Online Business Ideas in hindi :
Table of Contents
आज कल हर एक व्यक्ति Online Business Ideas in hindi के बारे में जानना चाहते हैं । क्योंकि लॉकडाउन कि बजह से सारे ऑफलाइन बिजनेस बंद पड़ा हुआ है। इसीलिए अभी ज्यादा से ज्यादा लोग घर बैठे ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करे इसके बारे में सर्च कर रहे हैं।
अभी आप सोच रहे होंगे ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करे और इससे कितना रुपए कमाया जा सकता है। चालिये यह सवाल का जवाब भी आपको दे देते हैं।
Online business से आप हर महीने लाखों रूपए कमा सकते हो। लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको जानना पड़ेगा वह सारे कोनसा बिज़नेस है जिसको आप घर बैठे बहत आसानी से कर सकते हो। इसीलिए हम आज home based business ideas के बारे में बात करेंगे।
आज हम जितने भी सारे बिज़नेस आइडियाज आपको बताएंगे वह सब कोई शॉर्टकट तरीके नहीं है जिसको आज करोगे और कल से पैसा आना सुरु हो जायेगा। इसमें ज्यादातर वही लोग सफलता हासिल करते हैं जिनके पास धैर्य होता है।
टॉप 9 ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज
- Affiliate Marketing दुनिया का सबसे अच्छा बिजनेस
- Digital Marketing Agency बनाकर
- Web Designer डिजिटल जमाने का नया भविष्य
- Blogging करके लाखों कमाए
- YouTube के जरिए पैसा कमाए
- SEO Consultant बन कर पैसा कमाए
- Online Course से होगा अच्छा कमाई
- Content Writing करके अच्छा इनकम करे
- Graphic Design का सेर्विसेस दे कर
2024 Online Business Ideas in Hindi
दोस्तों चलिए अभी बात करते हैं कुछ ऑनलाइन बिज़नेस के बारे में जिसको कोई भी घर बैठे शुरू कर सकता है। अगर आप 2024 में कुछ ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज के बारे में सर्च कर रहे थे तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद मददगार बन सकता है।
#1. Affiliate Marketing दुनिया का सबसे अच्छा बिजनेस
अगर आप जानना चाहते हो दुनिया का सबसे अच्छा बिजनेस कोनसा है तो वह है एफिलिएट मार्केटिंग। आप सोच भी नहीं सकते उससे आप कितना मोटी रकम का इनकम कर सकते हो घर बैठे।
इसमें आपको इंटरनेट के जरिए किसी और की प्रोडक्ट को बेचना पड़ेगा। और जितना आप बेच सकते हो उतना इनकम कर सकते हो। शायद अभी आपको इसको समझने में बहुत कठिनाई हो रहा होगा।
आसान भाषा में बात करे तो एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब होता है आप जिस प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट कर रहे है अगर कोई व्यक्ति आपकी लिंक से वह प्रोडक्ट खरीद लेता है तो आपको उस प्रोडक्ट की कुछ कमीशन मिलेगा।
अभी हर एक कंपनी उनका प्रोडक्ट को बेचने के लिए प्रोमोशन का सहारा ले रहे हैं। यह एक बड़ा मौका है इससे अच्छा कमाई करने के लिए।
Also Read – 12 महीने चलने वाले बिज़नेस कौनसा है
#2. Digital Marketing Agency बनाकर
अगर ऑनलाइन बिज़नेस के बारे में बात किया जाये तो डिजिटल मार्केटिंग सबसे एक पॉपुलर तरीका है। कोई भी यह ऑनलाइन बिज़नेस कहीं से भी शरू कर सकता है इसके लिए आपको पहले ऑनलाइन मार्केटिंग के बारे में जानना चाहिए उसके बाद आप अपना एक एजेंसी खोल सकते हैं।
आप डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी के मदद से हर महीने लाखों रूपए या उससे भी ज्यादा कमा सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग में आप सोशल मीडिया मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, SEO, Google Ads, Lead Generation आदि सर्विसेज दे सकते हैं।
आज कल हर एक बिजनेस को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग की जरुरत पड़ता है और जिसका फायदा आप उठा सकते हैं।
#3. Web Designer डिजिटल जमाने का नया भविष्य
जिस तरह मार्केट में वेबसाइट की जरूरत पड़ रहा है उसको डिजाइन करने के लिए एक वेब डिजाइनर की जरूरत पड़ता है। लेकिन आनेवाली समय में इसकी Scope के बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं है।
जिसका मौका आप लोग ले सकते हो और उससे अच्छा कमाई भी कर सकते हो। सभी ब्लॉगर चाहते हैं उनका ब्लॉग की डिजाइन सभी को attractive लगे। जिसके लिए वह कुछ भी चार्ज देने को तैयार रहते हैं।
एक अच्छा वेब डिज़ाइनर बनने के लिए आपको पहले खुद का वेबसाइट बना कर उसको अच्छी तरह कस्टमाइज मतलब डिज़ाइन करना पड़ेगा तभी जाकर आपके पास ज्यादा से ज्यादा वेब डिजाइनिंग की कमा आएगा।
#4. Blogging करके लाखों कमाए
दोस्तों आप ब्लॉगिंग के बारे में तो जरूर सुना होगा। जिससे आप हर महीने अच्छा खासा इनकम कर सकते हो। अगर आप सोच रहे हो घर बैठे पैसा कैसे कमाए तो यह एक अच्छा बिजनेस आइडियाज है आपके लिए।
आप जिस भी टॉपिक पर रुचि रखते हैं उसिके ऊपर ब्लॉगिंग करके पैसा छाप सकते हो। इसमें आपको Writing skill का भी जरूरत पड़ेगी। इस फील्ड पर भी आपको धीरज रखना पड़ेगा।
जिस भी लैंगुएज पर आप ब्लॉगिंग करना चाहते हो उसी लैंगुएज पर कर सकते हो, लेकिन उससे पहले अगर आप एडसेंस से पैसा कमाना चाहते हो तो गूगल एडसेंस किस भाषा पर approval देता है उसको चेक करना ना भूले।
#5. YouTube के जरिए पैसा कमाए
यूट्यूब एक ऐसा जरिया है जिसमें आप लोकप्रिय होने के साथ साथ पैसा भी कमा सकते हो। लेकिन इसके लिए आपको बहत धीरज रखना पड़ेगा। और सही तरीके से काम करना पड़ेगा।
जब आपका Youtube चैनल अच्छा खासा बढ़ने लगेगी तब आप ढेर सारे तरीके से पैसा कमा सकते हो यूट्यूब के जरिए। बहुत लोगों को सिर्फ यही लगता है यूट्यूब में आप गूगल एडसेंस से ही पैसा कमा सकते हो जो कि एक गलतफहमी है।
यूट्यूब में गूगल एडसेंस के साथ साथ एफिलिएट मार्केटिंग और ब्रांड प्रोमोशन आदि करके पैसा कमाया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं एक एक YouTuber के की हर महीने की कमाई एक इंजीनियर और डॉक्टर से भी ज्यादा होता है। उससे आप सोच सकते हो YouTube से कितना इनकम हो सकता है।
#6. SEO Consultant बन कर पैसा कमाए
अभी जिस बिजनेस आइडियाज के ऊपर हम बात करेंगे इसको बहुत कम ही लोग जानते हैं। अभी आप सोच रहे होंगे क्या इससे कितना कमाई हो सकता है महीने भर में।
अगर आप SEO मतलब Search engine optimization का बादशाह बन जाते हो तो हर महीने लाखों रुपए से भी ज्यादा इनकम कर सकते हो। मैंने बहुत लोगों को देखा है जिन्होंने यही तरीका अपना कर जॉब से भी अच्छा कमाई कर रहे हैं।
आजकल हर कोई चाहता है उसका ब्लॉग पोस्ट गूगल का पहला पेज पर आए जिससे उसको अच्छा खासा ट्रैफिक मिल सके और उससे वह कमाई कर सके। लेकिन उसको आर्टिकल रैंक कराने में बहुत सारे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसीलिए वह एक SEO Expert को ढूंढता है। जो की मदद करता है पोस्ट को रैंक कराने में।
और यह काम के लिए वह SEO Expert अच्छा खासा अमाउंट चार्ज करता है। अगर आप इस फील्ड में माहिर बन जाते हो तो सोच नहीं सकते इसका आने वाले समय में कितना Scope बढ़ने वाला है।
#7. Online Course से होगा अच्छा कमाई
आजकल ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन की ज्यादा जरूरत पड़ रहा है उसी तरह ऑफलाइन ट्यूशन से ज्यादा ऑनलाइन ट्यूशन की डिमांड ज्यादा हो रहा है। क्योंकि यह तो सम्भब नहीं है आप जो सीखना चाहते हो उसको सिखाने वाला आपके घर की पास हो।
इसीलिए ज्यादातर लोग ऑनलाइन कोर्स लेना पसंद करते हैं। क्योंकि उनको घर बैठे ऑनलाइन कोर्स के मदद से पूरी जानकारी के साथ knowledge मिल जाता है। और आनेवाले समय में भी Online Course की ज्यादा रूचि रहेगा।
आपके अंदर जो ज्ञान(Knowledge) है, जिससे आप लोगों की समस्या का समाधान कर सकते हो। उसी नॉलेज का इस्तेमाल करके आप एक पूरा कोर्स तैयार कर सकते हो। और उससे हर महीने घर बैठे पैसा कमा सकते हो।
अभी बात आता है आप किस तरह खुदके ऑनलाइन कोर्स लोगों तक पहुंचा सकते हो। आजकल यह काम बहत आसान हो गया है क्योंकि Udemy एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर हर कोई रजिस्टर करके खुदका ऑनलाइन कोर्स अपलोड कर सकता है वह भी वीडियो और डॉक्यूमेंट के साथ।
#8. Content Writing करके अच्छा इनकम करे
अगर आप अच्छा लिखते हो तो उससे भी आप लाखों रुपए कमा सकते हो। मेरा एक दोस्त है जिसने हर महीने आर्टिकल लिख कर 50000 रुपए तक कमा लेता है। उसकी तरह आप भी कमा सकते हो।
यदि आप कम समय में ज्यादा पैसा कमाने की सोच रहे हो तो आप ये तरीके को अपना सकते हो। अभी जमाना इतना बदल गया है पहले आर्टिकल एक शौक के लिए लिखते थे लेकिन अभी आप उससे शौक के साथ-साथ पैसा भी कमा सकते हो।
अभी आप सोचते होंगे मुझे तो सिर्फ हिंदी आता है क्या हिंदी आर्टिकल लिख कर पैसा कमा सकता हूं। हां जी जरूर कमा सकते हो। जिस भी लैंगुएज पर आप Comfortable हो उसी भाषा में आर्टिकल लिख कर उससे कमाई कर सकते हो।
#9. Graphic Design का सेर्विसेस दे कर
अगर आप एक अच्छे ग्राफ़िक डिज़ाइनर हो तो आप यह बिज़नेस करके अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं हर महीने इसमें आपको हर दिन कुछ Creative का Order मिल जायेगा जिसको आप पूरा करके अच्छा खासा क्लाइंट ले सकते हैं।
इसके लिए आप Email marketing या Paid ads के मदद से क्लाइंट्स ले सकते हो और उनको अगर आपका सर्विसेज अच्छा लगता है तो आप उनसे अच्छा खासा Charges ले सकते हो। ग्राफ़िक डिज़ाइन अगर आपको सीखना है आप ऑनलाइन भी सिख सकते हो।
निष्कर्ष: Online Business Ideas in hindi
दोस्तों आज हम Online Business Ideas in hindi के बारे में चर्चा किए। जिससे आपको दुनिया की सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस तरीका के बारे में बताए। लेकिन जितने भी सारे बिजनेस आइडियाज के ऊपर हम आज बात किए सभी के लिए समय देना पड़ेगा और सही ढंग से काम करना पड़ेगा तभी जाकर किसी भी एक फील्ड में सफलता प्राप्त कर सकते हो।
मुझे यकीन है आपको इस आर्टिकल में बताए गए सारे आइडियाज मैं से कोई ना कोई एक आइडिया आपको जरूर पसंद आया होगा। आपके आपके पसंदीदा बिजनेस आइडियाज हमको कमेंट करके बताइए जिसके ऊपर हम और संक्षिप्त में बात कर सके।
और यह आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे जिससे उनको भी कुछ ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज के बारे में पता चले। पोस्ट को पढ़ने के लिए बहत बहत धन्यवाद।
Wow Very nic info i like it thank you sir