Business Tips in Hindi [12 Secret Tips] | Business Growth Tips in Hindi

 

Business success tips in hindi: दोस्तों क्या आप भी अपना बिज़नेस को शिखर तक लेना चाहते हैं तो आज का आर्टिकल आपके लिए बेहद जरुरी है क्यूंकि आज हम आपको business tips in hindi के बारे में बताएंगे जिसको फॉलो करके आप भी अपना बिज़नेस को सफल बना सकते हैं।

एक ब्यबसायी हमेशा अपना बिज़नेस को अपने बच्चे की तरह देखता है कब मेरा बिज़नेस बड़ा हो कर मुझे ढेर सारा मुनाफा बनाकर देगा। लेकिन क्या आपको पता है ज्यादातर लोग अपने बिज़नेस में क्यों सफल नहीं हो पाते है वह भी आप इस आर्टिकल के मदद से जान सकते हैं।

क्या आपको पता है 90% Indian Start-ups शुरू होते ही 5 साल के अंदर ख़तम हो जाते हैं उसका प्रमुख बजह है उनका बिज़नेस में सही innovation नहीं है। और उनको ब्यबसाय शुरु करने से पहले बिज़नेस टिप्स के बारे में जानना बेहद जरुरी है।

आप बहुत सारे बिज़नेस को देखे होंगे जिन्होंने बिज़नेस तो शुरु कर दिए बैंक से Loan बगैर लेकर लेकिन उसको ठीक से संभाल नहीं पाते हैं जिसके बजह से उनको भी अपना बिज़नेस को कभी न कभी बंद करना पड़ता है। आजकल सभी को अपना स्टार्टअप करना है लेकिन business grow kaise kare या बिज़नेस को Develop कैसे करे इसको जाने बिना अपना ब्यबसाय शुरु करना मूर्खता की परिचय देगा।

इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं बिज़नेस टिप्स हिंदी में तो चलिए जानते हैं कुछ बिज़नेस टिप्स के बारे में और कैसे आप भी अपना बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं इन सब tips को फॉलो करके।

Business Tips in Hindi: बिज़नेस को Grow करने की 12 टिप्स

दोस्तों अगर आप अपने बिज़नेस को Grow करना चाहते हैं तो निचे बताये गए सारे तरीके को जरूर फॉलो करें और यदि आप 12 महीने चलने वाले बिज़नेस के बारे में जानना चाहते हैं तो इसको पढ़ सकते हैं। 

1. हमेशा Small Amount से बिज़नेस शुरु करें :-

कुछ व्यक्ति बिज़नेस करने के लिए अपने पास से सारे पैसा बिज़नेस में लगा देते हैं जिसके बाद अगर वह बिज़नेस सही से नहीं चलता है तो उनको काफी नुकसान सहना पड़ता है और कुछ नया ब्यबसाय शुरू करने के लिए उनके पास पैसा ही नहीं बचता है।

इसीलिए आप यह गलती अपने बिज़नेस करियर में कभी मत करना जिससे आपको भी काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। हमेशा छोटे अमाउंट से ही अपना कारोबार करें और जब धीरे धीरे वह बिज़नेस ग्रो करेगा तब आप उस Business को बढ़ा सकते हैं जिससे आपको Confidence भी मिलेगा।

कम पैसे से शुरू किए गए ब्यापार आसमान तक पहुंचता है आप खुद ही देख सकते हैं जितने भी सारे बिज़नेस आप देख रहे हैं वह भी शुरू से कम पैसो से स्टार्ट किये थे अपना बिज़नेस और आज वह कहां पहुंच गए हैं।

2. ब्यापार(Business) के लिए Future Planning करें

क्या आप अपने बिज़नेस को लेकर future planning किए हैं तो जरूर आप बिज़नेस को लेकर serious है। जो ब्यबसाई आगे आने वाला समस्याओं के लिए अभी से उसका हल निकालता है वही बिज़नेस में बहुत आगे बढ़ता है।

बहुत लोग ऐसे होते हैं जिन्होंने बिज़नेस तो शुरु कर लेते हैं लेकिन वही बिज़नेस को कैसे आगे बढाए उसके लिए सही प्लानिंग करना भूल जाते हैं जिसके बजह से एक दिन उनको ब्यापार को बंद करना पड़ता है।

इसीलिए किसी भी बिज़नेस शरू करने से पहले उसके बारे में एक Future Planning करें और उसको एक एक करके अपने ब्यबसाय में फॉलो करें।

3. बिज़नेस की मार्केटिंग करें

किसी भी बिजनेस करने से पहले उसका मार्केटिंग करना बहुत ज्यादा मायने रखता है क्योंकि बिना मार्केटिंग से आज तक कोई भी बिजनेस सफल नहीं हुआ है। अगर आप खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो इसको पढ़ सकते हैं। 

नया बिजनेस को सबसे पहले marketing का जरूरत पड़ता है क्योंकि उसका पहचान बनाने के लिए मार्केटिंग एकमात्र जरिया है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी बिजनेस के बारे में जान पाते हैं।

आप चाहे किसी भी तरीके का मार्केटिंग कर सकते हैं वह Offline Marketing हो या Online Marketing आजकल ज्यादातर ऑनलाइन मार्केटिंग चल रहा है लेकिन आपको दोनों मार्केटिंग के तरीके को अपनना पड़ेगा जिससे आपको पता लगेगा की कोनसा मार्केटिंग मॉडेल आपके लिए सही है।

4. अपने Customer को पहचाने

और एक बिजनेस की टिप्स है हमेशा अपने कस्टमर को ध्यान में रखकर व्यापार करें। Customer आपका सर्विस या प्रोडक्ट से कितने संतुष्ट है उसका टिप्पणी निकाले।

कस्टमर को आकर्षित करने के लिए उनके लिए स्पेशल ऑफर निकालें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके व्यवसाय के साथ जुड़ सकते हैं। अपने ग्राहकों के साथ प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बातचीत करें जिससे आप अपना कस्टमर के हिसाब से अपने ब्यबसाय में innovation कर सकेंगे।

5. Problems को देख कर सही innovation करें

सभी बिजनेस में Innovation करना बहुत जरूरी है जिससे आप आने वाले सभी समस्याओं का सामना कर सकते हैं। अपने प्रॉब्लम्स को देखकर इनोवेशन करने वाला व्यावसाई जल्द ही सफलता प्राप्त करता है अपने बिजनेस में।

पहले अपना सारे प्रॉब्लम्स को निकालें और उसको analyse करें और किस तरह उस प्रोब्लेम्स को दूर करना है उसके लिए आपको अपने बिज़नेस को Develop करना पड़ेगा।

6. अपने पसंदीदा व्यवसाय को अपनाएं 

आप एक व्यवसाय शुरू करने और इसे एक सफल उद्यम के रूप में बनाने के लिए आप बहुत समय और ऊर्जा समर्पित करने जा रहे हैं। इसलिए आप जो बिज़नेस करने जा रहे हैं उसका आनंद ले जिससे आपको वह ब्यबसाय boring नहीं लगेगा। 

आप जिस भी Field में रूचि रखते हैं उसको ही Business की रूप में देखें जिससे आप यह कभी नहीं सोचेंगे मुझे बिज़नेस को कैसे सफल बनाना है।

कोई भी बिजनेस छोटा नहीं होता अगर आप उस बिजनेस को सही तरीके से चलाना जानते हैं तो आप अपने फील्ड में उस्ताद बन जाएंगे।

7. आपका Competitor को जरूर फॉलो करें

बहुत बार यह देखा गया है कि बिजनेस करते करते अपने कंपीटीटर को नजरअंदाज करते हैं जिससे उनको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है अपने व्यवसाय में।

इसीलिए हमेशा अपने competitor की जांच करें वह किस तरह काम कर रहे हैं जिससे उनको ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो रहा है और आपको किस प्रकार अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना है।

आप अपने Competitor से यह सिख सकते हैं वह किस तरह loss होने के बाद भी वह किस तरह अपना बिज़नेस चला सकते हैं।

8. Gross Profit को हमेशा चेक करें

अपने प्रॉफिट को हमेशा ध्यान में रखें बिना प्रॉफिट से आजतक कोई भी बिज़नेस ज्यादा दिन तक टिका नहीं है इसीलिए आपको ब्यापार के साथ साथ अपने हर दिन का प्रॉफिट का भी जांच करें।

प्रतिदिन अपने Profit को चेक करने से अपने अंदर Confidence बनाए रहेगा और धीरे धीरे अपना बिज़नेस को Develop कर सकेंगे। अगर आपके पास टीम है तो यह काम आपके लिए और आसान हो जाएगा।

9. बिज़नेस के लिए Financial मैनेजमेंट करें

बिज़नेस के लिए financial management करना बहुत जरुरी है। इसीलिए एक ब्यबसायी को हमेशा अपना फाइनेंसियल सिस्टम पर ध्यान देना चाहिए। आप यहां से Financial Management के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

10. हार्डवर्क की जगह स्मार्टवर्क पर काम करें

आप जितने भी successful बिजनेसमैन देखें हैं वह सारे हार्डवर्क के बजह स्मार्टवर्क पर काम करना पसंद करते हैं जिससे उनको कम समय में ज्यादा फ़ायदा मिलता है। बिज़नेस की शुरुवात के समय में आपको हार्डवर्क और स्मार्टवर्क दोनों के उपर काम करना पड़ेगा।

और जब ब्यबसाय ठीक ठाक चलने लगेगा तब आपको स्मार्टवर्क के उपर ज्यादा काम करना पड़ेगा। क्यूंकि स्मार्टवर्क से आप अपना वर्क करने का तरीके को बढ़ा सकते हैं और सब कुछ सही से कर पाएंगे।

11. डिजिटल अपने बिज़नेस को Promote करें

आज कल सब कुछ डिजिटल हो गया है और इस Digital World में अगर आप अभी तक अपने बिज़नेस को डिजिटल तरीके से Presence नहीं किये हैं तो आप बहुत बड़ा गलती कर रहे हैं। जिसके ऊपर आपको जल्दी काम करना है।

आपके बिज़नेस की केटेगरी के हिसाब से अपने बिज़नेस की डिजिटल मार्केटिंग करना चाहिए जिससे आप अपना बिज़नेस को ऑफलाइन से ऑनलाइन ले जा सकते हैं। जिससे आपका Customer base ज्यादा हो जायेगा और आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपना बिज़नेस को पहुंचा सकते हैं।

अगर आप Digital Marketing करना चाहते हैं अपने बिज़नेस के लिए तो जरूर कमेंट के जरिये बताएं। हम आपका जरूर समाधान करेंगे।

12. Team बनाने बक्त ध्यान रखें

अपने बिज़नेस में Hiring के बक्त ध्यान रखना बहुत जरुरी है क्यूंकि एक कुशल टीम ब्यबसाय को आगे बढ़ाने में बड़ा भूमिका निभाता है और बिज़नेस में Profit करना है या Loss करना है वह भी टीम के उपर निर्भर करता है।

इसीलिए जब भी Business Team बनाना है तब आप उनके Skills के ऊपर ज्यादा फोकस करें वह तकनीक कितना काबिल है आपके बिज़नेस के साथ जुड़ने के लिए और आपके ब्यापार को Boost करने के लिए।

हमेशा ध्यान रखें अगर आप ब्यापार(Business) में जल्दी सक्सेस होना चाहते हैं तो Experienced लोगों को hire करें जिन्होंने पहले 2 या 3 साल काम किए हैं जिससे उनको जल्दी ही पता चल जायेगा आपके बिज़नेस की Objective के बारे में।

निष्कर्ष : Business tips for success in Hindi

मुझे यकीन है आपको यह वाला आर्टिकल पसंद आया होगा जिसमें हम 12 Business tips in hindi के ऊपर चर्चा किए। और एक एक करके उन सारे पॉइंट्स के ऊपर बात किए। अगर आप कुछ नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इन सारे स्टेप्स को जरूर फॉलो करें।

अगर आपके अंदर और कोई सवाल है तो जरूर हमारे साथ शेयर करें जिससे हम आपका जरूर सहायता करेंगे।

और आप कौनसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं कॉमेंट पर जरूर बताएं जिससे हम आपको जरूर मदद करेंगे ऑनलाइन मार्केटिंग या डिजिटल मार्केटिंग के लिए।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Chandan Jena है और मैं इस ब्लॉग पर हर दिन कुछ जानकारी प्रदान करता हूं। और मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी लिखी पोस्ट पसंद आई होगी। आज के डिजिटल जमाना में हर जानकारी हिंदी के साथ।

1 thought on “Business Tips in Hindi [12 Secret Tips] | Business Growth Tips in Hindi”

Leave a Comment