Amazon Prime क्या है। और अमेज़न प्राइम पर कोनसा सुविधाएं मिलता है। अगर आप अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हो तो उससे पहले यह आर्टिकल को जरूर पढ़े।
अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन पर आपको ढेर सारे बेनिफिट्स देखने को मिलता है। अमेज़न दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म सभी लोग ऑनलाइन शॉपिंग करने केलिए अमेज़न का इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन अमेज़न प्राइम की वजह से Amazon और ज्यादा लोकप्रिय होने लगा है। तो चलिए आर्टिकल का सुरूवात करते हैं और जानते हैं ढेर सरा जानकारी Amazon prime को लेकर।
Amazon Prime क्या है / What is Amazon prime
Table of Contents
अगर आप चाहोगे तो इसका हर तरह की सब्सक्रिप्शन ले सकते हो 1 महीने केलिए या 3 महीने केलिए, नहीं तो एक साल केलिए। सभी का कीमत अलग अलग होता है।
अमेज़न प्राइम की एक महीने के मेंबरशिप केलिए आपको 129 रुपए देना पड़ता है। अगर आप चाहोगे तो ज्यादा महीने का सब्सक्रिप्शन भी के सकते हो जिसमे आपको तीन महीना का प्राइम मेंबरशिप 329 रुपए और पूरा एक साल का सब्सक्रिप्शन आपको 999 रुपए में पड़ता है।
अगर आप एक बार अमेज़न प्राइम मेंबर बन जाते हो तो आपको ढेर सारे सुविधाएं मिल जाती है। जिसके ऊपर हम आगे बात करेंगे।
अमेज़न प्राइम मेंबरशिप कैसे खरीदे/ How to buy Amazon prime membership
चलिए अभी में एक एक करके बताता हूं किस तरह आप Amazon prime subscription ले सकते हो। जिसको पढ़ने के बाद हर कोई प्राइम मेंबरशिप खरीद सकता है अपना मोबाइल या लैपटॉप से।
1. सबसे पहले आपको Amazon app पर जाना पड़ेगा नहीं तो आप उसकी वेबसाइट पर भी जा सकते हो Amazon.in।
2. अभी आपको आपना अमेज़न खाते को login करना पड़ेगा। मोबाइल नंबर और पासवर्ड दे कर। मोबाइल नंबर की जगह पर आप ईमेल आईडी के साथ भी login कर सकते हो।
3. Login करने के बाद आपको उपर 3 डॉट मेनू पर क्लिक करके Try Prime की ऑप्शन पर चले जाना है।
4. अभी आपके आगे अमेज़न प्राइम मेंबरशिप का पूरा स्कीम आ जाएगा। जिसमे आप चाहे तो 30 दिन के लिए Free trial की आवेदन कर सकते हो।
5. नहीं तो अगर आप चाहे उसका कोई भी Prepaid Plan का चयन कर सकते हो। जिसमे आपको इस तरह कुछ प्लान देखने को मिलेगा 129 रुपए की सब्सक्रिप्शन, 329 रुपए की सब्सक्रिप्शन, और 999 रुपए की सब्सक्रिप्शन।
6. जितने महीने के लिए आप Prime Membership को लेना चाहते हो उसके उपर क्लिक करके पेमैंट कर सकते हो।
7. पेमैंट करने केलिए अमेज़न आपको ढेर सारे विकल्प प्रदान करता है जिसमे Debit card, Net banking, और UPI रेहेता है नहीं तो अगर आपके पास कोई Promo code और कुछ अमेज़न का gift card है तो उसका भी इस्तेमाल कर सकते हो।
Amazon Prime लेने का फायदे / Benifits of Amazon Prime।
अगर आप ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करते हो तो जरूर आपको अमेज़न का प्राइम सब्सक्रिप्शन लेना चाहिए। क्योंकि अमेज़न प्राइम पर आपको ढेर सारे फायदा मिलता है।
एक बार अमेजॉन प्राइम मेंबर हो जाने के बाद आपको ढेर सारी सुविधाएं देखने को मिलता है। अगर आप अमेज़न से 499 रुपए से कम का ऑर्डर करते हो तो आपको डिलीवरी चार्जेस देना पड़ता है लेकिन अमेज़न प्राइम बन जाने के बाद आपको डिलीवरी चार्जेस नहीं लगता है।
1. Free Delivery Charges :-
2. Fast Delivery :-
सबसे बड़ी बेनिफ्ट्स है अमेज़न प्राइम मेंबरशिप का अगर आप कुछ सामान ऑर्डर करते हो अमेज़न प्राइम अकाउंट से तो वह प्रोडक्ट 2 या 3 दिन में आपके घर तक डिलीवरी कर दिया जाता है।
3. Recharge Offers :-
अगर आप ज्यादा मोबाइल रिचार्ज या बिल पेमेंट या मनी ट्रांसफर करते हो तो आपको जरूर एक Amazon Prime सब्सक्रिप्शन लेना चाहिए। क्योंकि अमेज़न प्राइम पर हर महीने कुछ ना कुछ धमाकेदार ऑफर चलता रहता है।
4. Prime Day Sales :-
हर 4 या 5 महीने में Amazon prime sale चलता है जिसमें ढेर सारे deals और ऑफर देखने को मिलता है। वह सारे ऑफर सबसे पहले अमेज़न प्राइम यूजर को दिया जाता है बाद में सभी यूजर्स को मिलता है। अगर वह Sale को रात 12 बजे शुरू होता है तो प्राइम यूजर को उससे पहले ही access करने केलिए मिल जाता है।
5. Prime Deals :-
आप लोगो ने कभी ना कभी अमेज़न lightning deals के बारे में तो जाना होगा। जब भी कुछ deals सुरु होता है। 30 मिनट्स पहले ही अमेज़न प्राइम को उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हो जाता है। जितने भी सारे Amazon deals आता है एक non prime member से पहले एक प्राइम मेंबर उसको इस्तेमाल कर सकता है।
6. Amazon Prime Video :-
एक बार अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आपको उसका प्राइम वीडियो देखने का अवसर मिल जाता है। अमेजॉन प्राइम वीडियो पर आपको हजारे फिल्में और कुछ लोकप्रिय Tv show देखने को मिल जाता है। Amazon prime video का सेवाएं बिल्कुल Netflix की सर्विस तरह होती है।
7. Amazon Prime Music :-
अगर आप संगीत का दीवाना है तो प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने पर आपको उसका Prime Music का access मिल जाता है। जिसमे आप किसी भी तरह की संगीत (music) का आनंद ले सकते हो। और अगर कुछ Music ज्यादा अच्छा लगा तो उसको आप डाउनलोड भी कर सकते हो। Amazon Prime Music को हर तरह की भाषाओं (अंग्रेजी, हिंदी, तामिल, बंगला, आदि) में उपलब्ध है।
निष्कर्ष,
आज हम ये पोस्ट की मदद से क्या सीखा। Amazon prime subscription कैसे ले और अमेज़न प्राइम लेने पर कोनसा कोनसा सुविधाएं मिलती है। अगर आप अमेज़न प्राइम मेंबरशिप लेना चाहते हो तो सबसे पहले हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़े उसके बाद जाकर आप बड़ी आसानी से Amazon Prime के सकते हो।
अगर आपको इसके बारे में कुछ भी जानना है तो हमारा कमेंट बॉक्स बिल्कुल खाली है आपके लिए जरूर कमेंट करके हमको बताइए। आपको जल्द से जल्द जानकारी दे दिया जाएगा। इस तरह और भी जानकारी लेने केलिए hindiksath पर जुड़ी रहे।