Paytm se recharge kaise kare | Paytm से कैसे रिचार्ज करे 2 मिनट में।

Paytm se recharge kaise kare

दोस्तों आपको शायद पता होगा पहले मोबाइल रिचार्ज करने के लिए दुकान तक जाना पड़ता था लेकिन जब से हमारा देश  डिजिटल हुआ है, तब से हमारा काम बहुत आसान होता जा रहा है। क्योंकि अभी आप एक मिनटों में अपने पेटीएम से रिचार्ज कर सकते हो। अगर आप जानना चाहते हैं Paytm se kaise recharge kare तो आज का आर्टिकल को पूरा पढ़िए। 

जब आप दुकान से रिचार्ज करते हो, तब दुकानदार को उतना रूपए देना पड़ता है जितने का आप रिचार्ज किए हो। लेकिन जब आप पेटीएम से रिचार्ज करते हो तब आपका रिचार्ज होने के साथ साथ आपको कुछ कैशबैक भी  मिलता है पेटीएम की तरफ से। जिससे आपका कुछ बचत हो जाता है। 

तो चलिए हम बात करते हैं किस तरह आप पेटीएम से रिचार्ज कर सकते हैं। उससे पहले हम आपको बता दें पेटीएम से रिचार्ज करने के लिए आपको किसकी जरूरत पड़ेगी।

  • पेटीएम अकाउंट 

सबसे पहले आपको पेटीएम से रिचार्ज करने के लिए एक पेटीएम अकाउंट की जरुरत पड़ेगी। अगर आपको नहीं पता है पेटीएम अकाउंट कैसे बनाये तो हमारा ये आर्टिकल जरूर पढ़े। 

  • इंटरनेट 

ऑनलाइन काम के लिए इंटरनेट कनेक्शन बेहद जरुरी है। बिना इंटरनेट से आप पेटीएम एप्लीकशन upon भी नहीं सकते हैं  इसीलिए इंटरनेट की कनेक्शन होना चाहिए अगर आप पेटीएम से रिचार्ज करने के बारे में सोच रहे है तो

  • डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड 

पेटीएम से रिचार्ज करने बक्त आपको बहुत तरीके का पेमेंट मोड देखने को मिलेगा । अगर आप डेबिट कार्ड से Payment करना चाहते हो तो एक डेबिट कार्ड की जरुरत पड़ेगी नहीं तो यदि आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करोगे तो एक क्रेडिट कार्ड की जरुरत पड़ेगी।  

Paytm se recharge kaise kare / पेटीएम से कैसे रिचार्ज करे 

चलिए दोस्तों अभी बात करते हैं पेटीएम से रिचार्ज कैसे करते हैं। एकदम सुरुवात से ही बताएँगे किस तरह आपको Paytm से सफलता पुर्बक रिचार्ज करना है। 

  • सबसे पहले आपको पेटीएम वेबसाइट या पेटीएम एप्लीकेशन पर चले जाना है। उसके बाद आपको अपने पेटीएम अकाउंट को लॉगिन करना है। 
  • जब आप पेटीएम की होम पेज पर चले जायेंगे तब आपको प्रीपेड मतलब इस तरह एक ऑप्शन देखने को मिलेगा। जिसमे आप किसी भी तरीके का रिचार्ज कर सकते हो। 
  • अभी आप जो भी रिचार्ज करना चाहते हैं उस पर क्लिक करे मतलब यदि आप मोबाइल रिचार्ज करना चाहते हैं तो प्रीपेड ऑप्शन पर क्लिक करें बरना और कोई रिचार्ज करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
  • हम अब आपको paytm से एक मोबाइल रिचार्ज करके दिखाएंगे। जिससे आप paytm से रिचार्ज कैसे करे वह भी सिख सकते हैं। 
  • अगले ऑप्शन में आपको अपना मोबाइल नंबर और कौन सा ऑपरेटर जैसे की Jio, Airtel, Vodafone आदि चुनना पड़ेगा। 
  •  उसके बाद आपको कितना रूपए का रिचार्ज करना है वह भरना पड़ेगा। 
  • सब कुछ हो जाने के बाद एक भुगतान पृष्ट (Payment page) आपके सामने आ जायेगा। अब आप जिसके जरिये चाहे भुगतान कर सकते हैं। इसमें आपको कुछ Payment Method देखने को मिलेंगे जैसे की पेटीएम वॉलेट , UPI , नेट बैंकिंग , डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड। 

लेकिन बहुत से लोग जानना चाहते हैं पेटीएम वॉलेट से रिचार्ज कैसे करें क्यूंकि पेटीएम वॉलेट Payment के तरीकों में से एक है, इसीलिए ज्यादातर लोग Paytm Wallet से रिचार्ज करना चाहते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं पेटीएम वॉलेट से रिचार्ज कैसे करें। 

Paytm wallet se recharge kaise kare 

दोस्तों आजकल पेटीएम वॉलेट एक डिजिटल वॉलेट बन गया है। Paytm वॉलेट है तो आप जहां पर चाहे वहां पर भुगतान कर सकते हैं। उसी तरह आप रिचार्ज भी पेटीएम वॉलेट से कर सकते हैं।  उसके लिए आपको जिस तरह उपर प्रोसेस बताया गया है उस तरह करके आपको Payment page तक आ जाना है। 

अब आपके सामने पेटीएम वॉलेट वाला बिकल्प देखने को मिल जायेगा। उसके उपर क्लिक करके आपको Paytm wallet से भुगतान कर देना है। यदि वॉलेट में पैसा नहीं है तो सबसे पहले जितना अमाउंट का रिचार्ज करना है उतना वॉलेट पर डालने(Add) के बाद पेमेंट करे। 

निष्कर्ष ,

दोस्तों आज हम Paytm se recharge kaise kare इसके बारे में पूरी जानकारी के साथ बात किए। मुझे यकीन है यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप जरूर जान गए होंगे पेटीएम से कैसे रिचार्ज करे। यदि आपका और कोई सवाल है पेटीएम से रिचार्ज को लेकर तो जरूर कमेंट करके बताइए।

और यह जानकारी अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। जिससे हम और भी रोचक जानकारी आपके साथ Hindiksath में शेयर करते रहेंगे। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। 

 

 

 

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Chandan Jena है और मैं इस ब्लॉग पर हर दिन कुछ जानकारी प्रदान करता हूं। और मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी लिखी पोस्ट पसंद आई होगी। आज के डिजिटल जमाना में हर जानकारी हिंदी के साथ।

Leave a Comment