बहत सारे लोगों है जिन्होंने Amazon का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ऐसे भी बहत लोगों है जिनको Amazon के बारे में कुछ भी पता नहीं है। उनके लिए यह पोस्ट बहत फायदेमंद हो सकता है।
सायाद आपको यह पता नहीं है कि आप Amazon से कुछ भी कर सकते हो जैसे कि Mobile recharge, Dth recharge, bill payment, Money transfer ऐसे बहत कुछ Amazon में कर सकते हो। उससे पहले चलिए बात करते है Amazon kya hai उसके बारे में।
What is Amazon/ Amazon kya hai
Table of Contents
Amazon एक तरह का digital platform है जिसमे आपको एक वॉलेट मिलता है जिसको हम Amazon pay wallet की नाम से बोलते हैं। आप इस wallet की मदद से हर किसी भी काम को बड़ी आसानी से कर सकते हो।
Amazon एक बहत बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म है जिसमें आप कुछ भी समान खरीद सकते हो। सभी को पता है यह एक बड़ी e-commerce platform है। जिसमे हर किसी भी प्रोडक्ट available रहता है हर समय में। चलिए अभी बात करते हैं Amazon का कुछ फीचर्स मतलब कुछ सुविधाएं के बारे में।
Features of Amazon in hindi
1. Online shopping
सभी को पता है कि Amazon सबसे बड़ा। e-commerce industry है। जिसमे आप कुछ भी खरीदारी कर सकते हो। और Amazon में आपको खरीदारी पर कैशबैक भी मिलता है। और आप जो भी समान मंगाते हो Amazon से वह आपको जल्दी मिल जाता है यह एक आमजन का सबसे बड़ा बेनिफिट्स है। जिसमे आपको समान जल्दी मिल जाता है। और आपको पूरा सही प्रोडक्ट मिलता है। Amazon से खरीदारी कोई भी व्यक्ति कर सकता है।
2. Mobile Recharge
अभी Amazon की मदद से आप घर बैठे Mobile Recharge भी कर सकते हो। जिसके लिए आपको कोई दुकान जाना मेही पड़ेगा। आप बहत आसानी से मोबाइल रिचार्ज कर सकते अपनी Amazon pay की साथ। इस केलिए आपको अपने आमजन का वॉलेट में कुछ पैसा जमा करना पड़ेगा Recharge करने केलिए। अगर आप Amazon pay में पैसा जमा करना नहीं चाहते हैं तभी आप रिचार्ज कर सकते ATM या UPI की मदद से।
में खुद मेरा मोबाइल रिचार्ज Amazon pay से करता हूं जिसके लिए मुझे कैशबैक भी मिलता है। अभी से आप भी Amazon pay की मदद से अपने recharge आप खुद कर सकते हो।
3. Bill payment
Amazon से खाली मोबाइल रिचार्ज नहीं आप bill payment भी कर सकते हो। कुछ भी बिल हो जैसे कि Gas bill, electric bill, postpaid bill, etc। आप सभी रिचार्ज अपने Amazon के साथ कर सकते हो। उसके लिए Amazon आपको कैशबैक भी देता है। Amazon का यह फीचर्स बहत फायदेमंद है सभी केलिए।
4. UPI Money Transfer
अभी आमजन सभी को पैसा लेन देन का सुबिधाएं दे रहा है। मुझे लगता है जबसे आमजन यह features लोगों को देना सुरु किया है तबसे आमजन का अपोभोक्ता बढ़ने लगे है। और सभी को यह फीचर्स अच्छा लगा है। जिसमे आप एक अकाउंट से दूसरी अकाउंट को पैसा भेज सकते हो वह भी बिल्कुल मुक्त में। जिसमे आपको बैंक भी जाना मेही पड़ता है।
इसका फायदा उठाने केलिए आपको Amazon pay में अपने bank account को add करना पड़ेगा।उसके बाद आप जिसको चाहे उसको money transfer कर सकते हो।
5. Booking tickets
आप Amazon में टिकट भी बुक कर सकते हो। जैसे कि flight ticket हो गया, movie ticket, bus ticket आदि का बुकिंग कर सकते हो वह भी घर बैठे। जिसके लिए Amazon बहत लोकप्रिय है। कोईभी आमजन पर टिकेट बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए Amazon आपसे कोईभी रुपए नहीं लेता है। Amazon का यह फीचर्स मुझे बहत एकाहा लगता है।
About this Post/आज हमने यह पोस्ट से क्या सीखा।
आज हमने इश पोस्ट की मदद से Amazon क्या है उसके उप्पर चर्चा किया। और Amazon का कुछ फिचर्स की उप्पर बात किया। जिससे आपको कुछ जानकारी मिली होगी। आशा करता हूं आज का आर्टिकल आपको बहत अच्छा लगा होगा। यदि आपका कुछ सवाल है इसके बारे में तो हमेशा हमारा कॉमेंट्स बॉक्स खुला है आपके लिए आप पूछ सकते हो।हम आपका मदद केलिए हमेशा प्रयास करेंगे। धन्यवाद।