुरी होता है वरना आप जितना भी कुछ कीजिये बिज़नेस को आगे नहीं बढ़ा सकते है।    

5. Business Process Automation 

डिजिटल मार्केटिंग के लाभ में से सबसे बड़ा फायदा Automation होता है। बिज़नेस में ऑटोमेशन लाना आजकल बहुत जरुरी बन चूका है क्यूंकि इसमें आप ऑनलाइन टूल्स के मदद से आपका Work Efficiency बढ़ा सकते हैं।

अगर आपके पास कुछ लीड आता है तो किसी एक को आपको hire करना पड़ता है उसको ईमेल या व्हाट्सप्प करने के लिए लेकिन ऑनलाइन मार्केटिंग आपका यह काम बहुत आसान बना देता है।

आप किसी भी ऑटोमेशन टूल्स के जरिये आप अपने लीडस् के साथ automate process कर सकते हैं मतलब अगर आज उनको ये ईमेल गया है तो दूसरे दिन क्या जाना चाहिए और अगर कोई आपका सामान खरीदता है या कोई एक्टिविटी करता है तो उसको क्या ईमेल जाना चाहिए ऐसे ही Automation काम करता है।

6. Remarketing करने में मदद मिलता है 

बिज्ञापन ही ब्यबसाय का मुख्य अस्त्र होता है। जितना attractive advertise होता है उतना ही लोग आपके बिज़नेस के साथ जुड़ने के लिए चाहते है। बिज्ञापन के लिए बहत खर्चा होता है लेकिन ये खर्चा इंटरनेट मार्केटिंग के द्वारा कम हो सकता है। 

अगर आपके पास कुछ पहले से महजूद डेटाबेस है तो आप उनके साथ Remarketing Campaign चला सकते हैं जिससे अगर वह पहले से आपके बिज़नेस के साथ कुछ Activities किये थे तो वह आपके लिए Hot Lead है और उनको टारगेट करके आप अपने बिज़नेस को आसानी से बढ़ा सकते हैं।

Remarketing Campaign तभी काम करता है जब आपके पास पुराने डेटाबेस अच्छे खासे हो और आप उनको दुबारा आपके बिज़नेस के बारे में एड्स के जरिये Offers दिखा सकते हैं।

7. Reach More Local Customer

ब्यबसाय का मुख्य आधार उपभोक्ता होता है। उपभोक्ता ही आप के business को sucess बनाते है आप का product और service का इस्तेमाल करके। डिजिटल मार्केटिंग में दूर दूर तक ऑडियंस को टारगेट किया जा सकता है। 

लेकिन शुरुआती में पास के ग्राहकों को जोड़ना जरुरी तो होता है, और ये profitable भी साबित होता है। लोकल कस्टमर बिज़नेस के साथ जुड़े रहना बिज़नेस के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है। पास के लोग जितना अच्छे ब्यबसायिक लाभ उठायेंगे वह आपके Business के बारे में अच्छा टिपण्णी करेंगें। यही remarks आगे और लोगों को जोड़ने में सहायक होता है। 

Internet marketing के द्वारा आप पास वाले उपभोक्ता की रूचि के जानकारी भी पा सकते है और उन्हें पूरा करके उन्हें अपने साथ बनाये रख सकते है। इसके लिए एक ब्यबसायी हमेसा तैयार रहता है और ज्यादा लोगों को जोड़ने का प्रयास करते है। 

8. Easy to Tracking

इंटरनेट मार्केटिंग के और एक बड़ा फ़ायदा ये है की ब्यबसायी अपना हर एक वर्क को ट्रैक कर सकते है। जैसे की हमने कहा online marketing में सब कुछ इंटरनेट के मदद से ही होता है, आप उसी इंटरनेट से काफी तरह के जानकारी पा सकते है। 

जैसे की कौन से जगह में बिज़नेस का ज्यादा Demand है, किश तरह के consumer बिज़नेस के साथ जुड़ने से ज्यादा फ़ायदा मिलेगा, उपभोक्ता बिज़नेस के और आ रहे है की नहीं, और भी बहत कुछ जानकारी हम Track कर सकते है। 

इन्ही डाटा का मदद से बिजनेसमैन अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने का नया तरीका बनाते है। और ट्रैकिंग के लिए आपको ढेर सारे टूल्स मिल जाते हैं। 

9. Increase Sales & Conversions 

एक बिज़नेस Sales के उपर हमेशा निर्भर करता है जिसका जितना सेल्स बढ़ता है वह ब्यबसायी उसी हिसाब से Grow करता है। डिजिटल मार्केटिंग के मदद से कोई भी अपने धंदे को आगे बढ़ा सकता है। आप कुछ Offer या Discount बगैरा दे कर अपने कस्टमर को बिज़नेस के और attract कर सकते हैं।  

जिससे आप ऑफलाइन मार्केटिंग के बजाय ऑनलाइन मार्केटिंग में ज्यादा सेल्स कर पाते हैं और ज्यादा conversion भी मिल जाता है जिससे आप आसानी से अपने ब्यबसाय को आगे बढ़ा सकते हैं।  

निष्कर्ष

डिजिटल मार्केटिंग के लाभ यह की आप कम समय में ज्यादा प्रॉफिटेबल बन सकते हैं और अपने बिज़नेस की ब्रांड वैल्यू बढ़ा सकते हैं। यूट्यूब, गूगल, सोशल मीडिया मार्केटिंग ढेर सारे प्लेटफार्म है एक बिज़नेस को सही कस्टमर तक पहुंचाने के लिए। 

अभी इस लोकप्रिय मार्केटिंग के तरीका अपना के बहुत बिजनेसमैन खूब कम समय में अपने बिज़नेस की एक ब्रांड बनाये हैं। नाम के साथ साथ ये दुगनी मुनाफा भी देता है क्यों की business हमेसा लोगों के साथ जुड़ा रहता है। कोई चाहे तो घर बैठे अपना जरुरत के सामान पा सकता है। 

यकीन है आपको यह वाला आर्टिकल पसंद आया होगा जिसमें हम डिजिटल मार्केटिंग के फायदे के उपर चर्चा किये। अगर आपके दिमाग में और कोई सवाल है तो जरूर हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Chandan Jena है और मैं इस ब्लॉग पर हर दिन कुछ जानकारी प्रदान करता हूं। और मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी लिखी पोस्ट पसंद आई होगी। आज के डिजिटल जमाना में हर जानकारी हिंदी के साथ।

Leave a Comment