Competition Exam की तैयारी कैसे करें | Competition Ki Taiyari Kaise Kare

क्या आप Competition Ki Taiyari में लगे है और अपने करियर को लेकर परेशान हैं। तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पर आए हैं जिसमें हम आपको बताएंगे कैसे आप घर बैठे Competitive Exam की तैयारी कर सकते हैं और कंपीटीशन एग्जाम क्या है और Qualify के लिए Preparation कैसा होना चाहिए इन सभी टॉपिक के उपर चर्चा करेंगे।

आज की समाज में हर व्यक्ति अपनी करियर को लेकर काफी परिसान हैं। क्यूंकि हर व्यक्ति को एक अच्छी नौकरी की जरूरत हैं। इसीलिए सब लोग अपनी पढ़ाई करके एक अच्छा नौकरी के साथ अपनी लाइफ को जीना चाहते हैं।

लिकिन हर साल हमारी देश में पॉपुलेशन काफी ज्यादा बढ़ता है। जिसके बजह से नौकरी मिलना काफी मुस्किल हो गया है। ज्यादा Population के बजह से आजकल प्रतियोगी परीक्षा(Competition Exam) बहुत कठिन हो गया है। क्यूंकि जिस Exam 10000 student के बीच में होता था आज वही एग्जाम लाखों बच्चो के बीच होता है ।

Competition Exam  क्या है / Competition Exam in Hindi

Competition exam आप को आपके मन पसंद Job के पास पहुंचाने वाला एक माध्यम है। कंपीटीशन का मतलब है हज़ारों और लाखों बच्चों के साथ संघर्ष करके अपने आपका एक अलग पहचान बनाना ।

इस एग्जाम में सभी सरकारी नौकरी के काफी Vacancy होते हैं। अगर आप इस एग्जाम को क्वालीफाई करते हैं तो आप को एक सरकारी नोकरी मिल जाएगी। जैसे की Bank की नोकरी, SSC Job, NEET, B.ED, OTET, TGT, IAS ,IPS आदि  काफी नोकरी के Vacancy निकलते हैं। लेकिन उसके लिए आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

आप किसी भी सरकारी नौकरी(Government Job) करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको competitive exam को Clear करना पड़ेगा। उसके बाद ही आप एक अच्छी नौकरी के लिए काबिल हो पाएंगे। लेकिन अभी आपके दिमाग में एक सवाल जरूर आता होगा की Competition Exam की तैयारी कैसे करे जिससे आपको आपके Dream Job मिल सकता है।

Competition Ki Taiyari Kaise Kare / सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कैसे करें

आप कोई भी काम करो अगर उसके लिए आप अच्छी से Preparation नही किए हैं तो आप अपने मंजिल से काफी दूर हैं। इसीलिए हर काम को सफल करने के लिए आप को अच्छी तैयारी की जरूरत पड़ता हैं ।

तो चलिए अभी बात करते हैं किस तरह आपको तैयारी करना चाहिए जिससे आप बड़ी आसानी से Government Exam को क्रैक कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

1. पढ़ने के लिए Proper Time Table होना बहुत जरूरी है

हर काम के लिए टाइम टेबल होना बहुत जरुरी है। वरना कोई भी काम सफल नही हो सकता। इसीलिए पढ़ने के लिए भी आप को एक अच्छा टाइम टेबल की जरूरत पड़ेगा। क्यूंकि अच्छे टाइम टेबल आप को पढ़ाई में बहुत मदद करेगा। अगर आप एक Proper Time Management अपने पढाई में सेट करना चाहते है तो इसको पढ़ सकते हैं।

सरकारी नौकरी पाने के लिए बहुत सारा स्टूडेंट्स काफी ज्यादा परिश्रम करते हैं। लिकिन अगर आप एक अच्छा time table नही बनाएंगे तो आप दूसरे बच्चों से काफी दूर रेह जाएंगे।

अपनी 24 घंटो से कम से कम 10 से 12 घंटे आप पढ़ाई पर दीजिए। इस समय में आप को कौनसे Topic को कितने समय तक पढ़ना चाहिए इसको अपने टाइम टेबल में सेट करिए। तभी तो आप लाखों बच्चों के बीच नौकरी पाने के काबिल रख सकते हैं।

2. सरकारी नौकरी के लिए Revision जरूर करें

जब हम किसी भी topic पढ़ते हैं तो हम उसके बारे में सब कुछ सिखने के लिए हम total topic को cover करते हैं ।

लिकिन पढ़ते समय हम अगर उसके सभी important point को नोट बनाएंगे और उसे books में underline कर देंगे तो हमे revision करते वक्त बहुत मददगार होगा और हमे दूसरी बार पढ़ने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा ।

बची हुए वक्त में हम कुछ दूसरा topic को पढ़ सकते हैं । और भी नोट को हम एग्जाम के करीब बार बार revision करने से हम एक अच्छी तयारी कर पाएंगे ।

3. Time Waste करने वाले चीज से काफी दूर रहे

अगर आप सरकारी नौकरी के लिए तयारी कर रहे हैं तो आपको Time Save करना चाहिए। आज की दुनिया में ऐसे बहुत सारी चीज है जो हमारी टाइम को बरबाद कर सकता है।

अगर हम इसे दूर नहीं रहे तो हम कभी भि अपनी लाइफ के Goal तक नही पहुंच पाएंगे। जैसे की अपनी फोन में होने वाला सोशल प्लेटफार्म जैसे फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम आदि, बेकार की गेम खेलना, बेकार की वीडियो में time waste करना।

इस सारी चीज से हमे काफी दूर रहना चाहिए अगर आप सरकारी जॉब यानि Competitive Exam की तयारी कर रहे हैं तो। क्यूंकि ये सब सिर्फ और सिर्फ हमारी समय को बरबाद करेगा इसके अलावा हमारी दिमाग को बहुत नुकसान पहुंचाएगा। इसीलिए हम इसका तभी इस्तेमाल कर सकते हैं जब ये हमारी करियर में मदद करेगा। Otherwise ये हमारी  तैयारी को नुकसान पहंचाएगा ।

4. अपने आप पर विश्वास होना बहुत जरूरी है

एक है बिस्वास और दूसरा ही आत्म विश्वास। हर व्यक्ति के जीवन में आत्म विश्वास होना चाहिए। क्यूंकि जब व्यक्ति का प्रतिकूल परिवेश होजता ही तो उसका आत्म विश्वास उसे फिर से कमियां होने का सपना दिखाता है ।

अगर आप का खुद पर बिस्वास नही रहेगा तो आप कुछ भी नही कर पाओगे । आप की self confidence आपकी life में बहुत ज्यादा जरुरी है ।

आत्म विश्वास को बढ़ाने के लिए आपको मोटिवेशन video, motivational books को पढ़ना होगा । अगर आप खुद के उपर बिस्वास को हरा देंगे तो काबिल कभी नही बन पाएंगे ।

5. किसी भी परिस्थिति में हार मत मानना हमेशा अपने लक्ष्य पर ध्यान दें

हर व्यक्ति की life में जरूर कुछ न कुछ problem होता है। लिकिन हमारी goal के उपर उसका कोई भी असर नही पड़ना चाहिए। अगर ऐसा होगा तो हम कभी आगे नही बढ़ पाएंगे ।

परिस्थिति कब और कैसे बदलेगा ये कोई नही जानता। लिकिन हमे अपनी करियर में focus करना चाहिए और हर मुस्कील परिस्थिति से हमे जितना चाहिए अगर ये बात हम हमेशा याद रखेंगे तो हर मुश्किलों पर काम कर सकते हैं।

इसीलिए परिस्थिति कितना भी बुरा क्यु ना हो अगर आप Government Job के लिए preparation कर रहे हैं तो आपको सिर्फ और सिर्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए।

6. बार बार कोसिस करें और Patience रखें

हर व्यक्ति का दिमाग equal नही होता है। कोई एक बार में पढ़ कर याद रख सकता ही तो किसी को बार बार पढ़ना पड़ता हे । सभी बच्चे एक जैसा नहीं होते हैं। इसीलिए हमेशा मेहनत के उपर ध्यान दें रिजल्ट पर कभी भी फोकस न करें जरूर आपका मेहनत रंग लाएगी

हर व्यक्ति को काबिलियत एक बार में नही मिलता है। लिकिन एक ना एक दिन जरूर मिलता है। उस दिन के पाने के लिए आप को कड़ी मेहनत और Patience की बहुत जरूरत है।

7. Online पढ़ाई कर सकते है

कंपीटीशन के लिए कुछ students ऑफलाइन क्लास करते हैं तो कुछ ऑनलाइन क्लास करते हैं। आजकल ऑनलाइन पढाई के लिए आपको ढेरों प्लेटफार्म मिल जायेगा जिसके जरिये आप आसानी से घर बैठे पढाई कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन पढाई करना चाहते हैं तो इससे आपको काफी फ़ायदा मिल सकता है।

क्यूंकि आज कल काफी लोग ऑनलाइन पर अपना पढ़ाई कर रहे हैं और ऑनलाइन पढाई में काफी अच्छे अच्छे teacher पढ़ाते हे। आप अपने हिसाब से ऑनलाइन पढ़ सकते हैं।

और इसके अलावा ऑनलाइन पर doubt class भी होता है। अगर आप किसी भी टॉपिक में कमजोर है तो ऑनलाइन आपको वही टॉपिक के संबधित बहुत सारे टीचर्स मिल जाएंगे। और कठिन सब्जेक्ट आपको आसान लगने लगता है। Online class आप के लिए बहुत ज्यादा मददगार होगा।  और इसे आप अच्छी तरह से एग्जाम की तयारी कर सकते हैं।

8. किस Subject को ज्यादा पढ़ना चाहिए ।

Competitive Exam में आप को History, Math, Reasoning, Botany, Zoology, Geography, Computer, Science और भी बहुत टॉपिक की सब्जेक्ट को पढ़ना चहिए। लेकिन इनमें से आपके एग्जाम के लिए जो सब्जेक्ट ज्यादा जरुरी है उसके ऊपर ज्यादा फोकस दें।

और भी आप जिस Vacancy के लिए तैयारी कर रहे हैं उसका सिलेबस को पूरी तरह cover करके अपनी तयारी को जारी रखना चाहिए । Subject wise पढ़ने से प्रिपरेशन लेवल आप खुद चेक कर सकते है और सरकारी नौकरी के तैयारी आपके लिए और आसान हो जायेगा।

9. ऑफलाइन कोचिंग का सहारा ले सकते हैं

अगर आप अपने Preparation Level को बढ़ाना चाहते हैं तो आप कॉचिंग का सहारा ले सकते हैं जिससे आप Exam Syllabus को जल्दी पूरा कर सकते हैं और किसी भी सवाल का जवाब जल्दी पा सकते हैं।

ऑफलाइन कोचिंग से आप हर दिन अपने टीचर्स से सवाल जवाब कर सकते हैं और ग्रुप हो कर पढाई कर सकते हैं।

निष्कर्ष;

दोस्तों मुझे यकीन है यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा जिसमें हम पूरी जानकारी के साथ चर्चा किए सरकारी नौकरी के लिए कैसे तैयारी करें और अपने preparation लेवल को कैसे बढ़ा सकते हैं।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Chandan Jena है और मैं इस ब्लॉग पर हर दिन कुछ जानकारी प्रदान करता हूं। और मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी लिखी पोस्ट पसंद आई होगी। आज के डिजिटल जमाना में हर जानकारी हिंदी के साथ।

Leave a Comment