Instagram Pe Followers Kaise Badhaye 2021 में [9 secret tips]

आजकल अधिक से अधिक लोग इंस्टाग्राम का उपयोग कर रहे हैं। लेकिन नए इंस्टाग्राम यूजर के लिए एक बड़ी समस्या है Instagram pe followers kaise badhaye। इसीलिए आज हम इसके ऊपर एक आर्टिकल लेकर आए हैं। जिसमें हम बात करेंगे Instagram में followers कैसे बढ़ाये

दोस्तों इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढाने का बहुत सारे तरीका है लेकिन उनमें कुछ ऐसे तरीके हैं जिससे Instagram par real followers बढ़ाया जा सकता है।

कुछ लोग कम समय में ज्यादा फॉलोवर्स पाने की कोशिश में गूगल पर सर्च करते हैं instagram पर  follower कैसे बढाए apk। मतलब एप्लीकेशन के जरिये follower बढ़ाने की प्रयास करते हैं।

जो तरीका बिल्कुल सही नहीं है इससे आपका डाटा चोरी होने का बहुत संभावना रहता है इसीलिए यह सारे तकनीक को अनदेखा करना चाहिए।

एप्लीकेशन के मदद से आपको फॉलोवर तो मिल जायेंगे लेकिन उनमें से सारे रियल फोल्लोवेर नहीं होंगे। और बहुत संभाबना है उन सारे फॉलोवर्स में से कुछ फॉलोवर बाद में जरूर आपको Unfollow कर देंगे क्यूंकि जब आपको वह लोग ठीक से जानते ही नहीं होंगे तो जाहिर सी बात है वह आपको जरूर Unfollow करेंगे।

Instagram Pe Followers Kaise Badhaye

तो चलिए दोस्तों अब बात करते हैं Instagram me real follower kaise badhaye इसके उपर। और हां दोस्तों आपको और एक बार बतादें आज हम जिन सभी ट्रिक्स के संबधित बात करेंगे वह सारे बिलकुल Free और Genuine है। 

1.  High Quality की फोटो अपलोड करें

इंस्टाग्राम में Quality ज्यादा मायने रखता है। हमेशा यह बात याद रखे जब भी Insta पर फोटो अपलोड करते हैं उसको थोड़ा आकर्षित बनाये। जिससे आपका फॉलोवर बढ़ने के साथ लाइक भी बढ़ता है। 

इसीलिए आप एक क्वालिटी फोटो के लिए Dslr या एक अच्छा मोबाइल की उपयोग कर सकते हैं।ध्यान रखे की आपके पोस्ट दूसरों को पसंद आने चाहिए तभी आपके फॉलोवर्स तेजी से बढ़ेंगे। 

2. Profile को सही तरह कस्टमाइज करे 

एक रिसर्च से पता चला है की फेस प्रोफाइल इंस्टाग्राम यूजर को बिना फेस प्रोफाइल यूजर के तुलना में ज्यादा फॉलोवर्स मिलते हैं। इसीलिए हमेशा खुद का फोटो प्रोफाइल पर लगाए। 

जिस फोटो को आप इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर लगना चाहते हैं उसको पहले अछि तरह Edit कर लें उसके बाद उसको इस्तेमाल करे। और प्रोफाइल की अबाउट सेक्शन में खुद का बायो बताना मत भूले। 

और अपने प्रोफाइल में ब्लॉग या यूट्यूब को लिंक कर  सकते हैं। और हमेशा प्रोफाइल को पब्लिक रखे कभी भी प्राइवेट न रखे, जिससे हर कोई आपका प्रोफाइल पिक्चर देख सकता है और फॉलो भी का सकता है। 

3. Insta पर हर दिन active रहे

इंस्टाग्राम पर हर दिन active रहना का मतलब आपको हर दिन कुछ ना कुछ पोस्ट करना है। अगर चाहे तो इंस्टाग्राम Stories पर भी फोटो अपलोड कर सकते हो। 

वह एक शानदार तरीका है फॉलोअर्स Capture करने के लिए।

और प्रतिदिन समान टाइमिंग रखें पोस्ट अपलोड करने के लिए। उससे इंस्टाग्राम से आपका अकाउंट को अथॉरिटी मिलता है। और आपको likes और comments भी मिलता रहता है।

जो कि एक बड़ा फायदा देता है फॉलोअर्स बढ़ाने का।

4. हैशटैग की इस्तेमाल जरूर करें 

Instagram par follower kaise badhaye

अगर आपको बहुत जल्द फॉलोवर्स बढ़ाना है तो हैशटैग की इस्तेमाल जरूर करें।

अगर आपको नहीं पता है हैशटैग क्या है तो यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं। दोस्तों हैशटैग की उपयोग करने से आपका Post ज्यादा लोगों तक पहुंच पाता है।

आप जो भी फोटो अपलोड करने के लिए सोच रहे हैं उसीके सम्बंधित कुछ कीवर्ड को हैशटैग के साथ जरूर इस्तेमाल करें।

उससे जो कोई भी इंस्टाग्राम पर हैशटैग के साथ कीवर्ड लगाकर सर्च करेगा तब उसको रिजल्ट में आपका भी पोस्ट देखने को मिलेगा।

यदि आपका पोस्ट उसको पसंद आएगा तो वह जरूर आपको फॉलो करेगा।

5. ट्रेडिंग टॉपिक के सम्बंधित पोस्ट करें

जल्दी फॉलोअर्स बढ़ाने का और एक निंजा तकनीक है trending topic के ऊपर फोटो अपलोड करें। आप यकीन नहीं करेंगे ट्रेडिंग टॉपिक आपका फॉलोवर्स दोगुना कर सकता है।

आजकल कुछ ना कुछ trading पर चला जाता है जिसका फायदा उठा कर कुछ इंस्टाग्राम यूजर उनका फॉलोवर बढ़ाते हैं। क्यूंकि ज्यादातर लोगों ट्रेडिंग टॉपिक के बारे में जानने के शौकीन होते हैं।

इसीलिए हमेशा ट्रेडिंग टॉपिक के ऊपर अपडेट रहे अगर आपको नहीं पता अब क्या ट्रेडिंग पर चल रहा है तब आप Google trend का इस्तेमाल कर सकते हैं।

उसी ट्रेडिंग टॉपिक के ऊपर एक अच्छा सा पोस्ट बनाकर अपनी इंस्टा पर अपलोड कर दे देखना उससे आपको कितना जल्द रिजल्ट मिलता है।

6. Local location का इस्तेमाल करे 

अपने कोई बार देखा होगा इंस्टाग्राम आपको आसपास लोगों के पोस्ट Show करवाता है जबकि आप उनको फॉलो भी नहीं किए हो, फिर भी आपको वह पोस्ट क्यों दिखाया जाता है। 

उसका सिर्फ एक कारण है जिनका फोटो आपको show होती है उन्होंने local location का इस्तेमाल किए हैं अपने फोटो के अंदर। 

और आप जब अपने पोस्ट में लोकेशन डालते हो इंस्टाग्राम उस पोस्ट को अपने आसपास एक्टिव इंस्टाग्राम यूजर्स तक पहुंचाता है।

जब भी फोटो अपलोड करते है इंस्टाग्राम पर तो जरूर location का इस्तेमाल करे। जिससे आपकी जान पहेचान 

7. हर दिन कुछ लोगों को Follow करें 

दोस्तों जब तक आप किसी से अपना परिचय नहीं देंगे तब तक कोई भी आपके बारे में नहीं जान पाएगा। इसीलिए एक नया इंस्टाग्राम यूजर हर दिन कुछ लोगों को फॉलो करना चाहिए।

अगर आप एक दिन में 100 लोगों को फॉलो करते हो तो उनमें से 20 लोग जरूर आपको Follow back करेंगे। इस तरह फॉलो करते करते आपका फॉलोवर्स कितना पर पहुंच जायेगा आप खुद सोच भी नहीं सकते। 

इस बात का जरूर ध्यान रखे हर दिन फॉलो करने का कुछ लिमिट रखे जैसे की 100 या 50 उससे ज्यादा फॉलो न करे इससे आपको ज्यादा बेनिफिट्स मिलेगा। 

8. दूसरे के फोटो पर अच्छा Comment और like करें 

हमारा और एक जबरदस्त तरीका है जिससे आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ा सकते हैं और मैं खुद भी उसको Implement करता हूं वह है दूसरे की पोस्ट पर लाइक और कमेंट करना।

जिससे आप यकीन नहीं कर सकते हैं आपका कितना फॉलोवर्स बढ़ने लगेगा। और वह भी सारे real followers होंगे। क्यूंकि ज्यादा लोग 

लोगों को इससे आपका activeness के बारे में पता चलता है। एक महीने तक आप खुद इस तरीके को इस्तेमाल करके देख सकते हैं।

9. वेबसाइट या यूट्यूब में इंस्टाग्राम को लिंक करे 

अगर आपके पास एक ब्लॉग या वेबसाइट या यूट्यूब चैनल है तो आपके लिए इंस्टा पर फॉलोवर्स बढ़ाना और आसान हो जाएगा। क्यूंकि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्लॉग या यूट्यूब के साथ लिंक करके अच्छा खासा फॉलोवर्स ला सकते हो। 

आप जितने भी सोशल मीडिया पर Active के उसके जरिए आप आपका इंस्टाग्राम अकाउंट का मुफ्त में advertise कर सकते हो।

और नहीं तो यूट्यूब की डिस्क्रिप्शन पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की लिंक दे सकते हो फॉलो करने के लिए। अन्यथा ब्लॉग के जरिए फॉलोवर्स बढ़ा सकते हो।

 

निष्कर्ष,

दोस्तों आज हम instagram पे followers कैसे बढ़ाये उसके उपर बात किए और मुझे यकीन है आपको इससे ज्यादा जानकारी और कहीं नहीं मिलेगी।

ज्यादा फॉलोअर्स पाने की लालच में बहुत सारे यूजर इंस्टाग्राम पर फॉलोवर कैसे बढ़ाए वेबसाइट और इंस्टाग्राम पर फॉलोवर कैसे बढ़ाए एप्लिकेशन का सहारा लेते हैं जो बिल्कुल सही नहीं है।

अगर आप यह सब करते हो तो आपको अभी से बंद कर देना चाहिए नहीं तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक हो सकता है।

और आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा जरूर कमेंट करके बताइए। और हो सके तो अपने दोस्तों के साथ इसको थोड़ा शेयर कर देना।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Chandan Jena है और मैं इस ब्लॉग पर हर दिन कुछ जानकारी प्रदान करता हूं। और मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी लिखी पोस्ट पसंद आई होगी। आज के डिजिटल जमाना में हर जानकारी हिंदी के साथ।

1 thought on “Instagram Pe Followers Kaise Badhaye 2021 में [9 secret tips]”

Leave a Comment