बहुत लोगों को मनी ट्रांसफर करने पर कुछ दिक्कतें का सामना करना पड़ता है। लेकिन Amazon से money transfer करना बहती आसान है।
हर कोई अमेज़न का इस्तेमाल कर सकता है मनी ट्रानफर करने के लिए। लेकिन सबसे पहले उनको सही तरीका के बारे में जानना चाहिए।
Amazon ने Money Transfer का फीचर क्यों लाया
Table of Contents
Amazon पर बैंक अकाउंट कैसे लिंक करे
क्योंकि जब तक आप बैंक अकाउंट लिंक नहीं करते हो अपने Amazon के साथ तब तक आप किसी को भी Money Transfer (पैसा लेनदेन) नहीं कर सकते हो।
सबसे पहले Amazon Account login को करे। अगर आप पहली बार के लिए अमेज़न का इस्तेमाल करने वाले हो तो Create new account पर क्लिक करे। अकाउंट बन जाने के बाद मोबाइल नंबर और पासवर्ड दे कर लॉगिन करें। मोबाइल नंबर की जगह अपना ईमेल भी दे सकते हो। उसके बाद अमेजॉन अकाउंट ओपन करें।
Step :- 2
अभी आपके आगे अमेजॉन का Main Page आ जाएगा । उसके बाद आपको Amazon Pay पर क्लिक करके उसका UPI सेक्शन पर चले जाना है। जहां Amazon Pay UPI लिखा होता है।
Step :- 3
उसके ऊपर क्लिक करने के बाद आपको Proceed करना है। अभी आपको आपका Sim चुनना है जिस मोबाइल नंबर पर आपका बैंक अकाउंट लिंक हैं। उसी मोबाइल नंबर आपको Select करना है। और आपके मोबाइल नंबर से 1.5 रुपए का चार्ज कटेगा UPI Verify करने के लिए।
Step :- 4
अभी बारी आता है आपको बैंक select करने का। उसी बैंक अकाउंट को चुनिए जिस बैंक अकाउंट पर आपका खाता है। अगर आप कोई दूसरी बैंक को चुनते हो और वह बैंक में आपका खाता नहीं है तब आपका Verify नहीं हो पाएगा ।
अभी आपका बैंक अकाउंट सफलतापूर्वक Amazon UPI के साथ जुड़ चुका है। उसी यूपीआई का इस्तेमाल करके अब किसी को भी पैसा भेज (Money Transfer) सकते हो। या पैसा स्वीकार कर सकते हो उसी UPI के मदद से।
Amazon से मनी ट्रांसफर कैसे करें
अभी हम आपको बताएंगे अमेज़न से Money Transfer कैसे करे। अगर आप किसी को पैसा भेजना चाहते हो तो अमेज़न से बड़ी आसानी से भेज सकते हो। चलिए जानते हैं किस तरह आप दूसरे बैंक अकाउंट को पैसा भेज सकते हो Amazon के मदद से।
1. सबसे पहले Amazon app पर चले जाना है और send money के उपर क्लिक करना है। उसका ऑप्शन आपको Amazon Pay UPI में मिल जाएगा।
2. आप चाहे तो हर किसी को दो तरीके से मनी ट्रांसफर कर सकते हो। एक है To Bank और एक To UPI ID को।
👉 Amazon से किसी भी UPI को पैसा कैसे भेजे
अगर आप किसी भी UPI को पैसा भेजना चाहते है। तो सबसे पहले आपको इस तरह कुछ देखने को मिलेगा अमेज़न पर। अभी आपको UPI ID पर क्लिक करके उसी यूपीआई डालना है जिसको आप पैसा भेजना चाहते हो।
जैसे ही आप जिस को पैसा भेजना चाहते हो उसका यूपीआई आईडी डालोगे तुरंत ही उसका नाम आपको देखने को मिल जाएगा। तब आप उसको पैसा भेज सकते हो।
आप चाहे तो पेटीएम, फोनेपे, गूगल पे, आदि किसी का भी UPI डाल सकते हो पेमेंट के लिए।
👉 Amazon से किसी भी बैंक को पैसा कैसे भेजे
अगर आप UPI से पैसा नहीं भेजना चाहते हो। तो आप सीधा उसका बैंक अकाउंट को पैसा भेज सकते हो। इसके लिए आपको उसका नाम, बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कॉड चाहिए।
निष्कर्ष,
आज हम Amazon Money Transfer मतलब अमेज़न से पैसा लेन देन कैसे करें इसके बारे में पूरा चर्चा किए। मुझे लगता है इसको पढ़ने के बाद हर कोई बड़ी आसानी से पैसा लेन देन कर सकता है आमजन की मदद से।
अमेजॉन पर बैंक अकाउंट लिंक करने से लेकर मनी ट्रांसफर तक सब कुछ बड़ी आसानी से बताया गया है इसमें।
अगर आपके मन में कोई सवाल है Amazon के बारे में तो जरूर हमको कमेंट करके बताइए। हो सके तो अपने दोस्तों के साथ इसको शेयर करें जिससे उनको भी पता चले कि अमेज़न से मनी ट्रांसफर कैसे करते हैं।