Social Media Marketing in Hindi: वैसे मार्केटिंग तो बहत तरह के होते है, लेकिन जब हम किसी प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे की फेसबुक,इंस्टाग्राम यूट्यूब आदि के जरिये Promote करते हैं उससे हम Social Media Marketing बोलते हैं। और आजकल सोशल मीडिया मार्केटिंग काफी पॉपुलर है।
कम पूंजी लगा के कम समय में अपना बिज़नेस को Grow करने के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग बहुत फायदेमंद है। और सोशल मीडिया मार्केटिंग कोई भी कर सकता है बस इसके लिए आपको इंटरनेट और एक लैपटॉप या कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन की की जरुरत पड़ता है।
आज हम उसी के बारे में चर्चा करेंगे और Social Media Marketing Kya Hai उसको कैसे किया जा सकता है उसके उपर बात करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या होता है।
Social Media Marketing in Hindi / सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है
Table of Contents
जैसे की हमने कहा, Social Media Platform के मदद से किये जाने वाले प्रमोशन या मार्केटिंग को हम सोशल मीडिया मार्केटिंग कहते हैं । है तो यह एक Digital Marketing का तरीका ही जिसमे सिर्फ और सिर्फ social platforms का इस्तेमाल होते है।
आजकल बढ़ते इंटरनेट की बजह से काफी लोग सोशल मीडिया इस्तेमाल करते हैं और धीरे धीरे Social Media Users की नंबर्स बढ़ते जा रहा है जिससे सोशल मीडिया मार्केटिंग एक अहम् भूमिका निभाता है कोई भी बिज़नेस को ऑनलाइन प्रमोट करने के लिए। हम आगे बात करेंगे इस मार्केटिंग के मदद से एक बिज़नेस को क्या क्या फायदा मिलता है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे की Facebook, Instagram, Youtube, Linkedin और भी काफी प्लेटफार्म उपलब्ध है सोशल मीडिया मार्केटिंग करने के लिए। इसमें आप अपने Customer के Demographic, Behaviour और Interest को देख कर उनको प्रॉपर टारगेट कर सकते हैं।
इस मार्केटिंग तरीके को AI(Artificial Inteligence) और आसान बना देता है।
Social Media Marketing के फायदे
दरासल सोशल मीडिया marketing के multiple फायदे के वजह से ये मार्केटिंग लोकप्रिय बन चूका है। आप अगर कोई धंदा online platform में कर रहे हो, तो उसके लिए social media marketing का ज़रिए सबसे फायदेमंद होते है। इससे छोड़ लोगभाग सारे ब्यापारों का मार्केटिंग सोशल मीडिया में किया जा सकता है। इससे काफी फायदे मिलते है जैसे की;
1. ये तरीका अपना के आप पुरे दुनियाभर में अपना ब्यबसाय का दिखावट कर सकते हो। social media के platforms पे करोड़ों में traffic होते है। तोह इसको आजमाने से हो सकता है उन्ही में से कुछ आपका ग्राहक बन जाए।
2. Social media का उसे करके आप अपना ग्राहकों से सम्बंद रख सकते है। उन् से अपना business के बारे में उनसे राय जान सकते है। इससे आप customer के दुबिधा का हल कर सकते है और ब्यापार को और फ्रैंडलीबाणा सकते है।
3. जब कोई ब्यबसाय नए नए सुरु हुआ हो, वह लोगों का पास पुरे तरह पहुँचने में काफी time लगता है। लेकिन सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके आप कम समय में भी सब के पास पहुँच तो सकते है, उसके साथ साथ एक बिस्वास बढ़ा सकते है consumer का और business का ब्रांड स्थापित कर सकते है।
सोशल मीडिया मार्केटिंग कैसे करे
वैसे सोशल मीडिया मार्केटिंग तो एक ही तरीका है लेकिन हम इसमें अलग अलग social media platform का इस्तेमाल करते है। उन सभी का प्रोसेस लग भग same ही होता है। यहाँ हम देखेंगे की कितने तरह के सोशल मीडिया मार्केटिंग किया जा सकता है। तो आगे बढ़ते है और जानते हैं Social Media Marketing Kaise Kare
1. Facebook Marketing
हम सभी जानते है की सोशल मीडिया के दुनिया में Facebook का dominance सबसे अधिक होता है। यह एक ऐसा plaform है जहाँ दुनिया भर के लोग आपस में मिले हुए है। तो इसका फ़ायदा उठाते हुए ब्यापार का प्रमोशन फेसबुक में करना लाभदायक होता है।
इसमे आप काफी सरे बिज्ञापन दे सकते business के सम्बंधित जो की users देखते रहते है। अगर आपका बिज्ञापन में ग्राहक को लाभ मिलने वाला कुछ होता है तोह वहीँ से आपको लीड मिल सकता है। और तो और फेसबुक से हम अपना ग्राहकों से सीधे संपर्क भी कर सकते है।
2. Instagram Marketing
Instagram marketing भी कुछ facebook मार्केटिंग के तरह होते है। यहाँ पे भी करोड़ों का traffics आते रहते है। कुछ तरीका अपना कर नया पेज या post बना कर हम बिज़नेस की प्रमोशन इंस्टाग्राम में कर सकते है। यहीं से भी ब्यापार को organic way में ट्रैफिक मिलता है।
इसमें free या फिर paid कैंपेन चलके आप बिज़नेस के और बहत सारे customers ला सकते है। और तो और आप पुनः बिज्ञापन भी इन्ही platforms में चला सकते है। जो की lead generation में फायदे देता है।
3. YouTube Marketing
यYou Tube तो सोशल मीडिया प्लेटफार्म है हि, साथ में ये एक search engine भी होता है। लोग अपने querry का समाधान के लिए यूट्यूब से जुड़े हुए रहता है। ये एक इतना लोकप्रिय platform है जहाँ से पुरे दुनिया का खबर के बारे में पता चल सकता है। इसलिए यहाँ बहत ज्यादा users होते है।
यूट्यूब में आप अपना account खोल के वहां अपना बिज़नेस के बारे में सुचना देके अपना ब्यापार का मार्केटिंग कर सकते है। informative video बनके आप अपने ग्राहकों में बिज़नेस का लोकप्रियता बढ़ा सकते है। इससे ही youtube मार्केटिंग कहा जाता है।
4. Linkedin Marketing
LinkedIn भी एक बहत लोकप्रिय माध्यम है जो की पूरा professional होता है। इस प्लेटफार्म में दिखने वाला हर चीज़ के ऊपर लोगों का भरोसा होता है। आज कल के youths में इसके uses बढ़ गया है। लिंकेडीन की मदद से business का brand value काफी हद तक बढ़ाया जा सकता है।
Linkedin platform में एक account खोल के आप अपना business का जानकारी लोगों का तक पहुंचा सकते है। इसमें और भी दूसरा तरीका होता है जिसको इस्तेमाल करके बिज़नेस को एक अच्छा stardom दिया जा सकता है।
5. Whatsapp Marketing
Whatsapp का बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे। ये एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहाँ अपना बिचार दूसरे के साथ आसानी से share कर सकते है। दुनिया के लगभग सारे लोग व्हाट्सएप्प का use तो करते ही है, लेकिन क्या आप जानते है की इसके मदद से हम मार्केटिंग भी कर सकते है।
जी हाँ सही सुना आपने, हम whatsapp का use भी सोशल मीडिया मार्केटिंग में कर सकते है। इसमें आप अपना बिज़नेस के informations अपने ग्राहकों के पास पहुंचा सकते है। सबसे बड़ी बात आप को एक एक करके मार्केटिंग नहीं करना होता है। आप एक community को सेलेक्ट करके bulk में मैसेज भेज सकते है business के बारे में।
6. Twitter Marketing
सोशल मीडिया मार्केटिंग में Twitter का योगदान भी कहीं पीछे नहीं है। ट्विटर एक बहत ही popular social media प्लेटफार्म है, जिसके दुनियाभर में users होते है। बिज़नेस का ब्रांड बनाने में ये प्लेटफार्म एहम भूमिका निभाता है। Twitter पे लोग भरोसा करते है और यहाँ पे दिखने वाला चीज़ अपनाने में वह हिचकिचाते नहीं है।
इसमें सब बड़ा फ़ायदा ये होता है की, twitter पे popular searches की trends होते है। इस ट्रेंड्स को follow उप करके आप खुद का बिज़नेस का प्रोमोशंन ट्विटर पे आसानी से कर सकते है।
Social media marketing में कितने कॉस्ट आते है?
ये बता पाना थोड़ा मुश्किल है की exactly कितने पैसे लगते है सोशल मीडिया मार्केटिंग में। ये निर्भर करता है की आप कौनसा प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे है social media के। उससे छोड़ आप कौनसे key word पे कैंपेन चला रहे है। की वर्ड्स का अपना एक कॉस्ट होता है। जो actually में तय करते है की कितने कॉस्ट आएंगे सोशल मीडिया मार्केटिंग में।
निष्कर्ष: Social Media Marketing Kya Hai
तो दोस्तों यही सब होता है social media marketing में। उम्मीद है आपको समझ में आया होगा की सोशल मीडिया मार्केंटिंग क्या होता है और Social Media Marketing kaise Kare। और तो और हम इस मार्केटिंग के कुछ फायदे का बारे में भी बताये है, जिससे देख आपको कुछ ideas तो मिला ही होगा।
Social मीडिया का दुनिया में अगर हम इसके use proper तरीका से कर सकते है, तो हम अपना business को बहत फ़ायदा तो दिला सकते है, उसके साथ हम ब्यापार का brand भी खड़ा कर सकता है।
ऐसे informative निबंध के लिए हम से जुड़े रहिये और नया नया चीज़ों के बारे में knowledge gain करते रहिये।