Jio phone का रिचार्ज प्लान क्या है
Table of Contents

जिओ ने देखा उसका उपभोक्ता दिन भर दिन बढ़ रही है। उसने देखा कि सभी लोग जो जियो का रिचार्ज प्लान है उसका इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि वह सभी प्लान का मूल्य थोड़ा ज्यादा होता है और सभी रिचार्ज का सुविधाएं एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर लागू होता है।
तभी जिओ ने सोचा हर किसी के पास android smartphone नहीं होता है ओर सभी लोग उसका जो popular रिचार्ज प्लान है उसका उपयोग नहीं कर सकते। उसी को दिमाग में रखकर जिओ ने एक मोबाइल फोन बनाया जो कि पूरी तरीके से एक keyword phone है जिसको आज हम Jio Phone के नाम पर जानते है। जिस फोन को हर कोई इस्तेमाल कर सकता है। क्योंकि इसका Recharge Value थोड़ा कम रहता है। अभी चलिए बात करते हैं जियो फोन का सभी प्रकार का रिचार्ज प्लान के बारे में।
Jio Phone का सभी प्रकार Recharge plan
1. ₹75 Jio phone Recharge plan
2. ₹125 Jio phone Recharge plan
3. ₹155 Jio phone Recharge plan
4. ₹185 Jio phone Recharge plan
➡️ Jio phone का 75 रुपए वाला प्लान
यह प्लान सबसे ज्यादा लोकप्रिय है पहले उसी का मूल्य था 49 रुपए। जो कि अभी बढ़कर हो गया है ₹75। इसमें आपको बहुत सारी सुविधाएं नहीं मिलता है। आपको उसमें कौन सा कौन सा सुविधा मिलता है अभी बात करते हैं। ₹75 का रिचार्ज पर आपको हर दिन 0.1GB डाटा ओर 500 मिनट्स मिलता है अन्य सिम को कॉल करने केलिए और Jio to Jio अनलिमिटेड कॉल मिलता है 28 दिन के लिए। और जिसमे आपको 50 एसएमएस हर दिन मिलेगा।
पहले आपको ₹49 का रिचार्ज पर सारी सुविधाएं मिलता था लेकिन अभी आपको एक रिचार्ज करने के बाद फिर से एक रीचार्ज करना पड़ता है अन्य सिम को कॉल करने के लिए। जो है Jio का IUC plan। अभी आपको हम IUC प्लान के बारे में बता देते हैं। मान लीजिए आप 75 का रिचार्ज किए जिसमें आपको 500 मिनट्स मिलेगा अन्य सिम को कॉल करने के लिए जैसे कि Airtel, Vodafone, आदि। अगर आपका वह 500 मिनट्स पूरा हो जाता है तो आपको फिर से top-up Recharge करना पड़ेगा other network को कॉल करने के लिए।
➡️ ₹125 का Jio phone Recharge plan
इसमें आपको ऊपर का प्लान से थोड़ा ज्यादा डाटा बैलेंस मिलेगा। 125 रुपए में आपको अनलिमिटेड जिओ को कॉल करने केलिए मिलेगा और हर दिन आपको 0.5Gb ओर पूरा 500 मिनिट्स non-Jio को कॉल करने के लिए ओर 300 Sms हर दिन। इसमें भी आपको 10-100 रुपए तक टॉप अप करना पड़ेगा। यह रिचार्ज प्लान पहले आपको 99 रुपए में पड़ता था। और आप इस प्लान के साथ कुल मिलाकर 14Gb का फायदा ले सकते हो।
➡️ ₹155 का Jio Phone Recharge plan
125 रुपए रीचार्ज के बाद जिओ फोन का जो प्लान आता है वह है 155 का। जिसमें आपको 1Gb करके हर दिन डाटा मिलेगा पूरा 28 दिन केलिए पूरा 28Gb। और उप्पर बताई गई प्लान में आप 300 SMS का फायदा ले सकते थे लेकीन यह Plan में आप सिर्फ 100 एसएमएस का फायदा ले सकते हो। इसमें भी आपको समान 500 मिनट्स मिलेंगे non-Jio को कॉल करने केलिए और जिओ केलिए अनलिमिटेड कॉल मिलता है।
➡️ Jio Phone Recharge plan Rs. 185
यह एक Jio का नया प्लान है। जो कि डाटा उपोभोक्ता केलिए सबसे बढ़िया प्लान है। जिसमे आपको हर दीन 2Gb करके data balance मिलेगा। और 500 minutes को अन्य नेटवर्क को कॉल करने केलिए मिलेगा। मतलब ये पैकेज से आप कुल मिलाकर कुल मिलाकर 56 जीबी का फायदा ले सकते हो हर दिन 100Sms का। यह शायद एक अच्छा प्लान माना जाता है।