12 महीने चलने वाला बिजनेस [14 Business Ideas] – 365 दिन चलने वाला बिजनेस

ब्यापार एक ऐसा जीविका है जो एक आदमी को अधिक से अधिक कमाने का मौका देता है। नौकरी से तो एक स्थाई इनकम होता है लेकिन बिज़नेस में अनलिमिटेड पैसा है। Business के माध्यम से आप बहत पैसा कमा सकते है। बस आपको पता होना चाहिए 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है। 

वैसे तो बिज़नेस बहुत तरह के होते है, और दुनिया भर में लोग काफी ब्यापार में अपने आपको नियोजित किया है। लेकिन सारे ब्यापार तो एक जैसा इनकम नहीं देता। Business का इनकम निर्भर करता है की आप लोगों के कौनसी पसंदीदा चीज़ पे ब्यबसाय कर रहे हो। 

आज हम यहाँ जानेंगे कुछ बिज़नेस के बारे में जो साल की 12 महीने चलते है। सिर्फ चलते ही नहीं अच्छा रोजगार भी देता है। कौन नहीं जानना चाहेगा जो चाहता हो अपना कोई business खड़ा करने के लिए। तो चलिए शुरू करते हैं आज का बिषय और जानते हैं 12 महीने चलने वाला बिजनेस के बारे मैं। 

यदि आप सिर्फ गांब के बिज़नेस आइडियाज के बारे में जानना चाहते हैं तो इसको जरूर पढ़ें।

12 महीने चलने वाला बिजनेस / 365 दिन चलने वाला बिजनेस

अगर आप जानना चाहते हैं 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है तो अंत तक जरूर पढ़ें। हम एक एक करके सारे बिज़नेस तरीके के उपर चर्चा किये हैं इनमें से किसी भी एक ब्यबसाय आप शुरू कर सकते हैं। यदि आप Business Growth Tips के बारे में जानना चाहते हैं तो इसको पढ़ सकते हैं।

1. Digital Marketing agency

अगर आप मार्केटिंग लाइन पे रूचि रखते हो तो आप marketing में जा सकते है। आज कल तो मार्केटिंग का जमाना ही बदल गया है। डिजिटल मार्केटिंग अभी बाकि सब तरीकों को पीछे छोड़ दिया है। computer के माध्यम से विपणन करके अच्छा परिणाम लाया जा सकता है। 

आप अगर कोई बिज़नेस करने को चाहा रहे हो तो आप digital marketing का सहारा ले सकते हो। आप इससे अकेले कर सकते है लेकिन online marketing का agency खोल के करे तो ज्यादा फ़ायदा पा सकते है। है ना कमाल की बात। 

Internet मार्केटिंग में आप किसी भी संस्था को digitally बढ़ावा देके उसको लाभान्वित कर सकते हो। इसलिए आज बिश्व में डिजिटल मार्केटिंग का मांग बढ़ गया है। एजेंसी में कुछ digital marketing executives को नौकरी देके आप बड़े बड़े ग्राहकों का ब्यबसाय को सफल बना सकते है। और इसके बदले मोटे अंक के पैसा भी कमा सकते है।    

2. Travel agency

Travel एजेंसियों का तो ज़रूरत पड़ता ही है, क्यूं कि लोगों को घूमने का सौक होता है, और इसके आलावा डेली लाइफ में कहीं ना कहीं काम के सिलसिले बाहार जाना होता है। अगर कोई कुछ पैसा लेके पूरा सेहर घुमा दे तो कौन interest नहीं लेगा। 

अगर आप business ही सुरु करना चाहते है तो आप एक ट्रेवल एजेंसी खोल सकते है। इसके लिए इतना ज्यादा पैसा का investment का भी ज़रुरत नहीं होता। यानि की आप पुराने गाडी भी खरीद के एक travel agency खोल सकते है। अगर आप और कम इन्वेस्ट करना चाहते है तो आप भाड़े में गाडी रख सकते है। 

ऐसे करके आप लोगों को travelling service दे सकते है। इसमें अच्छा आमदनी होता है पैसों की। धीरे धीरे ऐसा भी हो सकता है की आप अच्छा ब्यापार करके खुद का गाड़ियां खरीद सकते है और अपना business को expand कर सकते है। 

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं 2024 में सबसे बढ़िया ऑनलाइन बिज़नेस के बारे में तो इसको पढ़ सकते हैं।

3. Tea & coffee shop

चाय और कॉफ़ी की दुकान, सुन के चौंकिए मत। आज कल तो india में बहत लोग यही करके अपना गुजारा गुज्जर रहे है। साधारण लोगों से लेके college बिद्यार्थी भी ये खोल देते है। मतलब आज कल का जमाना चेंज हो गया है। लोग पहने चाय का टापरी देते थे लेकिन अब trend चेंज हो गया है। 

Ofiice, college, और सेहर आदि जगा में coffee shop खुल रहा है।  टापरी से ज्यादा लोग अभी cafeteria जाना पसंद करते है। युवाओं को free time में चाय और कॉफ़ी की दुकान में समय ब्यतीत करना अच्छा लगता है। 

आप भी एक tea & coffee शॉप खोल सकते है। चाय और कॉफ़ी के साथ साथ आप दूसरा चीज़ भी बेचेंगे। बस आप को ध्यान यही रखना है की आप का shop एक जगह में स्तिथ हो। ज्यादा लोग आने जाने वाले जगह में अगर आप ये वाला business सुरु किया तो आप बहत पैसा कमा सकते है।  

4. Momo stall

आज कल की लोग खाने का शौकीन होते है, इसीलिए तो बाज़ार में खाने पिने का इतना दूकान खुल रहा है। इतना दुकान खुल रहा है लेकिन लोगों के पास खाने के लिए दूकान कम पड़ रहा है। आज की ज़माने में खाने पीने की ब्यापार करना बहत लाभदायक है। 

आप को छोटा biusiness ही सुरु करना है तो आप momo की स्टाल दे सकते है। मोमो एक लोकप्रिय खाना है और युवापीढ़ी में ये बहत मसूर है। आप market हो या किसी कॉलेज के पास ये दुकान दे सकते है। यकीन नहीं करेंगे momo shop डाल के लोग अच्छे पैसा कमा लेते है। 

इसमें आपको ज्यादा invest करने का भी जरुरत नहीं होता है। कम पूंजी लगाके आप एक momo की दूकान खोल सकते है। इसके लिए बस एक अच्छी जगह का चयन करना होता है। 

5. Evnet manager

अगर आप थोड़ा professional बनना चाहते है तो आप event organizer बन सकते है। देश दुनिया में आये दिन कुछ ना कुछ फंक्शन्स होते ही। ये सारे party का इंतज़ाम करने के लिए लोग agency का मदद लेते है। ये संस्थाए पुरे जिम्मेदारी लेते है एक function को properly मैनेज करने के लिए. 

आप को अगर फैशन वगेरा और बाजार का trends पे रूचि है तो आप एक Event Management Agency खोल सकते है। ये वाला बिज़नेस में आप बड़े बड़े Party और function को पुरे करने का ज़िम्मेदारी लेते है। इवेंट मैनेजमेंट एक फायदेमंद ब्यबसाय है। आप यह ब्यापार करके मोटे पैसा कमा सकते है।   

6. Blogging or youtube

Blogging और youtube चैनल खोल के लोग अच्छा पैसा कमा सकते है। आप सोच रहे होंगे इसमें कैसे और कितना पैसा कमा सकते है। तो सुनिए दोस्तों दुनिया भर के लोग अपना ज्यादातर समय फ़ोन और इंटरनेट में बिताते है। 

अगर आप एक ब्लॉग का वेबसाइट खोलना चाहते है तो आप बिना इन्वेस्ट किये ही ब्लॉग पेज खोल सकते है। और तो और आप यूट्यूब का चैनल खोल सकते है। क्यूंकि आज कल यूट्यूब भी लोकप्रिय है। 

आप को बस अच्छा और genuine content डालना होता है। लोग जो चीज़ ज़्यादा सर्च करते है उन्ही के ऊपर ब्लॉग हो या वीडियो बना सकते है। इसके द्वारा आपका website हो या channel हो, उसमे users engagement बढ़ जाता है। फिर आप ढेर सारे तरीकों से पैसा कमा सकते है

7. Nursery farm

अगर आप खेती पे रूचि रखते हो तो आप एक nursery का बिज़नेस भी कर सकते है। आज कल लोग अपने घर को सजाने के लिए बहत सारे पौधे अपने घर में लगते है। आप सोच रहे होंगे पौधे से कितना कमाएंगे, लेकिन आप यकीं नहीं करेंगे नर्सरी फार्म खोल के भी लोग अच्छा पैसा कमालेते है। 

आप भी एक farm खोल सकते है, और सुन्दर सुन्दर फौल और सजाने का पौधे का बिज़नेस कर सकते है। एक छोटा सा पौधा का भी अच्छा किम्मत होता है। और लोग भी अपने घर सजाने के लिए पैसों का फ़िक्र नहीं करते। 

इसके लिए आपको छोटी सी जगह चाहिए जहाँ आप अपना धंदा सुरु कर सकते है। खुद का  है तो कोई दिक्कत नहीं है आप सरकारी जगह पे ये ब्यापार सुरु कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है। 

8. Vegetable shop

अभी सोचिये लोगों को पुरे १२ महीने क्या चाहिए होता है, सब्जी। जीने केलिए आहार का तो जरुरत होता ही है। vegetables एक ऐसे चीज़ है गरीब से लेके अमीर तक सब को चाहिए होता है। तो इसका ब्यापार तो फायदेमंद ही होगा इसमें सोचना क्या है। 

आप अगर खेती करते हो तो ये आपके लिए आसान होगा, नहीं तो कोई अगर सिर्फ सब्ज़ी का ब्यबसाय करना चाहता हो तो वह vegetable shop खोल सकता है। जी हाँ दोस्तों सब्जी का दुकान एक अच्छा लाभदायक बिज़नेस होता है। 

आप चाहे तो मंडी में दुकान खोल के बेच सकते है नहीं तोह गाडी या साइकिल में लेके घूम घूम के बेच सकते है। घूम के बेचना थोड़ा ज्यादा भरी होता है तो दुकान खोल के सब्जी बेचना अच्छा idea होता है। आप अगर लोगों को fresh सब्जी दे सकते है तो आपका business अच्छा चलेगा पुरे साल। 

9. Real estate agent

दुनिया में जनसँख्या बढ़ रहा है दिन प्रतिदिन, और लोग बढ़ तो रहे है लेकिन उनके रहने के लिए घर का भी अबस्यकता बढ़ रहा है। लोग तो खुद घर नहीं बना सकते उसके लिए contractor, labour अदि की जरुरत होता है। वह लोग पैसा लेके पूरा घर खड़ा कर देते है। 

इसलिए real estate का मांग बढ़ रहा है। ये कुछ ऐसे संस्था होते है जो की शुरुआत से लेकर पूरा घर बनने तक का जिम्मेदारी लेते है। ये एक बहत अच्छा बिज़नेस होता है अगर आप करना चाहे तो। लोगों के लिए घर तो पुरे साल बनते रहते है। 

आप भी रियल एस्टेट का धंदा सुरु कर सकते है। एक builder बनके आप लोगो का घर का contract ले सकते है। आप बड़े बड़े सरकारी अथबा private काम का tender भी ले सकते है। ये business में बहत ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है। नहीं तो आप खुद का project यानि की ज़मीन लेके घर बनाके लोगों को बेच सकते है।  

10. Lic agent

लोग पैदा जितना होते है लोग मरते भी उतने ही है और घर अकेले कर के चले जाते है। लेकिन आज की ज़माने में लोग अपने भबिस्य के बारे में सोचते है, उनके बाद अपना family का क्या होगा सोचते है। इसलिए वह बचत करते है बैंक में, बिमा company में। 

बैंक का job तो आसानी से नहीं मिलता है लेकिन आप अगर बिमा कंपनी में एजेंट बनके अच्छा पैसा कमा सकते है। इसमें ऐसा होता है की आप जितना लोगों की insurance बनाएंगे आप उतना commision बटोर सकते है। आज कल तो बहत बिमा कंपनी उपलब्ध भी है। 

ये काम आप part-time भी कर सकते है। अपने जान पहचान की लोगों का आप जीवन बिमा कर सकते है। वह जितने premium भरेंगे आपको insurance company प्रति बिमा के तेहत उतनी तगड़ी कमिशन देता है। ऐसे करके आप बैठे बैठे पैसा कमा सकते है कुछ बिमा करने का बाद।  

11. Gym

लोग आज कल अपने सेहद का पूरा पूरा ख्याल रखते है। उसके लिए लोग कसरत करते है, योगा करते है, अउ बहत कुछ एक्टिविटीकरते है फिट रहने के लिए। खास कर युवाओं में ज्यादा रूचि होता है अपने fitness को लेके। इसलिए आज कल body बनाने केलिए कसरतगार बा GYM खुल रहा है। 

लड़का हो या लड़की हो GYM जाके फिट रहने की कोसिस करते है। अगर आप कोई बिज़नेस सुरु करना  की पुरे साल चले तो आप एक gym खोल सकते है। वैसे तो ये आज कल हर जगेह खुल रहा है , लेकिन अगर आप city हो या college के आस पास वाले market में खोले तोह अच्छा पैसा कमा सकते है। 

GYM खोलने के लिए आपको बस एक घर की ज़रूरत पड़ेगा और GYM का सामान। आप चाहे तो शुरुआत में पुरानी gym equipments लेके ये धंदा खोल सकते है। उसके साथ साथ आप yoga का भी training दे सकते  लोगों को fitness supliment भी बेच के पैसा कमा सकते है।  

12. Advertising agency

जो दीखता है वही बिकता है, ये तो आप सभीने सुना होगा। कोई भी चीज़ हो या सेवा तभी ज्यादा लोकप्रिय बनते है जब वह अच्छा बिज्ञापन का इस्तेमाल कर रहे है। Advertisement एक ही तरीका होता है जो अपने ग्राहकों को अपने चीज़ की गुणबत्ता के बारे में सचेतन करने में सहायक होता है। 

आप अगर कोई business करना चाहते हो तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो। आये दिन लोग अपना नयी धंदा की शुरुआत करते है और उनका बार्ता लोगों तक पहुँचाने के लिए उनको बिज्ञापन agency की ज़रुरत होता है।  

ये धंदा सुरु करके आप लोगों विज़न लोगों तक पहुंचा सकते हो। इसके लिए आप को एक office खोलना होता है। उसके माध्यम से ग्राहकों को ढूंढा जाता है। और उन्ही ग्राहकों के लिए हम advertising करके अच्छा पैसा कमा सकते है पुरे साल। 

13. Video editing 

लोग हमेसा अपने यादें को कैद करके रखना चाहते है, ये memories उनको वह खुसी का पल का याद दिलाता है। कोई भी खुसी की काम हो या शादी बिहा का बात हो video तो बनता ही है। इसके लिए कुछ professionals होते है जो की ये सब record करके उससे एडिट करके पैसा कमाते है। 

आप नहीं अपना video editing का एजेंसी खोल सकते है। वहीँ पे आप लोगों की दी गयी वीडियो या अपने से बनाया हुआ कोई वीडियो का एडिटिंग कर सकते है। लोगों को ये सर्विस पुरे साल ज़रुरत है और। 

आप भी अपने एक एजेंसी बना कर लोगों adfvertisement कर सकते हो। इससमे काफी कम invest करने का ज़रुरत होता है। धीरे धीरे आपका ये advertising वीडियो चरों तरफ फ़ैल जायेगा और आप को अच्छा पैसा का इनकम भी होगा। 

14. Restaurant business

पहले भी हम खाने पिने के बारे में थोड़ा बताया था, आज का ज़माने के लोग नयी नयी खाना खाने के लिए ज्यादा इंटरेस्ट दिखाते है। बहत सारे लोग ऐसे भी होते है जो बहार घूमके होटल में खाना खाने की सोचते है। इस्सलिये आज कल resturant खोलने का डिमांड बढ़ गया है। 

यदि आप कोई बिज़नेस सुरु करना चाहते हो तो आप एक restaurant खोल सकते है। जैसे की हमने बताया की खाने पीने की दुकान  कम पड़ रहा है लोगों का खाने के लिए। लोगों को पसंद आने वाला खाना बनाके अगर आप serve कर सकते तो आपका ब्यापार जल्दी ही ऊपर चला जायेगा। 

इसके लिए आपको बस एक घर की ज़रुरत होता है। वहां आप लोगों को खाने पिने का सर्विस दे सकते हो। आपको मार्किट से सब्जी वगेरा भी मिल जायेगा आरामसे। अगर आप का खाने का स्वाद अच्छा होगा तो बहत लोग खाने के लिए आ सकते है और बहुत पैसा बनाया जाता है। 

निष्कर्ष: 12 महीने चलने वाला बिजनेस

ब्यापार एक आसान चीज़ है अगर आप को करना आता है, और आपका कुछ अभिज्ञता हो। ब्यबसाय करके बहत लोग दुनिया में अपना जिंदगी जीते है। इसके साथ साथ अच्छे पैसा भी कमाते है इन् business के माध्यम से। 

आज हम इस आर्टिकल से जाना की ऐसे कौनसे business है जो करने से हमे पुरे साल लाभ ही लाभ मिलेंगे। उन ब्यापार के बारे में हमने ऊपर आपको बताया है। आप वह सब देख के ज्ञान ले सकते है 12 महीने चलने वाला बिजनेस के बारे में। 

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो जरूर अपने दोस्तों के साथ इसको शेयर करें और आपको कौनसा बिज़नेस का तरीका पसंद आया उसको भी कमेंट करके बताइये और आपको कौनसा टॉपिक के उपर जानकारी चाहिए वह भी बता सकते हैं। धन्यवाद।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Chandan Jena है और मैं इस ब्लॉग पर हर दिन कुछ जानकारी प्रदान करता हूं। और मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी लिखी पोस्ट पसंद आई होगी। आज के डिजिटल जमाना में हर जानकारी हिंदी के साथ।

Leave a Comment