Online Paisa Kamane ka Tarika | ऑनलाइन पैसा कमाने का 9 तरीके

दोस्तों आज कल दुनिया में अगर कुछ सब से ज्यादा जरुरी है तो वो है पैसा मतलब Money इसीलिए आज हम आपको बताएंगे Online Paisa Kamane ka Tarika के बारे में। जिससे आप घर बैठे अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं।

आजकल अगर आपके पास पैसा है तो आप अपने Lifestyle को बदल सकते हैं और ख़ुशी से जीबन बिता सकते हैं । अगर बहीं आपके पास पैसा नहीं है तो आपका Value कोई नहीं समझेगा। आज इस आर्टिकल के जरिये आप ऑनलाइन पैसा कमाने का 9 तरीके के बारे पूरी जानकारी ले सकते हैं।

पैसा सबकी सभी जरूरत को पूरी करती है । अपनी जिंदगी को अच्छे से जीने के लिए आपको पैसा कमाना पड़ता है। पेसो को कमाने के लिए लोग बहुत मेहनत करते हैं। लेकिन हम आपको जो बताएंगे उससे कोई भी घर बैठे पैसा कमा सकता है लेकिन उसको पहले Smartly वर्क करना पडेगा।

तो चलिए टॉपिक के उपर चर्चा करते हैं और जानते हैं Online Paise Kamane का 9 तरीके के बारे में। अगर आप ऑनलाइन बिज़नेस शुरु करना चाहते हैं तो तह आर्टिकल आपके लिए बेहद मददगार होगा “ऑनलाइन कौनसा बिज़नेस शुरू करें ” इसको जरूर पढ़ें।

Online Paisa Kamane ka Tarika / ऑनलाइन पैसा कमाने का 9 आसान तरीका

1. YouTube से  पैसे कमाइए

क्या आप जानते है की आप you tube से काफी पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आप को You tube पे एक account बनाना पड़ेगा । इसके बाद आप को इस चैनल में कुछ Interesting Video अपलोड करना पड़ेगा। और जब आप का video को ज्यादा से ज्यादा लोग देखने लगेंगे तो यूट्यूब के तरफ से पेमेंट प्रक्रिया को Enable कर दिया जायेगा।

आप यूट्यूब के मदद से काफी पैसा कमा सकते हैं लेकिन पहले आपको अच्छे अच्छे कंटेंट यूट्यूब प्लेटफार्म में अपलोड करना पड़ेगा। धीरे धीरे आप यूट्यूब से महीने का लाखों रूपए कमाने लगोगे।

यूट्यूब से आप Sponsorship, AdSense, Affiliate Program आदि तरीकों से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

You tube एक अच्छा platform है पैसा कमाने का । और इसे आप घर बैठे पैसा income करसकते हैं।

2. Blogging करके पैसे कमाइए

आज कल तो Speed Internet की मदद से ज्यादातर लोग किसी भी सवाल का जवाब गूगल से पूछते हैं लेकिन क्या आपको पता है गूगल में इतने सारे कंटेंट आता कहां से। वह सारे कंटेंट को ब्लॉगर लिखते हैं और उसको हम ब्लॉग्गिंग बोलते है।

आपको अंदाजा भी नहीं होगा बहुत सारे लोग ब्लॉग्गिंग करके महीने का लाखों रूपए छाप रहे हैं और उसको आप भी घर बैठे कर सकते हैं, जब आपके वेबसाइट में अच्छा ख़ासा ट्रैफिक आने लगेगा तब आपका कमाई बढ़ने लगेगा।

ब्लॉग्गिंग आप किसी भी language में शुरू कर सकते हैं और AdSense, Affiliate, Sponsorship, Guest Post आदि तरीकों से Online Paisa कमा सकते हैं।

ब्लॉग्गिंग के जरिये आप News, Information आदि ब्लॉग्गिंग के जरिये शेयर कर सकते हैं। आपकी जानकरी के लिए बता दूं कुछ लोग ब्लॉग्गिंग से Govt. Job से भी ज्यादा कमाई करते हैं।

3. Content लिख कर पैसे कमाइए

कंटेंट लिख कर भी आप काफी पैसा कमा सकते हैं। लेकिन इसमें आपको पहले Expert होना पड़ेगा तभी आप महीने में ठीक ठाक कमा सकते हैं। आपके द्वारा लिखा गया कंटेंट का Quality सही होना चाहिए कहीं से कॉपी नहीं होना चाहिए और Client को आपका कंटेंट पसंद आना चाहिए।

Content लिखना आसान काम नही है। सबसे पहले आप कुछ आईडिया लीजिये कैसे कंटेंट लिखा जाता है और उसके बाद धीरे धीरे आप Content Writing में महारत हासिल कर जायेंगे। एक सही कंटेंट लिखने से पहले आप गूगल या फिर यूट्यूब में जा कर content के टॉपिक के बारे में अच्छे से समझ लीजिए और उसके बाद आप खुद अपनी भाषा में दिए गए टॉपिक पर कंटेंट लिखना शुरू कर दीजिए।

4. OLX से ऑनलाइन पैसा कमाइए

OLX App में पुराने चीज को ख़रीद और बेचा जाता है। आप इसमें कुछ पुरानी चीज को खरीद न पड़ेगा और बाद में आप इसको खरीद हुए मूल्य से ज्यादा पैसे से बेचेंगे। जिससे आपको कुछ प्रॉफिट मिल जायेगा लेकिन इससे आपका नुकशान भी हो सकता है।

अगर आप एक बाइक को आप OLX से 30,000 से खरीदेंगे और बाद में इसे 50,000 पर उसी OLX पर बेच देंगे तो आपका 20000 रूपए का प्रॉफिट हो जायेगा। लेकिन अगर आप उसमें कुछ बदलाब करके दुबारा OLX पर बेचते हैं तो आपका प्रॉफिट कुछ मात्रा से बढ़ जाएगा।

5. Graphic Design करके घर बैठे पैसा कमाइए

अगर आपके अंदर किसी भी तरीके का स्किल नहीं है तो आप Graphic डिज़ाइन को अपना सकते हैं। क्या आपको पता है ग्राफ़िक डिज़ाइन के लिए आपको भर भर के clients मिल जायेंगे। अगर घर बैठे ऑनलाइन पैसा कामना चाहते हैं तो यह तरीका अपना सकते हैं।

Graphic डिज़ाइन के लिए ढेर सारे Free tools उपलब्ध है और आपको उसमें काफी फीचर्स भी देखने मिल जायेगा। अगर आप इसको शुरू करना चाहते हैं तो पहले कुछ clients को फ्री में कुछ डिज़ाइन करके भेजें अगर उनको आपके डिज़ाइन पसंद आता है तो वह जरूर आपके साथ continue करेंगे। जिससे आपका भी कमाई होने लगेगा।

6. ऑनलाइन Affiliate Program से पैसे कमाइए

आज की दुनिया में सभी लोग online shopping पर टिके हुए हैं।  क्यूंकि ऑनलाइन पर हर चीज बहुत कम कीमत में मिल जाता है । इसीलिए सभी लोग आज कल online shopping करते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग हमारी सारी जरूरत को पूरा करता है। हमारी रोज का सामान से ले कर सारे चीज हमे आसानी से मिल जाते है।

जिसका फायदा आप उठा सकते हैं Affiliate Marketing से जिसमें आपको कुछ खरीदना नहीं पड़ेगा। आपके जान पहचान में जो लोग ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा करते हैं उनको आप टारगेट कर सकते हैं और अपने एफिलिएट लिंक उनको शेयर कर सकते हैं और वह लोग जो भी खरीदेंगे आपके लिंक के जरिये आपको उसका कुछ Commission मिल जायेगा।

आप एफिलिएट मार्केटिंग के लिए खुद के एक वेबसाइट बना सकते हैं और प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

7. Online से होने वाला डिजिटल वर्क

आजकल सारे काम ऑनलाइन हो गया है क्यूंकि आज के समय कोई ऑफलाइन में खड़े हो कर टाइम बरबाद करना नहीं चाहते। इसीलिए आप सभी तरीके का डिजिटल वर्क के लिए खुद के एक दुकान खोल सकते हैं।

ऑनलाइन काम करके आप काफी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। जैसे की पढ़ाई के लिए application form apply करना, college में एडमिशन के लिए apply form भरना, phone recharge, DTH Bill, Gas Bill, Electric Bill आदि का पेमेंट करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

लिकिन इसके अलावा govt. Job के लिए form apply करना और सरकार के सभी online application form के लिए आप अपनी फोन की मदद से apply करके पैसा पा सकते हैं ।

8. खुद के प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन पर बेचें

आप Online Business करके पैसा कमा सकते हैं । आज कल सभी लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक्टिव रहते हैं जिसका आप फायदा उठा कर अपने खुद के प्रोडक्ट या सर्विस को बेच सकते हैं वह भी घर बैठे।

लेकिन आपको पहले अपने प्रोप्डक्ट की मार्केटिंग करना पड़ेगा तभी जाकर लोग आपके प्रोडक्ट के बारे relate हो  पाएंगे और ज्यादा से ज्यादा एक्टिविटीज करेंगे। और जब लोगों को कुछ न कुछ फायदा मिलेगा आपके प्रोडक्ट या सर्विस से तो वह जरूर आपसे खरीदेंगे।

लिकिन आप को पहले खुद के एक website बनाना पड़ेगा और उसके बाद आप इस website में आपकी जो भी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में लोगों को बता सकते हैं और उनको Engage कर सकते हैं।

9. सोशल मीडिया मार्केटिंग से पैसे कमाइए

Social Media Marketing एक ऐसा जरिया है जिसमें आपको कुछ समय काम करके अच्छा कमाई कर सकते हैं। आपको पहले सोशल मीडिया मार्केटिंग करने का सही तरीका के बारे में जानकरी होना चाहिए।  और जब आप इसमें माहिर बन जाते हैं आपको कोई भी पैसा कमाने से रोक नही पाएगा।

सोशल मीडिया मार्केटिंग में आपको दूसरे क्लाइंट की वर्क करना पड़ता है और जिसके लिए आप अपने Clients से एक अच्छा अमाउंट charge कर सकते हैं

निष्कर्ष: ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका

दोस्तों मुझे यकीन है अब आप आसानी से घर बैठे पैसा कमा सकते हैं लेकिंन आर्टिकल में जो 9 ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका बताया गया है उसके लिए पहले आपको सही से वह काम को समझना पड़ेगा तभी जाकर आप एक अच्छा अमाउंट इससे कमा सकते हैं।

अगर आपके जान पहचान कोई है और Online से पैसा कैसे कमाए इसके बारे में ढूंढ रहा है तो यह आर्टिकल उनके साथ जरुर शेयर करें जिससे उनको भी जानकारी मिले Online Paisa Kamane ka Tarika के बारे में और आपको इनमें से कौनसा पॉइंट सही लगा ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए जरूर हमारे साथ शेयर करें। धन्यवाद।

 

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Chandan Jena है और मैं इस ब्लॉग पर हर दिन कुछ जानकारी प्रदान करता हूं। और मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी लिखी पोस्ट पसंद आई होगी। आज के डिजिटल जमाना में हर जानकारी हिंदी के साथ।

Leave a Comment