बिज़नेस के लिए डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें | Digital Marketing Kaise Kare[10 Tips]

क्या आप Digital Marketing के जरिये अपने Business या Organization को बड़ा करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं। आज हम इस आर्टिकल के जरिये चर्चा करेंगे कैसे आप अपने बिज़नेस को 10X Grow कर सकते हैं ऑनलाइन मार्केटिंग के जरिये।

आजकल जितने भी सारे बड़े बड़े बिज़नेस आप देख रहे हैं वह सारे डिजिटल मार्केटिंग के मदद से Brand बने हैं तो आप सोच सकते हैं डिजिटल मार्केटिंग या ऑनलाइन मार्केटिंग का क्या Power है।

अगर आप Affordable Price में डिजिटल मार्केटिंग सर्विसेज लेना चाहते हैं तो निचे दिए गए फॉर्म भर सकते हैं। हम आपको SEO,SMM,SMO,PPC हर तरीके का सर्विस दे सकते हैं।

    Digital Marketing करना क्यों जरुरी है

    आजकल बिज़नेस के लिए डिजिटल मार्केटिंग एक अत्यंत महत्वपूर्ण और अच्छा माध्यम है जो कि आपके व्यापार को Online Platform  पर प्रसारित करने में मदद करता है।

    यह न केवल आपके Business को ग्रो करता है, बल्कि आपके Product और Services को अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुँचने में भी मदद करता है। आप देख सकते हैं बड़े बड़े ब्रांड डिजिटल मार्केटिंग के जरिये उनका brand value बढ़ा रहे हैं।

    ऑनलाइन मार्केटंग इसीलिए ज्यादा Popular है क्यूंकि इसमें आप बिना कोई Physical मेहनत से आप अपने potential customer तक पहुंच सकते हैं और अपना सेल्स बढ़ा सकते हैं।

    ज्यादातर लोगों के दिमाग यह सवाल आता हैं की डिजिटल मार्केटिंग में कितने budget लगता है तो चलिए उसके उपर बात कर लेते हैं।

    Digital Marketing में कितना Budget लगता है

    अगर आप अपने बिज़नेस को ग्रो करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग की शुरुआत करना चाहते हैं तो एक Minimum Budget के साथ चल सकते हैं। सबसे पहले यह जानने की कोशिश करें आपके Potential Audience कौनसे प्लेटफार्म पर ज्यादा active है।

    जिससे आप उनको टारगेट करने के लिए वही सारे तकनीक अपना सकते हैं और उसी हिसाब से अपना बजट सेट कर सकते हैं। अगर आप अपने बिज़नेस केलीड ज्यादा से ज्यादा Lead प्राप्त करना चाहते हैं तो आप फेसबुक एड्स या गूगल एड्स का सहारा ले सकते हैं।

    अगर आप अपने Business की ब्रांडिंग के साथ साथ मार्केटिंग करना चाहते हैं तो सोशल मीडिया मार्केटिंग, गूगल एड्स, ईमेल मार्केटिंग, वेबसाइट डिवेलपमेंट, वीडियो मार्केटिंग और ब्लॉगिंग जैसे विभिन्न मार्केटिंग करने का तरीका शामिल हो सकते हैं।

    Digital Marketing Kaise Kare / डिजिटल मार्केटिंग कैसे करे

    कोविड के बाद हर बिज़नेस डिजिटल मार्केटिंग के उपर ज्यादा फोकस कर रहे हैं इसीलिए अब हर ब्यबसायी अपने बिज़नेस को digitally ग्रो करना चाहते हैं। लेकिन डिजिटल मार्केटिंग कैसे करे यह एक बड़ा सवाल बन जाता है उनके आगे। तो चलिए अब बात करते हैं डिजिटल मार्केटिंग करने का क्या क्या तरीका है।

    और एक बिजनेसमैन कैसे बिज़नेस को बढ़ा सकता है और डिजिटल तरीके से कौनसा तरीका अपना सकता है हम निचे हर तरीके के बारे में बात करने वाले हैं डिजिटल मार्केटिंग कैसे करे और सही तरीका क्या है।

    1. Social Media Marketing करें

    आजकल सोशल मीडिया न केवल एक व्यक्ति के लिए बल्कि व्यापार के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। आपके बिज़नेस को ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर प्रसारित करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स का उपयोग करना एक सही विकल्प है।

    आप अपने Product और Services की जानकारी social media marketing के जरिये प्रमोट कर सकते हैं और उन्हें ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं।

    सोशल मीडिया मार्केटिंग जिसमें आप फेसबुक मार्केटिंग, इंस्टाग्राम मार्केटिंग, यूट्यूब मार्केटिंग आदि ढेर सारे प्लेटफार्म का सहारा ले सकते हैं। आप अपने कस्टमर के हिसाब से सोशल मीडिया प्लेटफार्म का चयन कर सकते हैं।

    2. Search Engine Optimization(SEO)

    अगर आपके कस्टमर आपके प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में खुद ऑनलाइन सर्च करके आपके बिज़नेस के साथ जुड़े तो यह तरीके को हम SEO के नाम से जानते हैं। जिसमें आपको पहले से कुछ SEO Friendly वर्क करना पड़ता है और जब आपके कुछ कीवर्ड गूगल या यूट्यूब में रैंक करने लगता है तो आपको काफी मात्रा से potential customer मिल जाते हैं।

    आजकल हर बिज़नेस SEO का सहारा ले रहे हैं जिससे उनको काफी फायदा मिल रहा है अगर आप अपने बिज़नेस को Organic Grow करना चाहते हैं तो आपको SEO जरूर करना पड़ेगा।

    एक बार आपके Main Keyword रैंक में आने के बाद आपके बिज़नेस ऑटोमेशन में चलने लगेगा और कंपनी को आप आसानी से ग्रो कर सकते हैं।

    3. प्रोफेशनल वेबसाइट बनाइए

    आजकल Website एक व्यापार के लिए एक महत्वपूर्ण Online पहचान है। एक वेबसाइट आपके व्यापार को ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर प्रसारित करने में मदद करती है और उन्हें आपके उत्पाद और सेवाओं के बारे में अधिक जानकारी प्रदान करती है।

    एक वेबसाइट बनाने के लिए आपको अच्छे वेब डेवलपमेंट स्किल और वेबसाइट बनाने के लिए उपयुक्त टूल्स की आवश्यकता होती है।  और जब एक complete website बन जाता है तब आप वेबसाइट के जरिए अपने ब्यबसाय को प्रमोट कर सकते हैं।

    एक वेबसाइट आपके डिजिटल मार्केटिंग तरीके को बहुत आसान बना देता है और आपको optimization के लिए काफी सुबिधाएँ प्रदान करती है।

    4. बिज़नेस की नाम से ब्रांडिंग करें

    अपने बिज़नेस को एक चुनिंदा नाम से ब्रांडिंग करना एक बहुत महत्वपूर्ण कदम है। एक अच्छा और यादगार brand name आपके व्यापार को अन्य कंपनियों से अलग बनाए रखता है और उन्हें उनके दिमाग में स्थायी रूप से बिठा देता है।

    अगर आपके बिज़नेस की पहले से कुछ नाम है तो आप उसी नाम से डिजिटल मार्केटिंग करें यदि आप अपने बिज़नेस की कुछ भी नाम नहीं रखें हैं तो डिजिटल मार्केटिंग करने से पहले एक सही नाम चुनना आपके लिए बेहद मददगार बन सकता हैं।

    अब ढेर सारे ब्रांड अपने नाम के साथ ही डिजिटल मार्केटिंग कर रहे हैं जिससे उनका एक Awareness हो जाता है और जब वह मार्किट में कुछ नया प्रोडक्ट या सर्विस लेकर आते हैं तो उनका ब्रांडिंग पहले से लोगों के दिमाग में रहता है जिससे उनका बिकने का संभाबना बढ़ जाता है।

    5. लोकल SEO करें

    Local SEO एक ऐसी तरीका है जिसका उपयोग विशेष रूप से आपके व्यापार को उस क्षेत्र में प्रमोट करने में किया जाता है जिसमें आपका ब्यबसाय locate है।

    यह आपके व्यापार को local customer तक पहुंचाने में मदद करता है और अधिक से अधिक स्थानीय ग्राहकों को आपके व्यापार से जुड़ाने में सक्षम बनाता है। आजकल छोटे से लेकर बड़े बिज़नेस तक हर कोई अपने NAP(name, address, phone number) बनाते हैं जिससे उनको काफी फायदा मिलता है।

    डिजिटल मार्केटिंग में सबसे पहला तरीका Local SEO होता है और उसके लिए आपके बिज़नेस को सही कीवर्ड के साथ google my business में लिस्ट करना पड़ता।

    6. वीडियो मार्केटिंग करें

    वीडियो मार्केटिंग एक अच्छा और लोकप्रिय तरीका है जिससे आप अपने व्यापार को ऑडियंस के बीच प्रमोट कर सकते हैं। एक अच्छा वीडियो आपके व्यापार को अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचाने में मदद करता है और आपके उत्पाद और सेवाओं को समझाने में मदद करता है।

    आप चाहे तो यूट्यूब में वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं या यूट्यूब में आपके बिज़नेस के सम्बंधित कुछ वीडियो एड्स चला सकते हैं। आजकल हर कोई video देखना पसंद कर रहा है तो आप इसका फायदा ले सकते हैं डिजिटल मार्केटिंग के मदद से।

    7. Ad Campaign चलाएं

    Ad Campaign चलाना एक अच्छा तरीका है जिससे आप अपने व्यापार को लाखों लोगों तक पहुंचा सकते हैं। एड कैंपेन के माध्यम से आप अपने उत्पाद और सेवाओं को आपके निर्धारित टारगेट एडियंस के पास पहुंचा सकते हैं और अधिक से अधिक ग्राहकों को अपने व्यापार के बारे में बता सकते हैं।

    आप फेसबुक, गूगल , यूट्यूब , इंस्टाग्राम आदि ढेर सारे प्लेटफार्म के जरिए Ad चला सकते हैं। लेकिन एड चलाने से पहले अपने कस्टमर कोनसे प्लेटफार्म में ज्यादा active है यह पता करें उसके बाद उनको सही प्लेटफार्म के जरिए target कर सकते हैं।

    8. Remarketing Campaign चलाएं

    Remarketing एक अच्छा तरीका है जिससे आप उन लोगों को फिर से लाने में मदद करते हैं जो आपके व्यापार के बारे में पहले से जानते हैं। यह तरीका आपको Brand Build करने में मदद करता है।

    इसके माध्यम से आप उन लोगों को फिर से अपने व्यापार की ओर आकर्षित कर सकते हैं और उनको अपना प्रोडक्ट या सर्विस सेल कर सकते हैं। लेकिन यह तरीका आपका तभी काम आएगा जब आपके पास ढेर सारे कस्टमर के डेटाबेस है जैसे की नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, लोकेशन आदि।

    अगर आपके पास सब कुछ डिटेल्स है तो आपके लिए Remarketing कैंपेन बहुत मददगार बन सकता है।

    9. ईमेल मार्केटिंग या व्हाट्सएप मार्केटिंग करें

    ईमेल मार्केटिंग और व्हाट्सएप मार्केटिंग भी एक अच्छा ऑनलाइन मार्केटिंग तरीका है जिससे आप अपने व्यापार के बारे में ग्राहकों के साथ सीधे जुड़ सकते हैं।

    आप ईमेल न्यूज़लेटर बना सकते हैं और अपने नए उत्पादों और सेवाओं के बारे में जानकारी ग्राहकों को भेज सकते हैं। इसके साथ ही, व्हाट्सएप मार्केटिंग भी कर सकते हैं अपने कस्टमर के साथ सीधे बात कर सकते हैं ।

    Email Marketing या WhatsApp Marketing के लिए सबसे पहले आपको potential customer के data इकठा करना पड़ेगा तभी आप उनको direct pitch कर सकते हैं।

    10. ब्यबसाय के सम्बंधित Blog लिखे

    ब्लॉग लिखना भी एक अच्छा तरीका है जिससे आप अपने व्यापार को ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर प्रमोट कर सकते हैं और अपने ग्राहकों को अपने व्यापार के बारे में अधिक जानकारी प्रदान कर सकते हैं। आप अपने व्यापार से संबंधित विभिन्न Topics के उपर ब्लॉग लिखकर अपने Customer को जानकारी और मदद प्रदान कर सकते हैं।

    इन सभी उपायों का उपयोग करके आप अपने बिज़नेस को डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से बेहतर तरीके से Promote कर सकते हैं। ध्यान दें कि अपने Business के लिए सही ऑनलाइन मार्केटिंग रणनीति का चयन करना सबसे महत्वपूर्ण है ताकि आप अपने उत्पादों और सेवाओं को सही लोगों तक पहुंचा सकते हैं और अपने ब्यापार को बढ़ा सकते हैं।

    निष्कर्ष,

    मुझे यकीन है आपको यह वाला आर्टिकल पसंद आए होगा जिसमें हम एक बिज़नेस को ग्रो करने के लिए कौनसे डिजिटल मार्केटिंग तरीके को अपना सकते हैं उसके उपर चर्चा किए उसके साथ साथ डिजिटल मार्केटिंग कैसे करे उसके ऊपर भी बात किए।

    अगर आपके दिमाग में Digital Marketing को लेकर कोई भी सवाल है तो हमारे साथ जरूर शेयर कर सकते हैं हम उसका पुरे समाधान देने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद।

    दोस्तों मुझे यकीन है आपको यह वाला आर्टिकल आपको पसंद आया होगा जिसमें हम एक बिज़नेस को Grow करने के लिए क्या क्या तरीका अपना सकते हैं और एक बिज़नेस को Digitally Develop करने में मदद कर सकते हैं।

    क्या डिजिटल मार्केटिंग करने से मेरे व्यापार को फायदा होगा?

    जी हां, डिजिटल मार्केटिंग के मदद से आप अपने ब्यापार को digitally ग्रो कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक पहुंच सकते हैं।

    क्या डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए एक विशेष बजट की आवश्यकता है?

    हां, डिजिटल मार्केटिंग के लिए आपको एक बजट सेट करना पड़ता है जिससे आप अपने बिज़नेस को scale कर सकते हैं।

    नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Chandan Jena है और मैं इस ब्लॉग पर हर दिन कुछ जानकारी प्रदान करता हूं। और मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी लिखी पोस्ट पसंद आई होगी। आज के डिजिटल जमाना में हर जानकारी हिंदी के साथ।

    Leave a Comment