ऑनलाइन मार्केटिंग(online marketing) को डिजिटल मार्केटिंग(digital marketing) के रूप में भी जाना जाता है। डिजिटल मार्केटिंग एक मार्केटिंग का माध्यम है जो इंटरनेट और ऑनलाइन पर आधारित डिजिटल तकनीकों जैसे डेस्कटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल मीडिया जैसे Google, YouTube, Instagram, Facebook, LinkedIn आदि का उपयोग करके प्रोडक्ट्स(products) उत्पादों और सेवाएं( Services) को बढ़ावा देने के लिए सहायता करता है।
आजकल डिजिटल मार्केटिंग के मदद से किसी भी तरीके का ब्यबसाय(Business) को Promote किया जा सकता है। अगर आप अपने Business को ग्रो करने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग करना चाहते हैं तो निचे दिए गए फॉर्म भर सकते हैं। हम आपके बिज़नेस को Scale करने में मदद कर सकते हैं।
पिछले कुछ दशकों में Technology का विशाल प्रगति के साथ साथ, डिजिटल मार्केटिंग ने थोड़े समय में बड़े प्लेटफार्म पर विस्तार किया है और इस तरह डिजिटल दुनिया में एक बदलाव आया है। जिससे डिजिटल मार्केटिंग का Demand बढ़ने लगा है।
आज डिजिटल मार्केटिंग या हम कह सकते हैं कि ऑनलाइन मार्केटिंग इंटरनेट के उपयोग के कारण विस्तार हुआ है। इंटरनेट जितने लोगों तक पहुंचेगा ऑनलाइन मार्केटिंग उतनी तेजी से ग्रो करेगा। चलिए अब बात करते हैं डिजिटल या ऑनलाइन मार्केटिंग क्या है।
Online Marketing Kya Hai / डिजिटल मार्केटिंग क्या है
Table of Contents
ऑनलाइन मार्केटिंग या डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे व्यवसायी(businessman) अपने Business को ऑनलाइन ला सकते हैं और इंटरनेट के माध्यम से Products और Services का प्रचार प्रसार किया जाता है। Digital Marketing के मदद से आप किसी भी प्रकार का Business को ऑनलाइन प्रमोट कर सकते हैं।
अगर आप जानना चाहते हैं घर बैठे ऑनलाइन बिज़नेस कौनसा करें तो इसको पढ़ सकते हैं।
ऑनलाइन मार्केटिंग में बहुत सारे तरीके से मार्केटिंग होता है जैसे कि Social Media Marketing, Email Marketing, SEO, PPC Marketing, Video Marketing आदि । यह सभी तरीके उत्पादों या सेवाओं की खोज करने वाले Potential Customer को अपने व्यवसायों की ओर आकर्षित करने में मदद करते हैं।
ऑनलाइन मार्केटिंग/डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल व्यवसायों के बढ़ते हुए संख्या के कारण बढ़ता जा रहा है। जिसके मदद से आप अपने ब्यबसाय को Grow कर सकते हैं और अपने बिज़नेस के लिए सही Leads प्राप्त कर सकते है। आप यह कह सकते हैं डिजिटल मार्केटिंग एक बिज़नेस को सही कस्टमर लाने में मदद करता है।
ऑनलाइन मार्केटिंग में सफल होने के लिए उचित रणनीति, विचारशीलता और समय आवश्यक होते हैं। अत्यधिक प्रतिस्पर्धा के समय में, ऑनलाइन मार्केटिंग उन व्यवसायों के लिए आवश्यक है जो कि उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
Online Marketing Kaise Kare / डिजिटल मार्केटिंग करने का तरीका
दोस्तों अभी आप समझ गए होंगे ऑनलाइन मार्केटिंग क्या है और अभी चलिए बात करते हैं Online Marketing Kaise Kare जिससे आप ज्यादा से ज्यादा अपने ब्यापार को बढ़ा सकते हैं। यदि आप अपने Business के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग करने की सोच रहे हैं तो हमारे साथ भी संपर्क कर सकते हैं। चलिए अभी जानते हैं कैसे डिजिटल मार्केटिंग कैसे करे।
अगर आप जानना चाहते हैं ऑनलाइन मार्केटंग या डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाए तो यह आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।
1. Website से मार्केटिंग करें
एक वेबसाइट आपके व्यवसाय का ऑनलाइन मौजूदा होने का एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। और आपकी Website व्यापार की एक पहचान होती है और आपके ग्राहकों को Product और Service के बारे में जानकारी प्रदान करती है।
हमेशा यह ध्यान रखें आप जो भी वेबसाइट बना रहे हैं अपने बिज़नेस के हिसाब से डोमेन ख़रीदे जिससे आपको ब्रांडिंग में बहुत मदद मिलेगा और कस्टमर ज्यादातर वेबसाइट के साथ Engage रहेंगे जिससे आपको काफी फायदे देखने को मिल सकता है।
वेबसाइट बनाने के लिए आपको एक Domain और Web Hosting की जरुरत पड़ता है। और वेबसाइट हो जाने के बाद आप Content डाल कर उसका SEO करके Organic कस्टमर ला सकते हैं अपने बिज़नेस के लिए।
2. सोशल मीडिया मार्केटिंग करें
Social Media आपको अपने उत्पादों और सेवाओं को व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने का एक अच्छा Platform है। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Facebook, Instagram, Twitter, LinkedIn, और YouTube आपको अपने Potential Customer तक पहुंचने का अवसर देते हैं।
अगर आप अपने बिज़नेस के लिए Lead Generation करना चाहते हैं तो सोशल मीडिया मार्केटिंग आपके बिज़नेस को बहुत मदद कर सकता है। आपके जानकारी के लिए बतादूं हमारा कुछ Clients के ब्यबसाय सिर्फ सोशल मीडिया मार्केटिंग से ही चल रहा है।
आप हर दिन कुछ न कुछ पोस्ट या कोई वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जरूर शेयर करें जिससे आपका एक अच्छा Social Presence रहेगा।
3. WhatsApp मार्केटिंग का उपयोग करें
WhatsApp मार्केटिंग एक ऐसा जरिया है जिसमें आप ग्राहकों(Customer) के साथ सीधे संपर्क में रहने और उन्हें New Update और Special Offer प्रदान करने का एक अच्छा तरीका है। आप WhatsApp Automation का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आप ढेरों Customer को एक साथ ही Massage कर पाएंगे।
अगर आप अपने वेबसाइट के कस्टमर के साथ Engage रहना चाहते हैं तो आप सीधे WhatsApp को अपनी वेबसाइट पर जोड़ सकते हैं और ग्राहकों से सीधे बात कर सकते हैं। आजकल सब व्हाट्सएप्प इस्तेमाल करते हैं तो आप इसका फ़ायदा उठा सकते हैं।
4. वीडियो मार्केटिंग का उपयोग करें
वीडियो मार्केटिंग आजकल बहुत प्रभावी है और लोगों को आकर्षित करने का एक अच्छा तरीका है। आप वीडियो बनाकर अपने ब्यबसाय के बारे में लोगों को जानकारी दे सकते हैं। आजकल short video काफी चल रहा है जिसका फायदा आप उठा सकते हैं अपने ब्यपार को बढ़ाने के लिए।
आप यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और अन्य वीडियो प्लेटफॉर्म्स का उपयोग कर सकते हैं और Video content को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं।
अगर आप जल्दी अपने ब्यापार को ग्रो करना चाहते हैं तो आप Video Campaign बनाकर Youtube, Facebook आदि प्लेटफार्म पर एड्स चला सकते हैं।
5. Google My Business में बिज़नेस को लिस्ट करें
लोकल ऑडियंस के लिए यह तरीका बहुत मददगार है अगर आप GMB पर अभी तक अपने बिज़नेस को Listing नहीं किए हैं तो जरूर करें जिससे आप अपने Local Area के कस्टमर तक पहुंच सकते हैं।
Google My Business एक ऐसा जरिया है जिससे बहुत बड़े बड़े बिज़नेस को काफी फायदा मिल रहा है। अगर आप सही Keyword को टारगेट करते हैं तो आपके बिज़नेस की प्रोफाइल गूगल में सबसे उपर रैंक करेगा। जिससे आप काफी कस्टमर ला सकते हैं।
6. Google Ads चलाएं ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए
आजकल काफी बिज़नेस Google Ads के जरिये चल रहे हैं। ऑनलाइन मार्केटिंग में गूगल एक ऐसा जरिया है जिससे आप Quality Customer अपने बिज़नेस के लिए ला सकते सकते हैं। गूगल एड्स आपको सभी Customisation के सुबिधा देता है।
आप गूगल एड्स के जरिये Call Campaign, Display Campaign, Search Campaign आदि चला सकते हैं और potential leads पा सकते हैं। अब से आप भी अपने ब्यबसाय को गूगल एड्स के जरिए प्रमोट कर सकते हैं।
7. Remarketing Campaign बनाएं
अगर आपके बिज़नेस के सम्बंधित कुछ Leads आपके पास पहले से है और आप सोच रहे हैं वह सारे लीडस् को कैसे Customer में बदले तो उसके लिए Remarketing Ads आपको बहुत मदद कर सकता है।
उन सभी Leads के डाटा को optimise करके कुछ नए अपडेट या कोई स्पेशल ऑफर के साथ कुछ Image या Video बनाकर यूट्यूब एड्स, सोशल मीडिया एड्स या गूगल एड्स चलाएं।
Remarketing Ads तभी चलाये जब आपके 1000 से उपर Data है और उनको अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में जानकारी देना चाहते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग के फायदे / ऑनलाइन मार्केटिंग का 10 फायदें
- ऑनलाइन मार्केटिंग ब्रांडिंग में मदद करता है
- किसी भी Location को टारगेट कर सकते हैं
- Potential Lead ला सकते हैं अपने बिज़नेस के लिए
- बिज़नेस को Automation कर सकते हैं
- 24/7 मतलब हमेशा Open रेहता है
- ऑनलाइन मार्केटिंग कम खर्च में हो जाता है
- बिज़नेस को आसानी से Scale कर सकते हैं
- समय की बचत हो जाता है
- Attractive Content से अपने टारगेट ग्राहकों को प्रभावित करें
निष्कर्ष: Online Marketing Kaise Kare
दोस्तों मुझे यकीन है आपको यह जरूर पसंद आया होगा जिसमें हम ऑनलाइन मार्केटिंग कैसे करे और डिजिटल मार्केटिंग करने से आपको क्या फायदें देखने को मिल सकता है। अगर आप अपने ब्यबसाय को ग्रो करना चाहते हैं तो जरूर डिजिटल मार्केटिंग को अपने बिज़नेस के साथ जोड़े।
अगर आपके कुछ सवाल है ऑनलाइन मार्केटिंग कैसे करें इसको लेकर तो जरूर हमारे साथ शेयर करें और Digital Marketing Services के लिए आप हमारे साथ संपर्क कर सकते हैं (6370824794) धन्यवाद।